Birth Certificate : 2023
Birth Certificate Kaise Banaye : उत्तरप्रदेश जन्म प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! वर्तमान समय में अधिकाशतः दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर तैयार किये जाते हैं ! इसलिए सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाना बहुत आवश्यक कर दिया है ! यूपी सरकार जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है !
आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Birth Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस बताने वाले हैं ! इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो कर किसी भी उम्र के लोगों का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं ! यूपी जन्म प्रमाण पत्र के बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी !
यह भी पढ़ें : Birth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन खुद से बनाएं इतना आसान प्रोसेस
लोगों के जन्म प्रमाण पत्र उनकी उम्र के आधार पर सबन्धित विभाग की अनुमति से बनाये जाते हैं ! जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से दर्शाया गया है ! सामान्यतः 21 दिन से कम उम्र के बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र उनके जन्म के समय अस्पताल से ही बना दिए जाते हैं ! जिसके बनने में कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होता है ! तथा 21 दिन पूरे हो जाने पर आपको यह प्रकिया ऑफलाइन तरीके से पूरी करनी होगी ! उम्र के बीच अंतराल के प्रोसेस को इस इमेज में बताया गया है
जन्म प्रमाण पत्र 21 दिन के अन्दर बन जाना चाहिए अगर कारण बस नहीं बन पाता है तो जन्म प्रमाण पत्र बनने का प्रोसेस ऑफलाइन हो जाता है ! जिसको एक एक करके दर्शाया गया है !
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवश्यक दस्तावेज : – जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के सम्बन्ध में कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है जो कुछ इस प्रकार से हैं –
- माता पिता का आधार कार्ड
- पते के लिए प्रमाण पत्र ( जैसे – बिजली बिल/पानी बिल/ गैस बिल/टेलीफोन बिल/पासपोर्ट आदि )
- जन्म के समय अस्पताल से मिला प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल आईडी
- सपथ पत्र
यह भी पढ़ें : जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
जन्म के 21-30 दिन के बीच में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
यदि आप किसी कारण बस 21 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहें हैं! तो माता-पिता / संरक्षक को जन्म-मृत्यु सम्बंधित कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा ! और जन्म प्रमाण पत्र के देरी से बनने के लिए शुल्क भुगतान भी करना होगा ! तथा सूचना हेतु फॉर्म न. 1 को भरना होगा !
फॉर्म न. 1 के लिए – click here
इन सभी फॉर्म को भरकर ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर अपने ब्लाक या नगर निगम में जाकर जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टार ( Secretary ) के पास जमा कर देना होगा ! तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भुगतान कर देना होगा ! जिसके बाद रजिस्टार 15 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देंगे !
जन्म के 1 वर्ष के अन्दर होने पर जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
अगर आपने जन्म के 30 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनावा पाए है ! तो जन्म के 1 साल के अन्दर बनवाने के लिए सूचना हेतु फॉर्म न. 1 भरना होगा ! तथा NON-AVAILABILITY CERTIFICATE (गैर-उपलब्धता प्रमाणपत्र) के लिए फॉर्म न. 10 भरना होगा , फॉर्म के लिंक नीचे दिए गए हैं!
फॉर्म न. 1 के लिए – click here
फॉर्म न. 10 के लिए – click here
तहसील या कचहरी से सपथ प्रमाण पत्र बनवा लेना है! जिस पर सक्षम प्राधिकारी से अनुमति लेनी होगी ! तथा देरी से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शुल्क भुगतान भी करना होगा !
इन सभी फार्मों को भरकर ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेज अटैच कर अपने ब्लाक या नगर निगम में जाकर जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टार ( Secretary ) के पास जमा कर देना होगा ! और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भुगतान कर देना होगा ! जिसके बाद रजिस्टार 15 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देंगे !
यह भी जरुरी है : How to Apply for Birth Certificate Online ,जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन
जन्म के 1 वर्ष पूरे होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?
यदि माता पिता बच्चे के जन्म के 1 वर्ष के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते हैं ! उम्र के 1 वर्ष पूरे हो जाने पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए देरी शुल्क भुगतान करना पड़ेगा ! तथा सूचना हेतु फॉर्म न. 1 और NON-AVAILABILITY CERTIFICATE (गैर-उपलब्धता प्रमाणपत्र) के लिए फॉर्म न. 10 भरना होगा ! और तहसील या कचहरी द्वारा सपथ प्रमाण पत्र बनवाना है ,जिस पर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ( न्यायालय से ) का आदेश लेना होगा !
फॉर्म न. 1 के लिए – click here
फॉर्म न. 10 के लिए – click here
इन सभी फार्मों को भरकर ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर अपने ब्लाक या नगर निगम में जाकर जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टार ( Secretary ) के पास जमा कर देना होगा ! और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भुगतान कर देना होगा ! जिसके बाद रजिस्टार 15 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देंगे !
यह भी पढ़ें : Janam Praman Patra Kaise Bnaye जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन – 2022
Birth Certificate Kaise Banaye
जन्म प्रमाण पत्र सभी राज्य सरकारे अपने अपने स्तर से तैयार करवाती हैं ! शुल्क भुगतान भी राज्य सरकारें ही निर्धारित करती हैं ! तो आज हम आप लोगों को Birth Certificate Kaise Banaye के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसके लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें !
- सबसे पहले आपको CRS पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है, या फिर दिए गए लिंक crsorgi.gov.in पर क्लिक करना है ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- इस पेज में आपको user login पर जाना है और General Public Signup पर क्लिक कर देना है !
- इस पर क्लिक करने पर कुछ ऐसा इंटरफेस ओपन हो जायेगा !
- रजिस्टर हो जाने पर एक user id तथा पासवर्ड मिल जायेगा ! अब आपको फिर से होमपेज पर जाना है जिसमें आईडी , पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर signin कर लेना है !
यह भी पढ़ें : Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) कैसे बनाएं जानें पूरा प्रोसेस और तरीका ?
- signin हो जाने के बाद नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें बच्चे की इनफार्मेशन , जन्म स्थान , पिता की इनफार्मेशन , माता की इनफार्मेशन ,जन्म के समय पिता का पता स्थान , स्थाई पता आदि भर देना है !
- इसे पेज में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है ! आप जिस उम्र के लिए जन्म प्रमाण पत्र पत्र बना रहे हैं ! उससे समबन्धित ऊपर पोस्ट में बताया गया है ! जैसे – फॉर्म न.1 या फॉर्म न. 2
- इसके बाद जानकारी को सेव कर देना है ! सेव करने के बाद आप दी गयी जानकरी का प्रीव्यू देख सकते हैं ! जानकारी सही होने पर Submit पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आप Birth Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा सकते हैं !
- ऊपर Birth का टैब बटन दिखेगा ! जिस पर जाने पर Print Birth Report पर जाकर क्लिक करना है ! अब आपकी बर्थ रिपोर्ट खुल जाएगी , जिसे डाउनलोड कर लेना है !
- इस रसीद के साथ में ऊपर दिए गए दस्तावेज अटैच कर ब्लाक में रजिस्टर के पास या फिर नगर निगम में जमा कर देना है ! जोकि रसीद के नीचे कुछ इस प्रकार से दिया होगा !
- इस प्रकार से रजिस्टार ( Secretary )आपका जन्म प्रमाण पत्र 15 दिन के अन्दर तैयार कर आपके पते पर भेज देंगे !
नोट – यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो इसे ब्लाक में जमा करेंगे और अगर शहरी क्षेत्र के निवासी हैं नगर निगम में जमा करना होगा !
यह भी पढ़ें : बर्थ सर्टिफ़िकेट (Birth Certificate) ऑनलाइन कैसे कराये
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट एक माध्यम से Birth Certificate Kaise Banaye के बारे में बताया है ! तथा जन्म प्रमाण पत्र के बारे में और भी जानाकरी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !