PM Kisan Yojana 15 वीं क़िस्त, पिछली क़िस्त के लिए यह चार स्टेप जरुरी

PM Kisan Yojana Status 15 Installment : प्रधनामंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकाँक्षी योजनाओं में से एक है! देश के किसानों के लिए किसान योजना सबसे हितकारी सिद्ध हुई है ! प्रधानमन्त्री किसान योजना से देश के सभी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है ! 

इस योजना में किसानों को प्रति वर्ष 6000/- रुपये दिया जाता है ! जोकि प्रति चार महीने पर 2000/- रुपये की क़िस्त के रूप में किसानों के स्वयं के खाते में भेजे जाते हैं ! इसमें मिलने वाली क़िस्त से किसान कृषि आवश्यकताओं को आसानी से तथा समय पर पूरा कर सकते हैं ! जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी की जा सकती है ! PM Kisan 15th Installment release Date 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! 15 वीं क़िस्त जारी, ऐसे देखें स्टेटस खाते में आये ₹2000

पीएम किसान योजना में अब तक किसानों के खाते 14 किस्तें भेजी जा चुकी है! 15वीं क़िस्त अक्टूबर के लास्ट महीने में आने का अनुमान बताया जा रहा है! प्रधानमन्त्री किसान योजना में सीमान्त एवं लघु किसान आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन के बाद डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किया जाएगा , पहले आपको यह ब्लाक/तहसील लेवल से पा किया जाता है ! जिसके बाद यह राज्य लेवल कृषि विभाग से पास किया जाता है ! 

बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्होंने PM Kisan Yojana में आवेदन किया है ! आवेदन के बाद राज्य स्तर से वेरिफिकेशन रुक जाता है तथा कुछ आवेदन स्टेटस मे FTO Processed NO शो कर रहा है ! जिसकी वजह से क़िस्त रुक गयी हैं ! तो आज हम आप लोगो को वेरिफिकेशन तथा रुकी हुई किस्तें को संचालित करने के बार में बताने वाला हूँ ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

पीएम किसान अपडेट 2023

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से पीएम किसान योजना से जुडी बाते बताने वाले हैं ! किसान योजना में 14 वीं क़िस्त का लाभ 8.5  करोड़ से ज्यादा किसानों को दिया गया है ! बहुत से लोगों की क़िस्त अभी भी प्रोसेस में दिखा रही है ,उनके खाते में अभी तक क़िस्त नहीं पंहुची है! इसका कारण PM Kisan FTO Processes NO दिखा रहा है ! तथा किस्त न आने का कारण केवाईसी , लैंड सेडिंग, बैंक अकाउंट आधार सीडिंग न होने से है ! हम आप लोगों को ऐसे चार स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं , जिनमें सभी गलतियाँ कवर हो जायेंगी ! जिसके बाद पीएम किसन योजना का पैसा समय समय पर खाते में आने लगेगा !  

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana 15 installment date  release 

PM Kisan Yojana FTO Processed :- NO / Yes क्या है ? 

प्रधानमन्त्री किसान योजना की कुछ किस्तें अभी तक प्रोसेस में हैं ! कारण यह है कि आवेदन स्टेटस में installment Details में FTO Processed की जगह पर NO दिखने से है ! इस कारण से पीएम किसान योजना क़िस्त रुकी हुई है ! इसकी जगह पर YES होते ही आपकी क़िस्त खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर हो जायेगी ! 

PM Kisan FTO Processed

FTO का पूरा नाम Fund Transfer Online होता है ! yes करने के लिए  PM kisan Annexure III  फॉर्म भरना होगा ! फॉर्म भरकर सम्बंधित दस्तावेज अटैच करके नजदीक के कृषि समाज कल्याण विभाग / पीएम किसान कृषि कार्यालय में कमा कर देना होगा ! जिसके बाद वेरीफाई किया जाएगा ! और fto processed yes कर दिया जाएगा ! PM Kisan Yojana Status Check 

 क्लिक करने पर  PM kisan Annexure III फॉर्म का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा , जिसे ध्यानपूर्वक भरना होगा ! 

PM-Kisan Annexure III

                               

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! सरकार ने जारी की फाइनल डेट, इस दिन जारी होगी 15 वीं क़िस्त

PM Kisan Yojana FTO

PM Kisan FTO Processed click here
PM Kisan Annexure III click here
PM Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606

PM Kisan Yojana E KYC || ई-केवाईसी कैसे करें 

पीएम किसान योजना में आधार कार्ड केवाईसी करना बहुत अनिवार्य है ! केवाईसी किये बिना क़िस्त नहीं आएँगी ! बहुत से ऐसे लोग थे जिन्होंने फर्जी आवेदन कर रखा था ! और अपात्र होने के बावजूद भी किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं! इसलिए केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है ! 

किसान योजना में केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ! जिससे आप होमपेज में जाकर Farmer Corners में e KYC सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! और मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी इंटर करनी है ! ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट हो जायेगी ! PM Kisan Yojana Status kaise check kare 

इसके अलावा आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक न होने से आपको CSC या जन सेवा केंद्र जाना होगा ! जंहा से आप केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट कर लेनी ! csc जाने से आपका पैसा तथा समय दोनों खर्चा होगा ! इसलिए आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करा लेना चाहिये ! 

PM Kisan Land Seeding || भू सत्यापन कैसे करें 

 प्रधानमन्त्री किसान योजना की सभी किस्तों का लाभ पाने के लिए किसान पीएम किसान स्टेट में लैंड सीडिंग/ भी सत्यापन होना अनिवार्य है ! स्टेटस में लैंड सीडिंग की जगह yes हों पर ही आपको pm kisan yojana का लाभ मिल पायेगा ! PM Kisan Yojana Status Check Online 

लैंड सीडिंग के लिए आपको अपने खेत के खसरा खतौनी तथा आवेदन सम्बंधित दस्तावेज अटैच करके अपनी तहसील या ब्लाक में कृषि सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है ! कृषि विभाग से सम्बंधित अधिकारी भू रिकार्ड का मिलान करेंगे ! पात्र पाए जाने पर लैंड सीडिंग कर देंगे ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan FTO Processed – No की जगह Yes करते ही मिलेंगी रुकी हुई सभी किस्तें

PM Kisan Aadhar Card Link Bank Account || डीबीटी कैसे करें 

किसान योजना का पैसा आधार लिंक बैंक अकाउंट में भेजा जाता है ! इसलिए अगर आपके आवेदन स्टेटस में Aadhar link bank account में no दिख रहा है तो आपकी किस्तें नहीं आयेंगी ! इसके लिए आपको बैंक अकाउंट में आधार लिंक कराना होगा ! लिंक कराने के लिए जिस बैंक में अकाउंट हैं , उसी बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी तथा आधार कार्ड की फोटोकॉपी और Aadhar link bank account form जमा करना होगा ! जिसके बाद आप पीएम किसान योजना आवेदन स्टेटस में आधार लिंक बैंक खाता की जगह Yes शो करने लगेगा ! और आपकी रुकी हुई किस्ते तथा आगामी किस्ते आ जायेंगी ! 

PM Kisan Yojana 14th Instalment Date

योजना का नाम पीएम किसान योजना
विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
जारीकर्ता भारत सरकार
वर्ष 2023
लाभार्थी छोटे एवं सीमान्त किसान
लाभ 6000/- वार्षिक
15 वीं क़िस्त डेट अक्टूबर 2023
हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : Pm Kisan Yojana अब किसानो को पैसे के लिए करना होगा ekyc जाने पूरा प्रोसेस 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Status के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !