ई-श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें जानें नया तरीका e Shram Update

How To Update E Shram Card Online : 

e Shram Card Update Kaise Kare : अगर आप भी एक ई-श्रम कार्ड धारक हैं! अथवा आपने भी अपना ई-श्रम कार्ड बनवा रखा है! या फिर आप भी अपना ई- श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं! तो आज की यह पोस्ट आपके काफी काम की है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से  हम आपको ई-श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें के बारे में बताएँगे! जिससे की आप आसानी से अपना ई- श्रम कार्ड अपडेट कर सकेंगे! 

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कितना जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है! अगर आप भी असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं तो आपको अपना ई- श्रम कार्ड जरुर बनवाना चाहिए! जिससे की आप भी भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकें! 

यदि आपने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा रखा है और आपको अपने ई-श्रम कार्ड में किसी प्रकार का कोई करेक्शन और अपडेशन करना है! तो यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस के माध्यम से आप अपना ई- श्रम कार्ड अपडेट कर सकते हैं! यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस के माध्यम से आप अपने ई-श्रम कार्ड को अपडेट कर सकेंगे! 

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से 10 हजार से 1 लाख तक का लोन कैसे मिलेगा ?

Benefits Of E – Shram Card : 

अगर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई व्यक्ति अपना ई-श्रम कार्ड बनवाता है! तो उसे कई लाभ प्राप्त होते हैं जैसे की- ई श्रम कार्ड धारकों को भरण पोषण भत्ता इत्यादि मिल सके! इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लायी जाने वाली योजनाओं का लाभ! सीधे तौर पर ई- श्रम कार्ड धारकों को मिलना सुनिश्चित हो सकेगा! सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी ई-श्रम कार्ड धारकों को मिल सकेगा! 

वर्तमान में देश के करोड़ों श्रमिक ई- श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं! जिनका डाटा सरकार के पास उपलब्ध है! भविष्य में जो भी योजनायें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए लायी जाती रहेंगी उनका लाभ पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिल सकेगा! 

Required Documents For e Shram Card Update : 

दस्तावेजों की बात करें तो ई- श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिकों को कई अगर किसी प्रकार का कोई अपडेट कराना है! तो अपडेशन कराते समय श्रमिकों को अपडेशन से सम्बंधित निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे! जैसे की- Updated Proof Of Address, Bank Details, Updated Photo, NCO Code ETC. 

How To Update E – Shram Card Online : 

e Shram Card KYC Update Kaise Kare : अगर आप अपना ई- श्रम कार्ड अपडेट करना चाहते हैं! तो सबसे पहले आपको ई-श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस को फॉलो करना होगा! जिससे की आप अपना ई- श्रम कार्ड अपडेट कर सकें! 

Step #1. e Shram Card Update Kaise Kare : 

  • सबसे पहले आपको ई- श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! जिसका लिंक हमने आपको यहाँ पर दे दिया है जिसपे क्लिक करके आप आसानी से ई- श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं! – Click Here  
  • अब यहाँ पर आपको Already Register – Update का ऑप्शन शो होगा! जिसपे आपको क्लिक करना होगा! 
e shram card update kaise kare
e shram card update kaise kare
  • जैसे ही आप Already Register – Update के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ! आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा! जहाँ पर आपको अपना UAN Number, Date Of Birth, Captcha Code फिल करना होगा! और आगे प्रोसीड करना होगा! 
  • आगे प्रोसीड करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! जिसे आपको दर्ज करना होगा! ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी को वेरीफाई करना होगा! 

Step #2. ई श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें :  

  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको अपडेट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस शो होगा! यहाँ पर आप जिस भी सेक्शन की इनफार्मेशन को अपडेट करना चाहते हैं! उसपे क्लिक करके आप जानकारी को अपडेट कर सकते हैं! 
update e shram card
update e shram card
  • उदाहरण के लिए अगर आपको पर्सनल इनफार्मेशन को अपडेट करना है! तो आप पर्सनल इनफार्मेशन के सेक्शन पर क्लिक करके आसानी से अपने ई- श्रम कार्ड की पर्सनल डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं! 
  • इसके अलावा अगर आप एजुकेशन एंड इनकम को अपडेट करना चाहते हैं! तो आप आसानी से अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अपनी इनकम को अपडेट कर सकते हैं! 
  • इसी प्रकार आपको जो जो जानकारी अपडेट करनी हो चाहे वह NCO Code को Address हो या फिर Photo आप आसानी से अपने ई- श्रम कार्ड में सभी कुछ जानकारियाँ अपडेट कर सकते हैं! 

Post Conclusion : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ई- श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें के बारे में बताया है! जिससे की आप आसानी से अपना ई- श्रम कार्ड अपडेट कर सकेंगे! हमें उम्मीद है की आप सभी लोगों को e Shram Card Me Address Update Kaise Kare, E Shram Card Me Name (Naam) Update Kaise Kare से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!