PPF अकाउंट 15 साल की एक लम्बी अवधि के लिए निवेश का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है ! PPF निवेस का एक अच्छा विकल्प है और इसमें निवेश करने से आपको income tax में छुट भी देनी मिलती है ! यह ppf स्कीम पूरी तरह से सरकार द्वारा रक्षित है और इसमें जोकिम बिल्कुल भी नहीं होता है !अब तक चलायी जा रही सभी सरकारी और प्राइवेट बचत स्कीम में ppf बहुत हो लोक प्रिय है !PPF Account
और इसमें ज्यादातर लोग पैसा इन्वेस्ट करते है !ऐसे में यदि आप भी ppf में पैसे इन्वेस्ट करते है ! या फिर पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है !और यह जानना चाहते है!की स्कीम के पूरा होने के बाद आपको क्या फायदे मिल सकते है! तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें !-PPF Account
अकाउंट पूरा होने पर बंद कर दें
पीपीएफ अकाउंट में हमेशा ब्याज का भुगतान नहीं दिया जाता है! लेकिन ये आपके पीपीएफ अकाउंट में जुड़ता रहता है ! ऐसे में जब आप पैसा निकालते हैं तो आपको मूल और ब्याज मिलता है ! लेकिन इस रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है ! राशि को अपने सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में फॉर्म सबमिट करना होगा ! जिसमें पीपीएफ और सेविंग्स अकाउंट की डिटेल होगी !साइन किए गए फॉर्म के साथ ऑरिजनल पासबुक और कैंसिल्ड चेक भी जमा करना है ! PPF Account
यह भी पढ़े –Ayushman Bharat Yojana : जानें आयुष्मान भारत योजना के तहत किन-किन बीमारियों का ईलाज होगा
नए कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ अकाउंट बढ़ा सकते है !
यदि आपका PPF account पूरा हो गया है और आप इसे पूरा होने के बाद भी बढ़ाना चाहते है ! तो आप इसे बढ़ा सकते है ! बस इसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म लेना होता है ! पर यह फॉर्म आपको आपके ppf अकाउंट पूरा होने के एक साल के अन्दर जमा करना होता है !मेचोरिटी होने पर अकाउंट 5 साल के क्रम में आगे बढता है !यहाँ पर आप इसे अपने अनुसार कई बार बढ़ा सकते है !PPF Account
मैच्योर होने से पहले भी निकाल सकते है पैसे
PPF अकाउंट में खाता 15 साल के लिए ओपन किया जाता है !और इसमें एक बार अकाउंट ओपन होने के बाद 15 साल तक आपको निर्धारित राशि जमा करनी होती है !लेकिन ऐसा कई बार होता है की किसी कारण बस लोगो को यह पैसा समय से पहले निकलना पड़ता है ! सरकार द्वारा इस तरह से अचानक PPF अकाउंट से पैसा निकालने के लिए कुछ नियम बनाये गये है जिसके तहत आप अपने अकाउंट से पैसे निकल सकते है !PPF Account
- यदि आपके या आपके परिवार में किसी को गंभीर बीमारी हो गयी है ! और आपको इलाज के लिए पैसे की जरुरत है! तो ऐसे में आप इलाज के लिए पी पी एफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते है !
- इसके अतिरिक्त खाता धारक या या फिर उसके बच्चे के !उच्च शिक्षा के लिए आपको पैसे की जरुरत है तो ऐसे में आप पैसे निकाल सकते है !
- यदि आप विदेश में सिफ्ट होना चाहते है !तो ऐसे में आप अकाउंट मेत्योर होने से पहले ही पैसा निकाल सकते है !
PPF account की बाते
- इस अकाउंट को सभी भारतीय नागरिक ओपन कर सकते है !
- इसके अंतर्गत आपको एक फिक्स व्याज दर मिलती है !
- यह अकाउंट नाबालिक के नाम पर भी ओपन किया जा सकता है !
- इसके तहत आप कम से कम 5 हजार रूपये और अधिक से अधिक से 1.5 लाख रूपये तक सालाना निवेश कर सकते है !PPF Account
- इस अकाउंट को डाक घर और बैंक दोनों जगह ओपन किया जा सकता है !
- 15 साल का टाइम पूरा होने के बाद आप इसे 5 -5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है !
पी पी एफ अकाउंट की योग्यता
- सबसे पहले आप भारत के नागरिक होना चाहिए !
- पी पी एफ अकाउंट एक व्यक्ति एक ही अकाउंट खोल सकता है !लेकिन नाबालिक की स्थिति में दो अकाउंट भी खुल सकते है !
- NRI और हिन्दू अविभाजित परिवारों (HUF) को यह पी पी एफ अकाउंट खोलने की इजाजत नही है !
पी पी एफ अकाउंट के लिए दस्तावेज
पोस्ट ऑफिस और बैंक में PPF Account खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! बगैर इन दस्तावेजों के आप अपना PPF Account Open नहीं कर सकेंगे !
- नामांकन फार्म !
- निवास का प्रमाण !
- पहचान प्रमाण (वोटर आई.डी/पैन कार्ड/आधार कार्ड)
पासपोर्ट साइज़ फोटो !
पी पी एफ अकाउंट कैसे ओपन करें
अगर अपने सभी बताये हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ा है !और आप भी अपना पी पी एफ अकाउंट ओपन करना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को आगे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है !आप वहाँ से इन स्टेप्स को आसानी से फॉलो कर सकते है !और अपना पी पी एफ अकाउंट ओपन कर सकते है !-
ऑफलाइन तरीका
- यदि आप ऑफलाइन तरीके से अपना पी पी एफ फॉर्म ओपन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक जाना होगा !जहाँ से आप अपना PPF अकाउंट फॉर्म ओपन करना चाहते है !
- इसके बाद आपको वहाँ पर PPF Account का फॉर्म मांगना होगा !
- अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही से फिल करके !और उसमें लगने वाले सभी दस्तावेज को लगाकर बैंक में सबमिट कर देना है !
- फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक की तरफ से अपनी वेरीफाई होने के बाद आपका ppf अकाउंट ओपन हो जाता है!
How To Open PPF Account Online
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के mobile app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा !
- इसके बाद आपको उसमें लॉग इन करना होगा !
- app में लॉग इन होने के बाद आपको उसमें PPF और NPS का आप्शन शो होता है !
- यहाँ पर आपको इस आप्शन पर क्लिक कर लेना है !
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन होता है !
- इस नए इंटरफ़ेस में आपको अपनी सारी डिटेल्स को सही से फिल करना है !
- डिटेल्स को फिल करने के बाद आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके application फॉर्म की जाँच की जाती है यदि सभी जानकारी सही सही और शुद्ध पाई जाती है तो फिर आपका PPF Account ओपन हो जाता है !
PM Kisan Yojana Highlights
योजना का नाम | पीएम किसान योजना |
वर्ष | 2023 |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | मध्यम एवं सीमान्त वर्गीय किसान |
उद्देश्य | किसानो की आय में बढ़ोत्तरी करना |
देय राशि | 6000/- |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Click Here |
FAQs
PPF अकाउंट ओपन की समय सीमा कितनी होती है ?
पी पी एफ अकाउंट ओपन होने से 15 साल तक मान्य होता है !
क्या कोई व्यक्ति दो दो PPF Account ओपन कर सकता है ?
नही एक व्यक्ति दो दो अकाउंट नही ओपन कर सकते है !
PPF का पैसा ऑनलाइन निकल सकते है ?
अगर आपका PPF अकाउंट पूरा हो जाता है तो आप net banking की मदत से अपना पूरा पैसा निकाल सकते है !
क्या PPF अकाउंट को ट्रान्सफर किया जा सकता है ?
जी हाँ PPF अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते है !
PPF अकाउंट को कितने साल बाद बंद कर सकते है ?
पी पी एफ अकाउंट को ओपन करने से 5 साल के बाद ही आप बंद कर सकते है !
व्याज दर कितनी मिलती है ?
इसमें यदि आप अकाउंट ओपन करते है तो आपको 7.10 प्रतिशत! व्याज मिलता है !
क्या PPF Account जिखिम से मुक्त होता है ?
यह भारत सरकार के निर्देश से सभी बैंक में खोलने का आदेश है! इसलिए यह जोखिम फ्री है!