How to Apply for Birth Certificate Online ,जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ऑनलाइन

 Birth सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र ( How to apply Birth Certificate -nline)

जन्म प्रमाण पात्र  पासपोर्ट के आधार कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस में यदि स्कूल कॉलेज में एडमिशन तो वहां पर भी आपको जन्म प्रमाण पत्र एक कॉपी की जरूरत आ ही जाती है.जन्म अगर हॉस्पिटल में हुवा है तो 21 दिनों के भीतर हॉस्पिटल खुद दे देता है अगर जन्म हॉस्पिटल में नहीं हुवा य फिर तब नहीं बनवाया तो बाद में भी बनवा सकते है 

बर्थ सर्टिफिकेट क्या होता है? | Birth Certificate Kya Hota Hai

जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो बच्चे के जिन्दगी भर काम आता है.जन्म प्रमाण पत्र में प्रायः बच्चे के जन्म की तरीख समय और माता पिता की सभी इन्फोर्मेशन दर्ज होती है जो बच्चे के जीवन में बहुत आम आती है साफ़ सब्दो में समझे तो जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जीवन भर काम आता है जन्म का पंजीकरण बच्चे की पहली आईडी है और ये बच्चे का अधिकार भी है

जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत कहाँ कहाँ पड़ती हैं ?

जन्म प्रमाण पत्र अक्सर हमें हर उस जगह पड़ जाती है जब भी हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या कोई सरकारी दस्तावेज बनवाना हो निचे लिस्ट में देखें जन्म प्रमाण पत्र कहाँ कहाँ लगाया जाता है.

  • स्कूल या कॉलेज में दाखिला
  • अपनी पहचान या उम्र साबित करने के लिए।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए।
  • शादी या बाल विवाह सहित दुर्व्यवहार और शोषण के मामलों से लड़ने के लिए।
  • रोजगार या नौकरी के लिए बतौर आयु प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट आवेदन।
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर कार्ड
  • जमीन जायजाद और संपत्ति के दावों के लिए

तो आज मैं नसीम आपको बताने वाला हूं, की Birth सर्टिफिकेट ऑनलाइन घर बैठे कसे बना सकते हैं!

मैं आपको यहां पर पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दूंगा! यदि आप जानकारी पोस्ट  के माध्यम से जानना चाहते हैं!

तो उसका वीडियो नीचे दिया गया है कि आपको ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप कैसे फॉर्म भरने हैं!

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आधार कार्ड या वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड (How to apply Birth Certificate online)
  • एप्लीकेशन फॉर्म ( birth certificate application form)

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ( Declaration-Form birth certificate ghoshna patra) 

ग्राम प्रधान नगर पार्षद और पटवारी द्वारा हस्ता रे हस्ताक्षर हुई रिपोर्ट !

अथवा हॉस्पिटल द्वारा जन्म के समय जारी प्रमाण पत्र

जन्म प्रमाण पत्र offline बनवाने का प्रोसेस :

  •  Birth certificate application form में सारी जानकारी भरें!
  • application form अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से वेरीफाई करवा लें। 
  • अपने गांव के पटवारी से वेरीफाई करवा ले ( How to apply Birth Certificate online) !
  • अपने गांव या पास के csc यानी जन सेवा केंद्र में जाएं!
  • csc (सीएसई) में आपका फॉर्म ऑनलाइन fill किया जाएगा और आपकी एक CIDR ID आईडी जनरेट कर दी जाएगी।
  • आपके सारे डॉक्यूमेंट अपलोड किये जायेंगे!
  • फॉर्म भर जाने पर आपको वह रसीद दे देगा!

यदि आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं,तो तहसीलदार आपके लिए एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी कर देगा!

•आप 10 दिन बाद ऐसी सेंटर जाकर अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं!

यह भी पढ़े :Court Marriage Procedure in India in कोट मेरिज कैसे करे

Apply Birth Certificate Online,जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस :

वेबसाइट पर जाएं (Uttar pradesh)

अपने आप को सिटीजन की तरह रजिस्टर करें

ऑनलाइन आवेदन में आय प्रमाण पत्र सिलेक्ट करें

जन्म प्रमाण पत्र में सही जानकारी भरें।

अपने आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

सबमिट पर क्लिक करें 

फार्म को प्रिंट करके रख ले

फीस पेमेंट करें!

जब आप अपना फॉर्म FILL करते हैं, तो वहां पर आपको प्रमाण पत्र क्रमांक जारी कर दिया जाता है! बस आपको फ़ीस जमा करने के बाद 7 दिनों का इंतजार करना होता है!

आपका जन्म प्रमाण अत्र 7 दिनों के अंदर बन जाता है! ध्यान रहे जन्म प्रमाण पत्र आपको अपने वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होता है! आपके पास पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा!

यदि आपकी कोई सैलरी आती है तो आप सैलरी स्लिप भी वहां पर डाल सकते हैं आपको यह ध्यान देना है।

यह भी पढ़े : 

  1. Uttar Pradesh (Click here)
  2. Madhya Pradesh (Click here)
  3. Delhi (Click here)
  4. Karnataka (Click here)
  5. Bihar (Click here)
  6. Tamil Nadu (Click here)
  7. Maharashtra (Click here)
  8. Jharkhand (Click here)
  9. Haryana (Click here)
  10. Odisha (Click here)
  11. Telangana (Click here)
  12. Tripura (Click here)
  13. Rajasthan (Click here)
  14. Chhattisgarh (Click here)
  15. Punjab (Click here)
  16. Bengal (Click here)
  17. Himachal Pradesh (Click here)
  18. Uttarakhand (Click here)
  19. Jammu and Kashmir (Click here).
  20. Gujarat (Click here)