e Shram Card Balance Kaise Check Kare : ई श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! इसका लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग लेते हैं ! असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को नियमित तौर पर काम न मिलने से केंद्र सरकार उनके खाते में भरण पोषण भत्ता भेजती हैं !
भरण – पोषण भत्ता में प्रति महीने कामगारों के सीधे खाते में 500 – 500 रूपये भेजती है ! इससे काम न मिलने पर वह अपनी जरुरत की आवश्यकताएं पूरी कर सकते हैं ! इसके अंतर्गत आने वाले कामगार जैसे – राजमिस्त्री , कारपेंटर , चर्मकार , ईट भट्टों पर काम करने वाले , बालू का काम करने वाले आदि !
यह भी पढ़ें : e Shram Card Update Kaise Kare : श्रम कार्ड अपडेट होने पर आएगा पैसा
बहुत से लोगों को ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है ! तो आज हम आप लोगों को कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं ! जिसकी मदद से आप सभी किस्तों के बारे में जानकारी ले सकते हैं ! किस्तों के न आने पर आप अपने श्रम को अपडेट कर सकते है !जिसके बाद श्रम कार्ड का पैसा आने लगेगा !
e-Shram Card Highlights
Article Name | e Shram Card Balance Check |
Department | Labour & Employment |
Year | 2023 |
Beneficiary | e Shram Card Holders |
Balance Check Link | click here |
Official Website | click here |
यह भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें जानें नया तरीका e Shram Update
e Shram Card Balance Kaise Check Kare || श्रम कार्ड बैलेंस
दोस्तों बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहते हैं कि ई श्रम कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें ! चेक करने का प्रोसेस क्या है ! इन सभी सवालों के जवाब आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसके बाद वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन ही जायेगा !
- इसमें आपको श्रम कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और Search बटन पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने के बाद डिटेल्स ओपन हो जाएगी !
- जिसमें पर्सनल डिटेल्स , किस्तों के बारे में जानकारी दी होगी ! यानि 500 – 500 रुपये की जितनी किस्ते आपके खाते में आयी हैं उन सभी के बारे में जानकारी दी गयी होगी !
- इस प्रकार से आप e Shram Card Balance Kaise Check Kare के बारे में प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : E Shram Card Online 2022: दूसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000 जानें पूरी जानकारी
ई श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें ?
कुछ श्रम कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्हें अभी तक ई श्रम कार्ड योजना की एक भी क़िस्त का पैसा नहीं मिल पाया है ! इस दशा में उन्हें अपने श्रम कार्ड को अपडेट कराने की जरुरत है ! श्रम कार्ड के अपडेट होने के बाद सभी किस्तों का लाभ बराबर मिलने लगेगा ! ई श्रम कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा ! वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
- इसमें आपको Register on Shram Card का सेक्शन दिखेगा ! जिसमें update का आप्शन दिया होगा ! उस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से इंटरफेस शो करेगा !
- इस पेज में आपको UAN Number , DOB इंटर करके कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! जिसके बाद Generate OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब नयी स्क्रीन पर अपडेट के सेक्शन खुल जायेंगे ! जिसमे आपको एक एक सेक्शन ओपन करके अपडेट कर लेना है !
- इस प्रकार से आपका ई श्रम कार्ड अपडेट प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
E Shram Card से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं ! इस विडियो में श्रम कार्ड से जुडी सभी चीजों के बारे में बताया गया है !
यह भी पढ़ें : e shram card benifits,जानें रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा फायदा
Post Conclusion
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में ई श्रम कार्ड बैलेंस चेक , ई श्रम कार्ड अपडेट आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!