Bhim UPI क्या है और Bhim UPI से Payment कैसे करे :
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकार द्वारा देश के अन्दर डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने और कैशलेस इण्डिया के तहत BHIM UPI Lite को लाया गया है! देश के अन्दर यह पेमेंट मेथड पूरे देश में कार्य कर रहा है और देश के अन्दर डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है!
नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा भीम यूपीआई लाइट लाये जाने का उद्देश्य बगैर इन्टरनेट के लोगों को भुगतान सुविधा मुहैया कराना है जिससे कि डिजिटल लेन देन को बढ़ाया जा सके और ऐसे क्षेत्रों में भी भुगतान की इस डिजिटल प्रणाली को पहुँचाया जा सके जहाँ पर इन्टरनेट की सुविधा सही ढंग से अभी तक पहुँच नहीं पायी है!
दरअसल BHIM (Bharat Interface for Money) एक प्रकार का Unified Payments Interface है जिसकी सहायता से हम डिजिटल लेन देन को बड़ी ही आसानी से कर पाते हैं! मगर अब जल्द ही आप बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट और भुगतान कर सकेंगे! फीचर फोन के जरिए भी आप डिजिटल भुगतान की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे! क्या है यह तकनीक और कैसे होगा भुगतान यह जानने के लिए आप इस विडियो को पूरा देखें!
यह भी पढ़ें – PAN Card यूजर्स हो जाएँ सावधान ! भूल से की ये गलती तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना
यह भी पढ़ें – Driving Licence को लेकर चेतावनी जारी, स्कूटर, मोटरसाइकिल चलाने वालों के साथ अब पुलिस करेगी यह काम
BHIM UPI Lite पेमेंट की सुविधा क्या है :
भीम यूपीआई लाइट लाये जाने का उद्देश्य बगैर इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है यानी कि अब आप बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे! NPCI नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस सॉल्यूशन मेथड की टेस्टिंग पर काम चल रहा है! इस सुविधा के आ जाने से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई बेस्ड डिजिटल पेमेंट को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं!
NPCI ने इस तकनीक को यूपीआई लाइट (UPI Light) नाम दिया गया है ! इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा देश के ग्रामीण क्षेत्रों के करोड़ों लोगों को होगा, जहां ठीक से इंटरनेट नहीं चल पाता है! यूपीआई लाइट के जरिए कोई भी व्यक्ति मात्र फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) कर पाएगा!
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक़ भीम यूपीआई लाइट का प्रयोग सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में 200 रुपए से कम के पेमेंट्स के लिए होगा! रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा देश के अन्दर बगैर इंटरनेट कनेक्शन के 200 रूपये तक के डिजिटल पेमेंट की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है!
BHIM UPI लाइट कैसे करेगा काम :
यह तकनीक SIM Overlay टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिम ओवरले वह तकनीक है जिसके अंतर्गत आपके सिम कार्ड के फीचर्स को बढ़ा दिया जाता है! जिससे कि बगैर इंटरनेट के भी आप डिजिटल पेमेंट कर सकें!
यूज़र्स के टेलीकॉम ऑपरेटर के जरिए इस तकनीक को यूज़र्स के फोन में अपडेट किया जायेगा! जितने भी यूज़र्स इस तकनीक का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अपने ऑपरेटर स्टोर पर जाकर अपने फोन में यह तकनीक डलवानी होगी! इस तकनीक के अंतर्गत पेमेंट करने के लिए टेलीकॉम नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा!
तकनीक के अंतर्गत यह होगा कि sms के जरिए यूपीआई आईडी क्रिएट हो जायेगी! यूपीआई आईडी क्रिएट होने के बाद यूजर कॉन्टैक्ट लिस्ट में से नाम चुनेगा! अमाउंट दर्ज करेगा और पेमेंट कर देगा! मगर इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको यह ध्यान रखने की जरुरत है कि जिसे पैसा भेजना है उसके पास भी यूपीआई आईडी का होना जरूरी है!
यूपीआई आईडी के अलावा आपको पेमेंट करने के लिए एक पिन नंबर भी सेट करना होगा जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से पेमेंट कर सकेंगे! यह पूरी प्रक्रिया इंटरनेट के बजाए एसएमएस नेटवर्क पर आधारित होगी!
भुगतान की इस सुविधा को खासकर उन लोगों के लिए लाया जा रहा है! जो गाँव क्षेत्र में रहते हैं और जहाँ नेटवर्क की सुविधा इतनी अच्छी नहीं है ! तो अब देखना यह है कि कब तक एनपीसीआई इस सॉल्यूशन की टेस्टिंग पूरा कर पाता है! जिससे जल्द से जल्द लोगों को यह सुविधा मिल सके!
जल्द ही आप बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. फीचर फोन के जरिए भी आप भुगतान कर सकेंगे. क्या है यह तकनीक और कैसे होगा भुगतान..यह जानने के लिए देखें वीडियो-@bulandvarun @devgzb pic.twitter.com/2GnpBUWeL6
— Money9 (@Money9Live) January 24, 2022
BHIM UPI से मिलते हैं कई फ़ायदे :
- सभी बैंकों के लिए एक ही एप इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि चाहे आप! किसी भी बैंक के ग्राहक हों यह सभी बैंकों के लिए काम करता है! यानी कि अलग अलग बैंकों के लिए आपको अलग अलग पेमेंट एप इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है!
- बगैर इंटरनेट कनेक्शन के आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं!
- सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह सरकार द्वारा समर्थित पेमेंट मेथड है जिसे NPCI द्वारा तैयार किया गया है! इसलिए आप इस पर आँखें बंद करके भरोसा कर सकते हैं !
- ऑथेंटिकेशन और सिक्योरिटी की सुविधा भी आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से मिलती है यह ऐप 3 लेवल सिक्योरिटी से युक्त है!
- नेशनल पेमेंट कारपोरेशन द्वारा BHIM UPI को लेकर अगर आपको कोई समस्या होती है! तो आप इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं! जिसके बाद आपकी समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा!
- इंस्टेंट मनी ट्रांसफ़र होने की वजह से BHIM UPI के माध्यम से मनी ट्रांसफर होने में अधिक समय नहीं लगता है!
- क्योंकी रिजर्व बैंक द्वारा UPI की डेली ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दिया गया है! इसलिए भी यह काफी सुविधाजनक है!
- इंस्टेंट मनी ट्रांसफर होने के साथ साथ यहाँ पर आपको कैशबैक की सुविधा भी मिल जाती है!
- अपनी भाषा के अनुसार आप इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं वर्तमान में यह एप कुल मिलाकर 13 भारतीय भाषाओं में काम करता है!
जानें BHIM UPI को कैसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल :
- सबसे पहले भीम एप को गूगल प्ले स्टोर से अथवा एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड करें!
- एप्लीकेशन के डाउनलोड हो जाने के बाद अपने प्रिफर्ड लैंग्वेज को सेलेक्ट करें!
- जिस मोबाइल नंबर के सिम को आप बैंक के साथ रजिस्टर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें!
- अब अपना 4 डिजिट का एप्लीकेशन पासवर्ड के साथ एप्लीकेशन में लॉगइन करें!
- अपने मन मुताबिक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर उसे लिंक करें!
- अपने डेबिट कार्ड की अंतिम 6 डिजिट नंबर और एक्सपायरी डेट डालकर यूपीआई पिन सेट करें!
- upi पिन सेट करने के बाद आपका अकाउंट रजिस्टर्ड हो जाता है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं! यानी कि अब आप कैशलेस मनी अपने खाते से दूसरे के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं!
- जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा bhim upi को devlop किया गया है! वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसे लॉन्च किया गया था जिसके बाद से लगातार इसका इस्तेमाल होता आ रहा है ! वर्तमान में यह एप 13 भाषाओं में कम करता है!
FAQs About BHIM UPI :
प्रश्न 1. UPI का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर. UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है!
प्रश्न 2. BHIM UPI Lite लाये जाने का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर. BHIM UPI Light लाये जाने का उद्देश्य बगैर इन्टरनेट के भी भुगतान को आसान बनाना है! जिससे कि इन्टरनेट के बिना भी लोग भुगतान सुविधाओं का लाभ उठा सकें!
प्रश्न 3. BHIM UPI किस टेक्नोलॉजी पर आधारित है ?
उत्तर. BHIM UPI सिम ओवरले टेक्नोलॉजी पर आधारित है!
प्रश्न 4. भीम एप का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उत्तर. भीम ऐप का Helpline Number – 18001201740 है!
प्रश्न 5. NPCI का full form क्या है ?
उत्तर. नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया NPCI का फुल फॉर्म है!