Digilocker Account Kaise Banaye : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में DigiLocker Account खोलने के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोगों को दिजिलाकर ऐप के बारे में विधिवत जानकारी नहीं होती है ! इसलिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इस पोस्ट में Digilocker app के बारे में सभी जानकारियां दी गयी हैं !
दिजिलाकर ऐप एक ऐसा एप्लीकेशन ऐप है ! जिस पर आप सभी प्रकार के गवर्नमेंट अप्रूव्ड सर्टिफिकेट डाउनलोड/अपलोड कर सकते हैं ! इस ऐप की मदद से आप को अपने साथ में डाक्यूमेंट्स ले जाने की जरुरत नहीं है ! ऐप में अपलोड डॉक्यूमेंट ही ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होते हैं ! जिसे आप कंही भी प्रयोग में ला सकते हैं !
यह भी पढ़ें : DigiLocker अब सभी सरकारी दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन जाने कैसे खाता बनायें
DigiLocker App में आप कुछ इस प्रकार के डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर रख सकते हैं ! जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , 10th/12th मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र आदि !
ध्यान दें : दिजिलाकर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड नम्बर होना अनिवार्य है ! तथा आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ! जिसके बाद आप Digilocker Account Kaise Banaye का प्रोसेस पूरा कर पाएंगे !
Benefits of DigiLocker App
जब से दिजिलाकर ऐप मार्केट आया है तब से इसके बहुत से बेनेफिट्स मिलते हैं ! यह ऐप सभी लोग अपने मोबाइल फोन में रख सकते हैं! इस एप्लीकेशन के बेनेफिट्स कुछ इस प्रकार से हैं !
- यह भारत सरकार द्वारा जारीकृत मोबाइल ऐप है !
- इस ऐप को आप अपने मोबाइल फ़ोन में आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं!
- इस ऐप को चालू करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है !
- इसमें आप सभी प्रकार के गवर्नमेंट अप्रूव्ड सर्टिफिकेट रख सकते हैं !
- अपलोड डॉक्यूमेंट को किसी भी जगह दिखाने पर मान्य कर लिए जायेंगे !
- ऐप में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेने के बाद आपको ओरिजनल डॉक्यूमेंट ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी !
- इसमें सभी डाक्यूमेंट्स एक जगह पर सुरक्षित रहते हैं !
- और डॉक्यूमेंट के कटने फटने या खराब के चांस खत्महो जाते हैं!
यह भी पढ़ें : DigiLocker App: सभी सरकारी दस्तावेज फ्री में एक जगह से डाउनलोड करें
DigiLocker App Download
अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में दिजिलाकर ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं ! सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना होगा ! और Digilocker app इंटर करके सर्च करना होगा ! जिसके बाद कई एप्लीकेशन ओपन हो जायेंगे ! जिसमें से आपको कुछ इस प्रकार से एप्लीकेशन पर क्लिक करके ऐप इंस्टाल कर लेना है !
DigLocker App Direct Link – click here
DigiLocker App Registration
जैसा की ऊपर पोस्ट में बताया गया है कि दिजिलाकर ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड तथा आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है ! जिसके बाद आप आसनी से रजिस्ट्रेशन कर ऐप को चालू कर सकते है ! रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- ऐप इंस्टाल हो जाने के बाद आपको परमिशन allow कर लेना है !
- जिसके बाद Sign up पर क्लिक कर देना है , क्लिक करने पर मोबाइल नम्बर इंटर करने का आप्शन मिलेगा , जिसमें कोई एक चालू मोबाइल नम्बर इंटर करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे बाक्स में इंटर करके वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद आपको User Name और password तैयार कर लेना है ! जिसके बाद स्क्रीन पर मेसेज आएगा Congratulation, your digilocker app successfully registered !
- इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Digilocker Kya Hai? रजिस्ट्रेशन कैसे करें , डाक्यूमेंट्स अपलोड कैसे करें |
Digilocker App Document Upload
आज हम आप लोगों को दिजीलाकर ऐप में डाक्यूमेंट्स जोड़ने के बारे में बताने वाले हैं! इस ऐप पर किसी भी प्रकार के सरकारी दस्तावेज , सर्टिफिकेट डाउनलोड किये जा सकते हैं ! डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद फिर से आपको आईडी तथा पासवर्ड इंटर करना है और ऐप को ओपन कर लेना है !
- जिसमें आपको अपलोड डाक्यूमेंट्स का सेक्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है !
- अब नयी स्क्रीन पर दो आप्शन Documents तथा Certificates पहले से बने होंगे !
- अब आपको डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करके अपलोड बटन पर क्लिक करना है !
- जिसके बाद आपसे डाक्यूमेंट्स नम्बर पूछेगा जिसे भरकर अपलोड कर देना है !
- इस प्रकार से आप पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , मार्कशीट , आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं !
- और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Driving License Download : कैसे करें जानें डीएल डाउनलोड करने का प्रोसेस
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप सभी लोगों को इस पोस्ट में Digilocker Account Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !