Driving Licence को लेकर चेतावनी जारी, स्कूटर, मोटरसाइकिल चलाने वालों के साथ अब पुलिस करेगी यह काम

भारतीय  सड़क परिवहन और राज मंत्रालय वाहनों के सम्बन्ध में नए नए नियम लाती रहती है ! जिसमें की वो चाहे  यातायात के नियमो हो या फिर वाहन के बारे में नियम हो !सरकार द्वारा मोटरसाइकिल, स्कूटर और कारों के चालकों को चेतावनी जारी की है ! इस स्थिति में ट्रेफिक नियमो का पालन करने की सलाह दी जाती है ! सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में बताया गया है !Driving Licence

की अगर आप वाहनों की निर्धारित सीमा से ज्यादा तेज़ गति से वाहन चलाते है !और इस स्थिति में पकड़ा जाता है ! तो उसे लगाये गए नियमो के अंतर्गत पहली बार अपराध करने पर 400 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा! पहले ऐसी गलती दोबारा करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता था ! पहले ऐसी गलती दोबारा करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता था !Driving Licence

परन्तु जारी किए नए नियम के तहत यदि कोई चालक  निर्धारित गति से अधिक तेज़  गति से वाहन पकड़ा चलाते हुए पकड़ा जाता है ! तो पहली गलती में उसे 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ता है! 1000 से! रु. 2000 और यात्री / सामान वाहन के लिए रु। 2000 से रु. 4,000 रुपये तक का जुर्माना प्रदान किया जाता है ! इसके अतिरिक्त यदि कोई चालक दूसरी बार यह गलती करते हुए पकड़ा जाता है ! तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस ही जब्त कर लिया जाता है !Driving Licence

यह भी पढ़े –chalaan समय से नही भरा तो अब होगी कार्यवाही जाने नया नियम

कैसे देखे की चालान कटा है या नही

  • chalaan का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !

  • यहाँ पर आपको चालान स्टेटस का आप्शन शो होता है !आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है !-
  • इसके बाद आपको चालान नंबर ,वीहकल नंबर और dl नंबर जैसे आप्शन शो होते है !
  • अब यहाँ पर आपके पास जो भी दस्तावेज मौजूद हो उस आप्शन को क्लिक करके सम्बंधित जानकारी को फिल करके करना है !
  • इसके बाद आपको कैप्त्चा कोड को फिल करके Get Details के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद अगर आपका चालान कटा है ! तो उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी !
  • यदि आपका चालान नही कटा तो आपको यह यह भी पता चलेगा की आपका कोई भी चालान पेंडिंग नही है !
    कैसे भरे कटा चालान! Driving Licence

यह भी पढ़े –Vehicle Fitness Certificate: नया नियम, गाड़ियों पर फिटनेस सर्टिफिकेट और मोटर वाहन का रजिस्ट्रेशन मार्क दिखाना हुआ जरूरी

कैसे जमा करें चालान 

  • इसके लिए पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपको अपने चालान से सम्बंधित सभी जानकारी को फिल करना है !
  • इसके बाद आपको कैप्त्चा कोड को फिल करके Get Details के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • यहाँ पर आपके चालान से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी !
  • इसके बाद आपके सामने आपके पहले से हुए सभी चालान की लिस्ट आ जाएगी !
  • जिस चालान को आप pay करना चाहते है उस आप्शन को क्लिक करें !
  • चालान से सम्बंधित सभी जानकारी को भरे!
  • इसके बाद pay के आप्शन पर क्लिक करें !
  • आपका Traffic Challan भर जाता है !Driving Licence

Moter Vehcle Act PDF

एप्लीकेशन फॉर्म

PM किसान का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें pm kisan form pdf hindi

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here