EWS Certificate Kaise Banaye 2023 : जानें EWS योग्यता, लाभ, आवेदन

UP EWS Certificate Kaise Banaye 2023 : उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के प्रोसेस को बहुत सरल कर दिया गया है ! सामान्य वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्र/ छात्राएं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ! यह सर्टिफिकेट होने से आसानी से किसी प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने में लगा सकते हैं ! 

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने , स्कूल / विद्यालय में दाखिला लेने जैसे अन्य कई जगहों पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का प्रयोग कर सकते हैं ! इससे 10 प्रतिशत तक की छुट मिलती है ! यानि किसी परीक्षा/एडमिशन में निकाली गयी फाइनल कटऑफ का 10% प्रतिशत छुट का आरक्षण मिलता है ! यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जनरल वर्ग के लिए है ! 

जैसा कि आप सभी जानते है ! कि किसी नौकरी का रिजल्ट या स्कूल दाखिले के समय एक मेरिट लिस्ट निर्धारित की जाती है ! मेरिट लिस्ट में कुछ केटेगरी होती हैं ! जैसे – सामान्य वर्ग (General), अन्य पिछड़ा वर्ग ( OBC ) , अनुसूचित जाति ( SC ) , अनुसूचित जन जाति ( ST ) , दिव्यांग ( PH ) आदि ! ठीक इसी प्रकार अनुच्छेद 103 के अनुसार एक नयी केटेगरी आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग ( EWS ) जोड़ी गयी है !  

यह भी पढ़ें : Income Certificate आय प्रमाण पत्र कैसे बनायें ? जानें पूरा प्रोसेस

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र क्या है | What is EWS Certificate 2023

आर्थिक रूप से पिछड़े सामन्य वर्ग के लिए यह प्रमाण पत्र बनाया जाता है ! बहुत से ऐसे सामान्य वर्ग के गरीब लोगों है जोकि OBC, SC, ST के समतुल्य हैं ! उन्हें भी पढाई लिखाई से लेकर नौकरी के लिए आरक्षण की जरुरत होती है ! पैसों के अभाव में अपने लक्ष्य को हासिल करने में पीछे रह जाते थे ! 

 सुप्रीम कार्ट के आदेश पर अनुच्छेद 103 के तहत 2019 में यह EWS नाम से जोड़ा गया ! इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गयी हैं ! योग्यता के अंतर्गत आने वाले सामान्य वर्ग के लोग ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ! यह दो प्रकार का होता है एक राज्य स्तर का तथा दूसरा केंद्र स्तर का होता है ! EWS Certificate Kaise Banaye 

ईडब्ल्युएस सर्टिफिकेट की वैल्यू सिर्फ एक वर्ष के लिए ही मान्य रहती है ! यह वित्तीय वर्ष पर 31 मार्च को निरस्त कर दिया जाता है ! इसलिए 1 अप्रैल के बाद इसे फिर से बनवाया जाता है ! इसे रिनिवल नहीं कराया जा सकता है ! इसे हर बार नए तरीके से बनवाया जाता है ! 

EWS Certificate Overview

Article Name EWS Certificate
Department Economical Weaker Section
Year 2023
Beneficiary All Indian Citizens ( General Cast )
Reservation 10%
Apply Type Offline
Form Link click here

EWS Certificate बनवाने के लिए योग्यता 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सिर्फ वही कैंडिडेट्स बनवा सकते हैं जोकि निर्धारित की गयी पात्रता सूची के दायरे में आते हैं ! ऐसे सभी लोग EWS सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • इसमें आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है ! 
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होंनी चाहिए !
  • आवेदक का शहर में 800 स्क्वायर फीट  से अधिक नहीं होनी चाहिए  !
  • ग्रामीण तथा पहाडी इलाकों में 1000 स्क्वायर फीट  से अधिक नहीं होना चाहिए ! 
  • EWS प्रमाण पत्र का लाभ ओबीसी , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति का लाभ नहीं मिलता है ! 

यह भी पढ़ें : How to Apply for Birth Certificate Online ,जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन

EWS Certificate बनवाने के लिए दस्तावेज 

E W S Certificate बनवाने के लिए  आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिनके आधार पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है, दस्तावेजों क सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • स्व घोषणा पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • ई मेल आईडी 

EWS Certificate Kaise Banaye || How to apply EWS Certificate Online 

यह प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सामान्य वर्ग के लोगों के लिए बनाया जाता है ! जिससे सरकारी नौकरी आदि में 10 प्रतिशत की छुट मिलती है ! यह प्रमाण पत्र तहसील से राजस्व विभाग अधिकारी के तहत बनवाया जाता है ! इसे ऑफलाइन तरीके से बनवाया जाता है ! 

ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा ! और फॉर्म को प्रिंट करवा लेना है ! जिसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी को ध्यान से भरना है ! जिसके बाद ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज अटैच कर देना है  तथा फोटो चस्पा देना है ! और फॉर्म को तहसील जाकर राजस्व विभाग कार्यालय में लेखपाल के पास जमा कर देना है ! अब सम्बंधित अधिकारी दस्तावेजों सहित निरीक्षण करेंगे ! पात्र पाए जाने पर आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जायेगा !

EWS Certificate Form Link –  click here 

EWS Certificate Kaise Banaye
EWS Certificate Kaise Banaye

इस सर्टिफिकेट पर पहले लेखपाल की मुहर , कानूनगो , एसडीएम तथा फिर से लेखपाल की मुहर लगती है ! जिसके बाद यह सर्टिफिकेट जनरेट कर दिया जाता है !  

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye, 5 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र तैयार

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से EWS Certificate Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !