Seekho aur Kamao Yojana युवाओ की योजना ! जानें आवेदन, पात्रता एवं लाभ

Seekho Aur Kamao Yojana Kya Hai : मध्यप्रदेश राज्य सरकार राज्य के युवाओं के लिए सीखो और कमाओ योजना लागू कर रही है ! इस योजना में 12 वीं , आईटीआई व् स्नातक किये हुए छात्रों को रोजगार दिया जायेगा ! इससे पहले उन्हें सीखने का मौक़ा दिया जायेगा ! सीखने के साथ साथ उन्हें बदले में पैसे भी दिए जायेंगे ! 

इसलिए सरकार ने युवाओं के लिए सीखो और कमाओ योजना जारी किया है ! जिसमें 12 वीं पास युवाओं को 8000/- रुपये , आईटीआई किये हुए युवाओं को 8500/- रुपये , स्नातक किये युवाओं को 9000/- रुपये एवं परास्नातक किये हुए युवाओं को 10000/- रुपये राज्य सरकार देगी ! दी जाने वाली राशि उन्हें सीखने के दौरान दी जाएगी ! 

यह भी पढ़ें : SBI Zero Balance Account Kaise Khole : मोबाइल से खोलें एसबीआई सेविंग अकाउंट

इसमें युवाओं को लिए प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन 7 जून 2023 से शुरुआत होगा ! और युवाओं के लिए आवेदन 15 जुलाई से स्टार्ट होगा ! 1 अगस्त 2023 से युवाओं का प्रशिक्षण स्टार्ट हो जायेगा ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Seekho Aur Kamao Yojana Apply करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

Seekho Aur Kamao Yojana Kya Hai

दोस्तों आज हम आप लोगों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चल रही सीखो और कमाओ योजना के बारे में बताने वाले हैं ! यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं के लिए है ! सभी 18 – 29 वर्ष के बीच के युवा आवेदन कर सकते है  ! आवेदन के बाद निर्धारित युवाओं को सीखने का मौका दिया जायेगा ! जिसके बदले उन्हें राशि का भरण पोषण भत्ता दिया जायेगा ! इस योजना  का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है !

Seekho Aur Kamao Yojana Highlights

योजना का नाम सीखो और कमाओ योजना
राज्य मध्यप्रदेश राज्य सरकार
वर्ष 2023
लाभार्थी 18-29 वर्षीय शिक्षित युवा वर्ग
उद्देश्य रोजगार उपलब्ध कराना
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें :  Mobile se Pan Card Kaise Banaye : अब नये प्रोसेस के साथ बनाये पैन कार्ड

सीखो और कमाओ योजना के लिए पात्रता 

इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ आवश्यक पात्रता निर्धारित की हैं ! पात्रता सूची के नादर आने वाले लोग ही इसमें आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए !
  • जिसकी उम्र 18 से 29 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ! 
  • आवेदक कम से कम 12 वीं या आईटीआई पास होना चाहिए ! 
  • इसमें पुरुष तथा महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं ! 

सीखो और कमाओ योजना के लिए दस्तावेज 

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सीखो और कमाओ योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गये है ! जिसके आधार पर पंजीयन किया जा सकता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • समग्र आईडी 
  • बैंक डिटेल्स 
  • 12 वीं / आईटीआई / स्नातक / परास्नातक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Loan Apply 2023 : सभी आधार कार्डों पर ₹ 50000 का लोन उपलब्ध, यंहा से करें आवेदन

Seekho aur Kamao Yojana Imp. Dates

प्रतिष्ठानों के पंजीयन 7 जून 2023
युवाओं के पंजीयन 15 जून 2023
प्लेसमेंट शुरुआत 15 जुलाई 2023
युवाओं को काम मिलने की शुरुआत 1 अगस्त 2023
सीखने के बदले मिलने वाली राशि 1 सितम्बर 2023

सीखो और कमाओ योजना से लाभ 

यह योजना मध्यप्रदेश युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी है ! इसमें बहुत से बेनेफिट्स शामिल किये गए है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा !
  • इसमें नए छात्रों को सीखने के साथ साथ कमाने का भी अवसर मिलेगा !
  • नयी तकनिकी एवं प्रक्रिया के साथ उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा ! 
  • इसमें समग्र आईडी वाले परिवार को इसका लाभ दिया जाएगा ! 

Sikho aur Kamao Yojana Salary Highlights

12 वीं पास युवाओं को 8000 /- ( प्रतिमाह )
आईटीआई पास युवाओं को 8500/- ( प्रतिमाह )
डिप्लोमा पास युवाओं को 9000/- ( प्रतिमाह )
स्नातक / ग्रेजुएट 9000/- ( प्रतिमाह )
परास्नातक / पोस्ट ग्रेजुएट 10000/- ( प्रतिमाह )

यह भी पढ़ें : Marksheet Par Loan Kaise Milega : बिजनेस स्टार्ट के लिए ले सकते हैं मार्कशीट लोन

सीखो और कमाओ योजना आवेदन || How to Apply Seekho aur Kamao Yojana 

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Seekho Aur Kamao Yojana apply करने के बारे में बताने वाले हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा ! जिसके बाद होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Seekho Aur Kamao Yojana Kya Hai
Seekho Aur Kamao Yojana Kya Hai
  • जिसमें ऊपर आपको अभ्यार्थी पंजीयन का बटन दिखेगा ! जिस पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर पात्रता , नियम एवं शर्तों के बारे दिया गया होगा ! जिसमें आपको टिक करके आगे बढ़ें पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपको समग्र आईडी तथा कैप्चा कोड इंटर करना है और सत्यापित करें पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म  ओपन हो जायेगा ! और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना है ! और साथ में मांगे गए सभी दस्तावेजों  की छायाप्रति अटैच कर देनी है ! 
  • इस प्रकार से आप Seekho Aur Kamao Yojana Apply प्रोसेस को कम्पलीट कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी , 10 जून से खाते में आयेंगे ₹ 1000

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Seekho Aur Kamao Yojana Kya Hai के बारे में बताया गया है ! उम्म्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !