PAN Card यूजर्स हो जाएँ सावधान ! भूल से की ये गलती तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

PAN Card Latest News Update :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि Pan Card हम सभी के लिए एक जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज है! मगर अगर आप यह नहीं जानते कि पैन कार्ड से जुड़ी एक गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है! तो आपको इसे लेकर सावधान हो जाने की जरुरत है! वरना आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है !

आयकर विभाग द्वारा जारी किये गए इनकम टैक्‍स अधिनियम सेक्शन 1961 के 272B के अंतर्गत अगर आप दो पैन कार्ड रखते हुए पाए जाते हैं यानी की आपके नाम पर अगर दो पैन कार्ड इशू हुए हैं और आप दोनों का ही अलग अलग इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है! जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय में पैन कार्ड हम सभी के लिए एक अनिवार्य और जरुरी दस्तावेज बन गया है !

जिसका बैंक में खाता खुलवाने से लेकर वित्तीय लेनेदेन करने बैंक से लोन लेने और अन्य जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है! कम शब्दों में कहा जाए तो इसके बिना आपका किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन का काम नहीं हो सकता है! आपको इसकी जरूरत हर वित्तीय ट्रांजेक्शन करने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए करनी होती है! बैंकों से लेकर ऑफिस तक में इसके बिना आप कोई भी वित्तीय काम नहीं करवा सकते हैं!

यह भी पढ़ें – Income Tax Update: 31 मार्च से पहले पूरे करें ये 4 काम, फायदे में रहेंगे

दो पैन कार्ड होने पर कड़ी हो सकती हैं ये दिक्कतें :

दोस्तों अगर आप कहीं भी जरुरी काम के लिए अपना दस अंकों का पैन, यानी की परमानेंट अकाउंट नंबर डाल रहें हैं! तो ऐसे में आपको Pan Card पर दिए गए दस अंकों के पैन नंबर को बहुत सावधानी से फिल करने की जरुरत होती है! अगर आपके द्वारा इसमें किसी भी प्रकार की स्पेलिंग मिस्टेक होती है! अथवा आपके पैन कार्ड का कोई नंबर इधर-उधर हो जाता है तो आपको भारी पेनल्टी लग सकटी है!

और अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तब भी आपको बड़ा जुर्माना देना पड़ सकता है! साथ ही साथ आपका बैंक खाता फ्रीज भी हो सकता है! जिससे आपको भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है! अतः अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड है तो आपको तुरंत अपना दूसरा पैन कार्ड आयकर विभाग! के पास सरेंडर करना होगा! खुद आयकर विभाग द्वारा आयकर अधिनियम 1961 के सेक्‍शन 272B में इस बात के लिए ऐसा! पाए जाने पर इसका प्रावधान किया गया है!

पैन कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया :

अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं अथवा गलती से आपके दो पैन कार्ड बन गए हैं! तो ऐसी दशा में आपको अपना दूसरा पैन कार्ड आयकर विभाग के पास जमा कराना होगा! अपनी पैन डिटेल्स भरते वक्त भी आपको सावधानी रखने की जरुरत होती है! क्योंकी अगर गलती से आपने आपको जारी हुए दूसरे पैन कार्ड की डिटेल्स को फिल! कर दिया तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं!

यहाँ पर हाँ आपको पैन कार्ड सरेंडर करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! जिससे कि अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो आप! अपना पैन कार्ड सरेंडर करके भविष्य में अपने लिए कड़ी होने वाली समस्या से बच सकते हैं!

  • सबसे पहले आप इनकम टैक्‍स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं!
  • अब होम पेज पर आपको ‘Request For New PAN Card Or/And Changes Or Correction in PAN! Data’ लिंक पर क्लिक करना है!
  • यहाँ से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड हुए इस फॉर्म को आपको भर लेना है!
  • भरे हुए फॉर्म को भरकर आपको किसी भी NSDL दफ्तर में जाकर इसे जमा कर देना है!
  • इसके अलावा दूसरा PAN कार्ड सरेंडर करते समय आपको फॉर्म के साथ उसे भी जमा करना होता है!
  • पैन कार्ड सरेंडर करने की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है! आप चाहें तो ऑनलाइन भी इसे जमा कर सकते हैं!

नोट : आपको बता दें कि एक ही पते पर एक ही व्यक्ति के नाम आए दो अलग-अलग पैन कार्ड को! इस श्रेणी में रखा गया हैं ! अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो आपको एक पैन कार्ड को सरेंडर करना होगा!

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना है जरुरी :

इसके अलावा आपको अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है! ख़ास कर वो लोग जो कि इनकम टैक्स की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उनके लिए यह कराना बहुत जरुरी है! पहले इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर 2021 थी जसे बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है! इसी के साथ आपको बता दें कि पैन कार्ड से जुड़ी एक गलती से आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है!

How Can We Download Pan Card :

Pan Card Download : पैन कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया को विडियो के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है! अगर आप भी पैन कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया को जाना चाहते हैं तो दिए गए विडियो को! पूरा देखें जिससे कि आपको पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया पता चल सके!