Aadhar Loan Kaise Milega : अब 5 मिनट में मिलेगा आधार कार्ड से लोन

Aadhar Loan Kaise Milega : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में लोन योजना के बारे में बात करने वाले हैं ! आप सभी को पता होना चाहिए कि आप आधार कार्ड पर एक छोटा लोन ले सकते हैं ! यह लोन सभी को और बहुत जल्दी मिल जाता है ! इस लोन को पास कराने के लिए आपको किसी अन्य डॉक्यूमेंट की भी जरुरत नहीं पड़ती है ! 

भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा जैसी अन्य कई ऐसी बैंक हैं जो आधार कार्ड पर लोन जारी करती है ! इसके लिए बैंक कुछ शर्ते निर्धारित करती हैं , इन शर्तों को पूरा करने वाला हर कोई आधार कार्ड धारक आसानी से लोन ले सकता है ! पात्रता तथा दस्तावेजों के बारे में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से 10 हजार से 1 लाख तक का लोन कैसे मिलेगा ? जाने आधार से लोन लेने का प्रोसेस

आधार कार्ड पर पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10000/- से लेकर 50000/-तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है! इसमें सरकरी तथा प्राइवेट दोनों बैंकों ने लोन देने में अहम् भूमिका निभाई है ! इस लोन को पास करवाने के लिए आवेदकों को सिर्फ केवाईसी की जरुरत पड़ती है ! जिसके लिए आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है ! 

Eligibility for Aadhar Card Loan ( आधार लोन की पात्रता सूची )

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! इन पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाला आधार कार्ड धारक लोन ले सकता है ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ! 
  • जिसकी आधार कार्ड पर उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो ! 
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए ! 
  • आवेदक के पास 6 महीने का स्टेटमेंट होना चाहिए ! 

आधार कार्ड पर लोन कैसे लें ? 

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Loan Kaise Milega के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोग के यह सवाल रहते हैं कि आधार कार्ड लोन कैसे लिया जाता है , इसके लिए नियम एवं शर्तें क्या हैं ! इन सब के बारे में इसी पोस्ट में जानकारी मिलेगी ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

  • सबसे पहले आपको लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! क्लिक करने पर वेबसाइट का होमपेज ओपेन हो जाएगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Aadhar Loan Kaise Milega
Aadhar Loan Kaise Milega

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से लोन लेने का प्रोसेस जाने , मिलते यह सभी बेनिफिट्स आधार कार्ड लोन में 

  • जिसमें आपको लोन अप्लाई के आप्शन दिखेंगे , आपको जितने का लोन चाहिए जैसे – Apply Loan10k, 20K, 50K !  उस पर क्लिक कर देना है ! जैसे आपने Apply Loan 20K पर क्लिक किया ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें आपको आधार नम्बर तथा मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और Verify with OTP या Verify with Biometric पर क्लिक कर देना है ! 

Note : अगर आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर अपडेट है तो Verify with OTP पर क्लिक करना है ! और अगर नहीं अपडेट है तो Verify with Biometric पर क्लिक करना है ! 

  • इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है !
  • वेरीफाई हो जाने के बाद स्वनिधि आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा ! जिसे सावधानी पूर्वक भरना है और दस्तावेज अटैच कर देना है ! 
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है ! 
  • सबमिट हो जाने के बाद स्क्रीन पर मैसेज शो करेगा ! जिसमें लोन अप्रूव्ड के बारे में जानकारी दी गयी होगी ! 

यह भी पढ़ें : बैंक मित्र क्या है और बैंक मित्र कैसे बनें ? जानें सैलरी, योग्यता, आवेदन प्रोसेस

FAQs – Aadhar Loan Kaise Milega 

प्रश्न : आधार लोन जारी करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 

उत्तर : आधार कार्ड जारी करने की ऑफिसियल वेबसाइट aadharhousing.com है ! जिस पर आधार अप्लाई करने का प्रोसेस तथा इससे जुडी जानकारी मिल जाएँगी ! 

प्रश्न : आधार कार्ड पर कौन- कौन से बैंक लोन जारी करती है ? 

उत्तर : आधार लोन जारी करने वाली बैंक SBI , BOB, PNB, BOI , Kotak Mahindra Bank, HDFC आदि सरकारी तथा प्राइवेट बैंक लोन जारी करती हैं ! 

प्रश्न :  एक आधार कार्ड पर कितना लोन लिया जा सकता है ? 

उत्तर ; एक आधार कार्ड [पर कम से कम 10 हजार तथा अधिकतम 50 हजार रुपये तक लोन लिया जा सकता है !

प्रश्न : आधार लोन के लेने के लिए क्या शर्ते हैं ? 

उत्तर : आधार लोन जारी करने से पहले बैंक कुछ शर्तें निर्धारित करती हैं जिन्हें पूरा करना अनिवार्य होता है ! शर्तों के बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Center kaise Khole : फ्री में आईडी बनवाएं और कमायें लाखों रुपये

निष्कर्ष  

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Loan Kaise Milega के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !