Crypto Tax सब पूछ रहे Crypto से जुड़े ये 5 बड़े सवाल, अब खुद वित्त मंत्रालय ने दिए जवाब

Cryptocurrency in India

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 -23  में अपने द्वारा जारी किए गये बजट में Cryptocurrency को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है ! सरकार द्वारा जारी  किए गए  बजट में  क्रिप्टो करेंसी में 30 % tax  लगाने की  बात कही है !और सरकार ने tax लगाने के पीछे की वजह इसमें होंने वाले बड़े से फायदे को बताया है !Crypto Tax

इसके साथ साथ  सरकार ने  यह भी बताया है की कि इनकम टैक्स एक्ट में एक नया  सेक्शन (115BBH) जोड़ा जाएगा जो  सेक्शन वर्चुअल  डिजिटल करेंसी  से होने वाली  इनकम पर 30  फीसदी की दर से इनकम  टैक्स की वसूली से संबंधित है!Crypto Tax

केंद्र सरकार द्वारा  इस तरह की घोषणा करने पर सम्पूर्ण देश में क्रिप्टो के फ्यूचर और नए टैक्स को लेकरलोगो के मन में तरह  तरह के  सवाल हो  रहे है!  तो आज के इस  पोस्ट में हम  आपको Cryptocurrency  को लेकर लोगो के बीच  उठने  वाले  कुछ महत्वपूर्ण  सवालों का  उत्तर देंगे बस आप अंत तक हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहें !-

यह भी पढ़े –Budget 2022, बजट में हुई 50 बड़ी घोषणाएं, जानें क्या हुआ सस्ता क्या हुआ महंगा

 प्रश्न :- बिना किसी कानून के क्रिप्टो करेंसी पर इतना tax क्यों ?

उत्तर:-भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले income tax अधिनियम के तहत कृषि से होने वाली income को छोड़ कर अन्य किसी भी income पर tax लगता है ! यह भी बताया गया है की क्रिप्टो करेंसी इस income tax कानून के अन्दर पहले से आती रही है !और  इस बार भी tax के दायरे में रहेगी हालाकि इस बार tax pay करने के दर थोड़ी ज्यादा 30 % होगी !Crypto Tax

प्रश्न :सरकार क्रिप्टो पर tax लगाकर उसे बैध करना चाहती है ?

उत्तर : नही !  सरकार ने यह साफ कर दिया है की क्रिप्टो पर tax लगाने से क्रिप्टो ट्रेडिंग या उससे होने वाले फायदे या नुकसान हो बैध बनाना बिल्कुल भी नही है !Crypto Tax

प्रश्न : भारत में क्रिप्टोकरेंसी का इकोसिस्टम कितना बड़ा है ?

उत्तर :   वैसे तो भारत में बहुत से एक्सचेंज काम कर रहे है !  लेकिन भारत में काम करने वाले 10 बड़े एक्सचेंज है !इसमें भी सबसे बड़े एक्सचेंज का साल भर का टर्न ओवर 34 00 करोड़ रूपये है ! मार्किट के बारे में खा जाता है की इसका आकार काफी बड़ा है ! और इसमें लगभग 10 करोड़ लोगो ने कहीं ना कहीं अपना पैसा इन्वेस्ट कर रखा है !

प्रश्न : क्या 30 % tax की दर बहुत ज्यादा है ?

उत्तर :सरकार द्वारा Cryptocurrency पर यह tax क्रिप्टो में होने वाले अच्छे खासे return को ध्यान में रखकर लगाया गया है !तो मुझे नही लगता की यह tax ज्यादा लग रहा है !Crypto Tax

प्रश्न : वर्चुअल डिजिटल एसेट्स क्या हैं ? 

उत्तर : क्रिप्टोग्राफिक तरीके से जेनरेट किया गया कोई भी कोड या इंफॉर्मेशन या फॉर्मूला जिसमें कोई निहित मूल्य है !और जिसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ट्रांसमिट या स्टोर किया जा सकता है! उसे डिजिटल एसेट्स कहा जा सकता है ! जिसमें NFT भी शामिल है!

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here