UTIITSL PAN Card Apply Process: दोस्तों आपको बता दें की पैन कार्ड को आयकर विभाग के अतिरिक्त दो और अन्य संस्थायें जारी करती है जैसे NSDL और UTIITSL | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से UTIITSL द्वारा पैन कार्ड को कैसे अप्लाई किया जाता है इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है साथ ही साथ तीनों पैन कार्ड में क्या अंतर होता है | दोस्तों पैन कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है लेकिन तीनों संस्थाओं के पैन कार्ड को बनाने का प्रोसेस देखें तो UTIITSL द्वारा पैन कार्ड सबसे कठिन प्रोसेस होता है |
दोस्तों आज के समय में हमें किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या आयकर जमा करना हो पैन कार्ड का प्रयोग सभी जगह किया जाता है | इस पैन कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बना सकते है जिसके लिए आपको किसी भी CSC सेण्टर या सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे |
यह भी पढ़ें:- PAN Card Correction Process 2024: ऐसे सुधारें अपना पैन
UTIITSL PAN Service
Apply | Click here |
Correction | Click here |
Download | Download |
Re-Print | Click here |
Track Status | Click here |
Official Website | Click here |
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UTIITSL द्वारा घर बैठे पैन कार्ड कैसे अप्लाई करना है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | जैसा की हमने पहले ही बताया है की पैन कार्ड को तीन कंपनिया जारी करती है, लेकिन इनका अप्लाई करने का तरीका सभी का अलग अलग है और इनके फिजिकल कार्ड में हमें कुछ अंतर देखने को मिलता है | UTIITSL PAN Card Apply Process
UTIITSL पैन कार्ड की ख़ास बात यह है की यह पैन कार्ड आधार कार्ड में बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के ही अप्लाई हो जाता है लेकिन अन्य संस्थाओ के पैन कार्ड अप्लाई करते समय आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है | इसलिए UTIITSL पैन कार्ड सबसे अधिक अप्लाई किये जाते है | UTIITSL PAN Card Apply Process
How to Apply UTIITSL PAN Card
- https://www.utiitsl.com/
- UTI PAN Card अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- PAN CARD Service>>Apply PAN Card>>PAN Card for Indian Citizen or NRI>>Apply for New PAN Card
- यदि आप पैन कार्ड को ऑफलाइन मोड से बनवाना चाहते है तो Physical Mode के आप्शन पर क्लिक करे |
- यदि आप पैन कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन मोड से बनवाना चाहते हो तो Digital Mode के आप्शन पर क्लिक करें जैसे_
- Aadhar Based e-KYC Option:- इस आप्शन को सेलेक्ट करने से आपके आधार कार्ड की डिटेल ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाती है और आधार कार्ड की डिटेल के अनुसार ही आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है |
- eSign Mode:- यदि आप अपने पैन कार्ड में अपनी पसंद का फोटो व सिग्नेचर लगाना चाहते है तो इस आप्शन को सेलेक्ट करें |
- DSC Mode:- यदि आप पर्सनल पैन कार्ड के अलावा कोई कंपनी या फर्म का पैन कार्ड बनाना चाहते है तो इस आप्शन को सेलेक्ट करें |
- यहाँ हम eSign Mode से पैन कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस बता रहे है |
- Status of the Applicant के आप्शन में Individual को सेलेक्ट करें |
- पैन कार्ड का मोड सेलेक्ट करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- Submit करने के बाद आपका Form 49A ओपन होकर आ जायेगा |
यह भी पढ़ें:- Food Licence Kaise Banaye: न्यू पोर्टल लांच 2024
Apply Process for PAN Card
Personal Detail
- अपने नाम का टाइटल सेलेक्ट करें |
- अपना पूरा नाम(प्रथम+मध्य+अंतिम) दर्ज करें|
- आप पैन कार्ड पर जैसा नाम प्रिंट कराना चाहते है, ठीक वैसा ही नाम दर्ज करें |
- यदि आपका नाम चेंज है तो Yes के आप्शन पर सेलेक्ट करें और नया नाम दर्ज करें अन्यथा No के आप्शन क्लिक करके आगे बढ़ें |
- जेंडर का सिलेक्शन करें |
- जन्मतिथि दर्ज करें |
- कम्युनिकेशन का पूरा पता दर्ज करें |
- अपना आधार नंबर और आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करें तथा Next Step के आप्शन पर क्लिक करें |
Document Detail
- यहाँ पर आपको एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ व जन्मतिथि प्रूफ से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होते है | दस्तावेजों का सिलेक्शन करके Next Step के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
यह भी पढ़ें:- SBI Credit Card Apply Kaise Karen: 2024 न्यू प्रोसेस
Document Detail
Proof of Identity | Proof of Address | Proof of DOB |
आधार कार्ड | आधार कार्ड | आधार कार्ड |
शस्त्र लाइसेंस | बैंक अकाउंट स्टेटमेंट | ड्राइविंग लाइसेंस |
ड्राइविंग लाइसेंस | सांसद, विधायक या द्वारा जारी पहचान पत्र | पासपोर्ट |
पासपोर्ट | गैस कनेक्शन बिल | वोटर कार्ड |
वोटर कार्ड | बिजली कनेक्शन बिल | पेंशनर कार्ड |
राशन कार्ड | ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल | हाईस्कूल अंकपत्र |
सांसद, विधायक या द्वारा जारी पहचान पत्र | राशन कार्ड | विवाह प्रमाण पत्र |
बैंक की पासबुक | ड्राइविंग लाइसेंस | निवास प्रमाण पत्र |
पेंशनर कार्ड | निवास प्रमाण पत्र | हेल्थ कार्ड |
PSU द्वारा जारी पहचान पत्र | क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट | सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड |
Contact & Parent Detail
- कांटेक्ट डिटेल आप अपना टेलीफ़ोन ISD कोड, एरिया /STD कोड, टेलीफ़ोन/ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें |
- Parent डिटेल में आप अपने पिता व माता का नाम दर्ज करें |
- आप अपने पैन कार्ड पर किसका नाम प्रिंट कराना चाहते है सिलेक्शन करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Address Detail
- एड्रेस डिटेल में आप अपना रेजिडेंट या ऑफिस डिटेल को दर्ज करें |
- अपनी आय के स्त्रोत का सिलेक्शन करें और Next की बटन पर क्लिक करें |
Other Detail
- Other डिटेल में सबसे पहले आपको AO Code डिटेल दर्ज करनी होती है | Get AO Detail के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने AO डिटेल को आसानी से प्राप्त कर सकते है |
- Representative Assessee Address Detail के आप्शन को खाली रखना होता है | यह आप्शन केवल उन व्यक्तियों द्वारा भरा जाता जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम होती है |
- Select Capacity में Himself/ Herself के आप्शन को सेलेक्ट करें |
- Verifier Name & Verification Place में अपना नाम और अपने शहर का नाम दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Document Upload
- डॉक्यूमेंट अपलोड के सेक्शन में आप अपने आइडेंटिटी, एड्रेस और DOB प्रूफ सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें |
- अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद Make Payment के आप्शन पर क्लिक करके 106.90/- रूपए पैन कार्ड के लिए फीस जमा करें |
- यह पेमेंट आप ऑनलाइन के किसी बभी माध्यम से जमा कर सकते है |
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत योजना सूची में नाम के बिना आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये?
How to Track Status of UTI PAN Card
- https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/forms/TrackPan/trackApp#forward
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते है |
- पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए पैन कार्ड का एप्लीकेशन नंबर/ कूपन कोड या पैन कार्ड संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download UTI PAN Card
- ऊपर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप UTI पैन कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
- पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको पैन कार्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- NSDL और UTI पैन कार्ड में क्या अंतर होता है?
- UTI पैन कार्ड की पहचान क्या होती है?
- UTIITSL पैन कार्ड के क्या लाभ है?
- आधार कार्ड में बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के कौन सा पैन कार्ड बना सकते है?
- पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?
- UTI PAN Card कितने दिन में बन के तैयार हो जाता है?
- UTIITSL का पूरा नाम क्या है?
- पैन कार्ड को बनाने ले लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है?