Aadhar Card Download Kaise Kare : आधार डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Aadhar Card Download Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों इस पोस्ट में आधार कार्ड डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं ! जैसा कि आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिक के पास होना आवश्यक माना गया है ! किसी भी योजना का लाभ लेने या किसी परीक्षा/ऑफिस एंट्री लेने आदि में सबसे पहले आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जाती है ! यानि आधार कार्ड की ही डिमांड की जाती है ! 

जब भी आप अन्य कोई दस्तावेज बनवाने के लिए जाते हैं ! उसमें सबसे पहले आधार कार्ड की मांग की जाती है ! यानि सभी दस्तावेज आधार कार्ड के बेस से तैयार किये जाते हैं!  यह दस्तावेज  पहचान के लिए , एड्रेस प्रूफ के लिए , जन्मतिथि आदि के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है ! आधार कार्ड से आप पूरे देश में कंही भी यात्रा कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? Aadhar Card Download Kaise Kare

आधार कार्ड विशिष्ट पहचान प्राधिकरण वाला प्रमाण पत्र होता है ! जिसे UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) द्वारा जारी किया जाता है ! एक व्यक्ति का केवल एक आधार कार्ड होता है ! जिसमें करेक्शन के बारे में देखा जाय तो नाम को 2 बार , जन्मतिथि को 1 बार , जेंडर को 1 बार तथा पता को अपनी आवश्यकता अनुसार बदल सकते हैं! 

बहुत से लोग ऐसे है , जिनके आधार कार्ड खो गए हैं , या कट फट गए है ! ऐसी स्थिति में उन्हें दोबारा से आधार कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है, जिसे ई-आधार कहते हैं ! लोग आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए लोग इधर उधर भटकने लगते हैं, साइबर कैफे जाते हैं! इसके लिए आज हम आप लोगों सबसे सरल तरीका बताएँगे ! जिससे आप अपने मोबाइल से मात्र 5 मिनट में आस्धर कार्ड डाउनलोड कर सकते है ! 

Aadhar Card Big Update 

UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी अपडेट आयी है , जोकि आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स अपडेट को लेकर है ! इससे पहले 15 मार्च से 14 जून तक सरकार ने आधार कार्ड अपडेट को निःशुल्क कर दिया था ! जिसमें सभी लोग घर बैठे अपने अपने मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट करा सकते थे ! 

लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके आधार कार्ड 10 साल के ऊपर के बने हुए है ! परन्तु अभी तक आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं करा पाए हैं ! इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स अपडेट की लास्ट डेट को बढ़ाकर 14 सितम्बर कर दिया है ! लास्ट डेट से सभी आधार कार्ड धारक आधार कार्ड डॉक्यूमेंट के साथ अपडेट करा सकते हैं !

यह भी पढ़ें :Aadhar Card Correction: आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर कैसे बदलें जानें पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Download Kaise Kare || How to Download Aadhar 

बहुत से लोगों के आधार कार्ड खो जाते हैं , ऐसे में उन्हें दूसरे आधार कार्ड की जरुरत होती है ! इसलिए आज हम आप लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है ! तो आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले uidai की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा ! जिसके बाद होमपेज ओपन हो जायेगा  ! जिसमें आपको My Aadhar के सेक्शन में Get Aadhar में जाकर Download aadhar पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह का लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा ! 
Aadhar Card Download Kaise Kare
Aadhar Card Download Kaise Kare
  • जिसमें आपको login पर क्लिक करना है , जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
how to download aadhar card
how to download aadhar card

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Loan Apply 2023 : सभी आधार कार्डों पर ₹ 50000 का लोन उपलब्ध, यंहा से करें आवेदन

  • जिसमें आधार नम्बर , कैप्चा कोड इंटर करके Send OTP पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे वेरीफाई करा लेना है ! वेरोइफई हो जाने के बाद पेज में  आधार सर्विसेस ओपन हो जाएँगी ! 
  • जिसमें आपको Download Aadhar के सेक्शन पर क्लिक कर लेना है ! क्लिक करने पर नया पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा ! 
Download Aadhar
Download Aadhar
  • इसमें आपको Aadhar Number / Enrollment Number / Virtual number में से किसी एक पर टिक करके उसका नम्बर इंटर कर देना है ! 
  • इसके बाद कैप्चा कोड इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड फाइल में डाउनलोड हो जायेगा ! जोकि एक पासवर्ड से बंद होता है ! पासवर्ड इंटर करके आप डाउनलोड आधार कार्ड देख सकते हैं ! 
  • पासवर्ड के लिए अपने अग्रेजी नाम के शुरुआत के चार कैपिटल लेटर (ABCD) तथा जन्मतिथि का वर्ष ( YYYY) इंटर करना होगा ! और आपका  डाउनलोड आधार कार्ड ओपन हो जायेगा !
  • जैसे आपका नाम व् जन्मतिथि Mahendra , 10-05-1998 है ! तो पासवर्ड MAHE1998 होगा  ! 
  • इस प्रकार से आप  Aadhar Card Download Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! 
  • aadhar card से  जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Order Aadhar PVC Card : मोबाइल से अप्लाई करें पीवीसी आधार कार्ड

निष्कर्ष – Aadhar Card Download Kaise Kare 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Download Kaise Kare के बारे में बाताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आएगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !