UP EWS Certificate Kaise Banaye 2023 : उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के प्रोसेस को बहुत सरल कर दिया गया है ! सामान्य वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्र/ छात्राएं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ! यह सर्टिफिकेट होने से आसानी से किसी प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने में लगा सकते हैं !
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने , स्कूल / विद्यालय में दाखिला लेने जैसे अन्य कई जगहों पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का प्रयोग कर सकते हैं ! इससे 10 प्रतिशत तक की छुट मिलती है ! यानि किसी परीक्षा/एडमिशन में निकाली गयी फाइनल कटऑफ का 10% प्रतिशत छुट का आरक्षण मिलता है ! यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जनरल वर्ग के लिए है !
जैसा कि आप सभी जानते है ! कि किसी नौकरी का रिजल्ट या स्कूल दाखिले के समय एक मेरिट लिस्ट निर्धारित की जाती है ! मेरिट लिस्ट में कुछ केटेगरी होती हैं ! जैसे – सामान्य वर्ग (General), अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) , अनुसूचित जाति ( SC ) , अनुसूचित जन जाति ( ST ) , दिव्यांग ( PH ) आदि ! ठीक इसी प्रकार अनुच्छेद 103 के अनुसार एक नयी केटेगरी आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग ( EWS ) जोड़ी गयी है !
यह भी पढ़ें : Income Certificate आय प्रमाण पत्र कैसे बनायें ? जानें पूरा प्रोसेस
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र क्या है | What is EWS Certificate 2023
आर्थिक रूप से पिछड़े सामन्य वर्ग के लिए यह प्रमाण पत्र बनाया जाता है ! बहुत से ऐसे सामान्य वर्ग के गरीब लोगों है जोकि OBC, SC, ST के समतुल्य हैं ! उन्हें भी पढाई लिखाई से लेकर नौकरी के लिए आरक्षण की जरुरत होती है ! पैसों के अभाव में अपने लक्ष्य को हासिल करने में पीछे रह जाते थे !
सुप्रीम कार्ट के आदेश पर अनुच्छेद 103 के तहत 2019 में यह EWS नाम से जोड़ा गया ! इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गयी हैं ! योग्यता के अंतर्गत आने वाले सामान्य वर्ग के लोग ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ! यह दो प्रकार का होता है एक राज्य स्तर का तथा दूसरा केंद्र स्तर का होता है ! EWS Certificate Kaise Banaye
ईडब्ल्युएस सर्टिफिकेट की वैल्यू सिर्फ एक वर्ष के लिए ही मान्य रहती है ! यह वित्तीय वर्ष पर 31 मार्च को निरस्त कर दिया जाता है ! इसलिए 1 अप्रैल के बाद इसे फिर से बनवाया जाता है ! इसे रिनिवल नहीं कराया जा सकता है ! इसे हर बार नए तरीके से बनवाया जाता है !
EWS Certificate Overview
Article Name | EWS Certificate |
Department | Economical Weaker Section |
Year | 2023 |
Beneficiary | All Indian Citizens ( General Cast ) |
Reservation | 10% |
Apply Type | Offline |
Form Link | click here |
EWS Certificate बनवाने के लिए योग्यता
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सिर्फ वही कैंडिडेट्स बनवा सकते हैं जोकि निर्धारित की गयी पात्रता सूची के दायरे में आते हैं ! ऐसे सभी लोग EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है !
- इसमें आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है !
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होंनी चाहिए !
- आवेदक का शहर में 800 स्क्वायर फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- ग्रामीण तथा पहाडी इलाकों में 1000 स्क्वायर फीट से अधिक नहीं होना चाहिए !
- EWS प्रमाण पत्र का लाभ ओबीसी , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति का लाभ नहीं मिलता है !
यह भी पढ़ें : How to Apply for Birth Certificate Online ,जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन
EWS Certificate बनवाने के लिए दस्तावेज
E W S Certificate बनवाने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिनके आधार पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है, दस्तावेजों क सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्व घोषणा पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ई मेल आईडी
EWS Certificate Kaise Banaye || How to apply EWS Certificate Online
यह प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सामान्य वर्ग के लोगों के लिए बनाया जाता है ! जिससे सरकारी नौकरी आदि में 10 प्रतिशत की छुट मिलती है ! यह प्रमाण पत्र तहसील से राजस्व विभाग अधिकारी के तहत बनवाया जाता है ! इसे ऑफलाइन तरीके से बनवाया जाता है !
ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा ! और फॉर्म को प्रिंट करवा लेना है ! जिसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी को ध्यान से भरना है ! जिसके बाद ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज अटैच कर देना है तथा फोटो चस्पा देना है ! और फॉर्म को तहसील जाकर राजस्व विभाग कार्यालय में लेखपाल के पास जमा कर देना है ! अब सम्बंधित अधिकारी दस्तावेजों सहित निरीक्षण करेंगे ! पात्र पाए जाने पर आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जायेगा !
EWS Certificate Form Link – click here
इस सर्टिफिकेट पर पहले लेखपाल की मुहर , कानूनगो , एसडीएम तथा फिर से लेखपाल की मुहर लगती है ! जिसके बाद यह सर्टिफिकेट जनरेट कर दिया जाता है !
यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye, 5 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र तैयार
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से EWS Certificate Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !