Pan Card Status Kaise Check Kare : आधार नम्बर से ट्रैक करें पैन स्टेटस

Pan Card Status Kaise Check Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोग नया पैन कार्ड बनवाते हैं या फिर पैन कार्ड करेक्शन करवाते हैं ! जिसके बाद उनके पैन कार्ड आने में देरी हो जाती है ! इसके लिए वह अपना पैन कार्ड ट्रैक कर सकते हैं ! 

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है ! 18 वर्षीय सभी भारतीय नागरिकों के पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है ! वर्तमान समय में सभी बैंक खाते पैन कार्ड से खोले जाते हैं ! टैक्स जमा करने में, आईटीआर फाइल करने में परीक्षा प्रवेश के रूप में आदि सभी में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है !

यह भी पढ़ें : Mobile se Pan Card Kaise Banaye : अब नये प्रोसेस के साथ बनाये पैन कार्ड

इसके माध्यम से प्रत्येक आदमी की वार्षिक आय आकलन किया जा सकता हैं ! टैक्स चोरी जैसे कामों को रोकने के लिए सरकार Pan Aadhar Link अभियान चला रही है ! इसमें सभी को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हैं ! बिना लिंक किये आपका पैन कार्ड निष्क्रिय माना जाएगा ! 

तो अब हम आप लोगों से आधार नम्बर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में बात करने वाले हैं ! आप अपने मोबाइल से आसानी से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं ! पैन कार्ड स्टेटस चेक करते समय यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आपका पैन कार्ड जिस पोर्टल के माध्यम से बना है ! उसी पोर्टल के थ्रो चेक करना होता है ! 

Pan Card Status Kaise Check Kare 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आयकर विभाग ने निम्न पोर्टल लांच किये हैं ! 1). NSDL Portal 2). UTIITSl Portal 3). e-filling Portal  आप इन तीनों में से किसी एक से पैन कार्ड अप्लाई  तथा करेक्शन करवा सकते हैं ! पैन कार्ड अप्लाई/ करेक्शन के बाद  आसानी से स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं ! और पता लगा सकते हैं कि आपका पैन कार्ड आप तक कितने दिनों में पंहुच जाएगा !

Pan Card Status Highlights

Article Name Pan Card Status Tracking
Department Income Tax
Portal NSDL, UTIITSL, e-filling
Year 2023
Beneficiary Pan Card Holders
Official Website click here

लेकिन आपको उसी पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस चेक करना है जिस पोर्टल से पैन कार्ड अप्लाई किया गया है ! तो अब हम आप लोगों इन तीनों पोर्टल के माध्यम से चेक करने के बारे में एक एक करके बताने वाले हैं ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card Correction : अब फटाफट घर बैठे खुद से करें पैन कार्ड में कैसा भी करेक्शन

NSDL Portal से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का प्रोसेस 

अब आप लोग nsdl portal के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में जानेंगे ! लेकिन आप इस पोर्टल से तभी चेक कर पायेंगे , जब आपका पैन कार्ड इसी पोर्टल के माध्यम से बना होगा ! Pan Card Status चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं! 

  • सबसे पहले आपको nsdl portal की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
  • होमपेज  में आपको Know status of Pan Application का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Pan Card Status Kaise Check Kare
Pan Card Status Kaise Check Kare
  • जिसमें आपको PAN / TAN को सेलेक्ट कर लेना है ! और Acknowledgement Number पर टिक करके 15 अंकों का न्यूमेरिक कोड इंटर करना है ! जिसके बाद कैप्चा कोड इंटर करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही नयी स्क्रीन ओपन हो जायेगी , जिसमें आपके पैन कार्ड स्टेटस के बारे में दिया गया होगा ! 
  • इस प्रकार से आप Pan Card Status Kaise Check Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Pan Card Correction : ऐसे सुधारें गलती , तभी कर पाएंगे पैन इस्तेमाल

UTIITSL Portal से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का प्रोसेस 

अब हम लोग uti portal के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के बारे में जानेंगे ! लेकिन आप इस पोर्टल से स्टेटस तभी चेक कर पायेंगे , जब आपका पैन कार्ड इसी पोर्टल के माध्यम से बना होगा ! Pan Card Status चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं! 

  • सबसे पहले आपको uti portal की आधिकारिक वेबसाइट www.pan.utiitsl.com पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है ! 
Pan Card Status Kaise Check Kare
Pan Card Status Kaise Check Kare
  • होमपेज में आपको Online Services दिखेंगी , जिसमें आपको Track Pan Card का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
  • क्लिक करने पर नया पेज कुछ इस तरह से ओपेन हो जाएगा ! 
Pan Card Status Kaise Check Kare
Status Kaise Track Kare
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर इंटर करना है और 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड इंटर करना है !
  • जिसके बाद जन्मतिथि इंटर करके कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! 
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म का डिटेल्स दिखाई देगा, जिसमें स्टेटस के बारे में जानकारी दी गयी होगी ! 
  • इस प्रकार से आप Pan Card Status Kaise Check Kare  का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : e Shram Card Balance Kaise Check Kare : यंहा से चेक करें रुका हुआ बैलेंस

निष्कर्ष – Pan Card Status Kaise Check Kare 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Status Track करने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !