Google Map :आज के समय में गूगल मैप्स (Google Maps) ने लोगो के जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है !map की सहयता से ना सिर्फ रास्ते की सही जानकारी मिलती है! वहीं लोगों को ये app भटकने से भी बचाता है! जिससे समय का नुकसान नहीं होता ! लेकिन क्या आप जानते हैं !गूगल मैप्स हादसे से बचाता है !
इतना ही नहीं ये ट्रैफिक चालान से भी बचाता है! तो अगर आप भी google map की सहायता से अपना चालान बचाना चाहते है!तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक टूल्स को डाउनलोड करना होगा !डाउनलोड करने के बाद इसको इस्तेमाल करने का प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है ! –
Google Map update
map के न्यू टूल्स को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें बहुत सारे features देखने को मिलते है !और यदि आप वाहन चलाते समय इन features का पालन करते है! तो वाहन चलाते समय आपका कभी भी चालान नही होता है !अक्सर यह देखा जाता है की जल्बाजी में लोग रोड पर लगाये गए स्पीड मीटर पर ध्यान ना देते हुए काफी तेजी से वाहन चलाते हुए निकल जाते है !
ऐसा करने से वे उस समय वहाँ पर लगे कैमरा की नजर में आ जाते है !जिसके कारण लोगो का चालान हो जाता है ! इसके साथ साथ ज्यादा स्पीड से वाहन चलाने पर दुर्घटना भी हो सकती है !लेकिन google के स्पीड लिमिट वोर्निंग features की मदत से आपको स्पीड तेज़ होने पर अलर्ट आ जाता है !अलर्ट के बाद यदि आप अपनी स्पीड स्लो कर लेते है तो आपका चालान कटने से बच जाता है और एक्सीडेंट की भी सम्भावना कम हो जाती है !
यह भी पढ़े –LIC IPO इंतज़ार हुआ ख़त्म निवेशकों के लिए ये है नई अपडेट
how to activate speed limit features on google map
इस टूल्स को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फ़ोन में जो भी प्रोसेस करना होता है !वह नीचे बताया जा रहा है आप बस उन प्रोसेस को सही से फॉलो करें !-
- आपको अपने फ़ोन में google map को ओपन करना होता है !अगर आपके फ़ोन में google map नही है तो डाउनलोड करें !
- वहाँ पर आपको राइट साइड में प्रोफाइल का आप्शन दिखेगा !वहाँ पर क्लिक करना होगा !
- इसके बाद आपको सेटिंग के आप्शन पर जाना होगा ! और वहाँ पर नेविगेट के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- यहाँ पर अब आपको speed limit सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- थोडा सा स्क्रॉल करके ड्राइविंग के आप्शन पर जाना होगा !
- यहाँ पर आपको स्पीड लिमिट और स्पीडो मीटर के आप्शन को ओन करना होता है !
- अब आपको google map के होम पेज पर जाना होगा ! यहाँ पर स्पीड लिमिट के खत्म होते ही आपको notification मिलता रहता है !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |