UP Free Tablet/Smartphone Yojana 2023 : सरकार ने फिर से बाँटने शुरू किये टैबलेट

UP Free Tablet Smartphone Yojana : सरकार के किये गए वादे के अनुसार सभी ग्रेजुएट , डिप्लोमा , आईटीआई के छात्रों को स्मार्टफ़ोन/टैबलेट वितरण शुरू किया जा चुका है ! डिग्री या डिप्लोमा में द्वितीय/फाइनल वर्ष के छात्रों को टैबलेट व स्मार्ट फ़ोन मिलना शुरू हो चुके हैं! 

इस योजना का लाभ लेने के लिए कंही अलग से आवेदन करने की जरुरत नहीं होती है ! कॉलेज की तरफ से स्टूडेंट्स की लिस्ट माँगी जाती है ! और यदि वह स्टूडेंट्स योजना के पात्र हैं ! तो उनके नाम लिस्ट में जनरेट कर दिए जाते हैं ! और आप अपना नाम कॉलेज में आयी लिस्ट में देख सकते हैं!

UP Free Tablet Smartphone Yojana
UP Free Tablet Smartphone Yojana

सरकार ने 2021-22 के सीजन में 1 करोड़ स्टूडेंट्स को टैबलेट / स्मार्टफोन देने का वादा किया था और अपने वादे को निभा रही है ! सरकारी या निजी सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स को इसका लाभ दिया जा रहा है ! 

यह भी पढ़ें : Up Free Laptop Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू जाने पूरा प्रोसेस

Free Tablet / Smartphone Yojana 2023 की नयी लिस्ट जारी कर दी गयी है ! एक वर्षीय कोर्स व् फ़ाइनल कोर्स वाले स्टूडेंट्स के लिए यह योजना हैं ! उन्ही को इस योजना का लाभ दिया जाएगा ! अब हम आप लोगों इस पोस्ट में फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Digiशक्ति पोर्टल क्या है ? ( What is Digiशक्ति Portal )

डिजिशक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा लांच किया गया पोर्टल है ! इस पोर्टल पर  छात्रों को दिए गए स्मार्टफोन व टेबलेट का विवरण दर्शाता है ! जिस पर स्टूडेट्स का डाटा भी सेव रहता है  !

यूपी के युवाओं को तकनिकी से जोड़ने एवं उन्हें योजना का लाभ देकर आत्मनिर्भर तथा शसक्त बनाना है ! यह दिजी शक्ति पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है  !जिसके तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पढ़ने वाले छात्रों और सरकार द्वारा चुने गए किसी भी अन्य हितधारक को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, इस योजना के तहत लाभार्थियों को उनके सशक्तिकरण के लिए डिवाइस के वितरण के साथ-साथ शैक्षिक व करियर संबंधी जानकारी भी प्रदान की जाएगी !

यह भी पढ़ें :  Up Free Laptop Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू जाने पूरा प्रोसेस

Tablet smartphone highlights

योजना का नाम फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना
जारीकर्ता उत्तरप्रदेश राज्य सरकार
वर्ष 2022-23
लाभार्थी स्नातक , स्नातकोत्तर , डिप्लोमा , आईटीआई के सभी छात्र
उद्देश्य युवाओं को तकनिकी से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना
ऑफिसियल वेबसाइट click here

स्मार्टफोन योजना का लाभ किन स्टूडेंट्स को मिलता है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए जा रहे फ्री स्मार्टफोन व टैबलेट योजना का लाभ स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा), आईटीआई के स्टूडेंट्स को दिया जाता है ! इसमें एक वर्षीय कोर्स तथा फाइनल वाले छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाता है! तथा सभी छात्र उत्तरप्रदेश में अध्यनरत हों ऐसे छात्रों को योजना का लाभ दिया जा रहा है ! 

यह भी पढ़ें : DigiLocker App: सभी सरकारी दस्तावेज फ्री में एक जगह से डाउनलोड करें

फ्री टैबलेट स्मार्टफोन के लिए पात्रता 

डीजीशक्ति पोर्टल के आधार पर स्टूडेंट्स के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं ! जिनके आधार पर उन्हें टैबलेट या स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • छात्र उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए ! 
  • छात्र किसी सरकारी या प्राइवेट महाविद्यालय , संस्थान में अध्यन कर रहा हो ! 
  • जोकि एक साथ एक से ज्यादा जगहों पर एडमिशन न ले रखा हो ! 

DIGIशक्ति पोर्टल से स्टूडेंट्स को मिलने वाले लाभ 

  • यह उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली योजना है !
  • इसमें पात्र स्टूडेंट्स को फ्री में टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाते हैं !
  • स्म्नातक वाले छात्रों को स्मार्टफोन तथा डिप्लोमा , आईटीआई के छात्रों को टैबलेट दिए जाते हैं ! 
  • इसमें स्टूडेंट्स को कंही अलग से आवेदन करने की जरुरत नहीं है ! 
  • कॉलेज या संस्थान की तरफ से स्वतः लिस्ट जारी होती है ! जिसमें आपका नाम जारी किया जाता है ! 
  • सरकार ने 1 करोड़ छात्रों को फ्री में टैबलेट स्मार्टफोन देने का वादा किया है ! 
  • 2021-22 से बराबर फ़ाइनल पासआउट  छात्रों को इसका लाभ दिया जा रहा है ! 

यह भी पढ़ें : Digilocker Account Kaise Banaye : ऐसे करें इस्तेमाल और जोड़ें सभी डाक्यूमेंट्स

FAQs : UP Free Tablet Smartphone Yojana

प्रश्न : 2023 में फ्री टेबलेट स्मार्टफोन कब मिलेंगे ?

उत्तर : 2023 में फ्री टेबलेट स्मार्टफोन वितरण चालू हो चुके हैं ! आप अपने संस्थान या कॉलेज से इसके बारे में जानकारी  प्राप्त कर  सकते हैं! 

प्रश्न : फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 

उत्तर : इसके लिए सरकार ने digiशक्ति पोर्टल  digishakti.up.gov.in लाच किया है ! जिस पर आपको इससे जुडी सभी जानकारियां मिल जायेंगी ! 

यह भी पढ़ें : Cibil Score Kaise Check Kare, मात्र 2 मिनट में चेक करें सिबिल स्कोर

निष्कर्ष – UP Free Tablet Smartphone Yojana

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में UP Free Tablet Smartphone Yojana के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !