Vehicle Fitness Certificate: नया नियम, गाड़ियों पर फिटनेस सर्टिफिकेट और मोटर वाहन का रजिस्ट्रेशन मार्क दिखाना हुआ जरूरी

आज के समय में सरकारे वाहन चलाने के को लेकर बहुत ही सख्त है ! सरकार द्वारा वाहनों से सम्बंधित कोई ना कोई नियम आये दिन आते रहते है ! ऐसे में यदि आपके पास किसी भी प्रकार का वाहन है ! तो आपके लिए एक काम की खबर है ! जिसके बारे में आपको जानना बहुत ही जरुरी है !तो क्या है ये नया नियम चलिए जानते है !Vehicle Fitness Certificate

दरअसल सरकार द्वारा वाहनों से सम्बंधित एक नियम जारी  किया गया है जिसमें की यह बताया गया है ! गाड़ियों के अगले शीशे पर अब जल्द ही फिटनेस सर्टिफिकेट (Vehicle Fitness Certificate) और रजिस्ट्रेशन मार्क (Registration Mark) लगाना अनिवार्य हो जाएगा !

आज के समय में प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए लंबे समय से भरपूर प्रयास कर रही है ! और अब इसी मामले में एक बड़ा कदम उठाया गया है ! सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों की विंडशील्ड पर फिटनेस सर्टिफिकेट प्लेट (Fitness Certificate Plate) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है !Vehicle Fitness Certificate

वाहनों पर लगी फिटनेस प्लेट गाड़ियों की नंबर प्लेट की तरह ही होती है !और इन पर फिटनेस की एक्सपायरी डेट साफ लिखी होगी ! यहां नीले स्टिकर पर पीले रंग से लिखा होगा ! कि वाहन कब तक फिट रहेगा!तारीख-महीना-साल (DD-MM-YY) इस फॉर्मेट को अंकित किया जाएगा !Vehicle Fitness Certificate

बता दें की राष्ट्रीय  राज मार्ग और परिवहन विभाग भारत सरकार ने 28 फ़रवरी 2022 को जारी किए गए ! अपने एक notification में इस बात का जिक्र किया था! इसके साथ साथ जारी किए गये नोटिफिकेशन में कहा गया है !कि वाहनों पर फिटनेस सर्टिफिकेट और मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन मार्क की वैलिडिटी को नियमों में बताए! तरीके से प्रदर्शित करना होगा !

यह भी पढ़ेBest Multibagger Stocks: साल भर में इस स्टॉक ने दिया 115% रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म ने कहा-जल्दी खरीद लो

क्या है नए नियम 

लगाये गए नए नियम के तहत यह निर्देश दिया गया है ! की हैवी गुड्स ले जाने वाले वाहन ,पैसेंजर ले जाने वाले वाहन ,मीडियम गुड्स और लाइट मोटर व्हीकल्स जैसे साधनों में इसे विंडो स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर जबकि ऑटो रिक्शा , ई रिक्शा और ट्राई साइकिल के मामले में इसे विंडो स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे लगाया जाएगा !

Vehicle Fitness Certificate

दो पहिया वाहन में ऐसे लगायें 

वहीँ सरकार द्वारा स्टीकर को लगाने के लिए दो पहिया वाहन में इसे सरकार द्वारा बताये गये क्षेत्र में ही लगाया जाएगा !इसके साथ साथ इसे ‘टाइप एरियल बोल्ड फॉन्ट’ में नीले रंग के बैकग्राउंट पर पीले रंग में लगाये जाने निर्देश जारी किया गया है ! Vehicle Fitness Certificate

यह भी पढ़े –LIC IPO इंतज़ार हुआ ख़त्म निवेशकों के लिए ये है नई अपडेट

तुरंत सीज होंगे वाहन

सरकार द्वारा दी जाने वाली जानकारी के हिसाब से पिछले 15 साल से पुराने मीडियम और  हेवी कमर्शियल वाहन बिना किसी वैलिड Vehicle Fitness Certificate के चल रहे है !और इनकी संख्या लगभग 17 लाख बताई जा रही है !इन सभी पुरानी गाडियों के लिए दिल्ली और हरियाणा सरकार पहले ही नियम बना चुकी है !

और 1 अप्रैल से इस नियम को सख्ती से पालन किया जाएगा ! नया ट्रेफिक नियम लागू होने से बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाले वाहन अगर सड़क पर चलते पकडे गए ! तो उन वाहनों को तुरंत सीज कर दिया जाएगा ! Vehicle Fitness Certificate

यह भी पढ़े –Google Map: चालान कटने से बचाएगा गूगल मैप का ये फीचर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

महत्वपूर्ण लिंक Traffic Challan

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here