Passport Apply Kaise Kare 2023 : नया तरीका, ऐसे होगा मोबाइल से पासपोर्ट अप्लाई

Passport Apply Kaise Kare 2023 : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में मोबाइल से पासपोर्ट अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं ! घर बैठे लोग पासपोर्ट बनाने के बारे में सर्च किया करते हैं ! पासपोर्ट सेवा का लाभ उठा कर आप देश विदेश की यात्रा कर सकते हैं! 

एक पासपोर्ट के माध्यम से आप विदेश की यात्रा बिना किसी अन्य दस्तावेज के कर सकते हैं ! आधार कार्ड से आप सिर्फ भारत के सभी राज्यों में आना जाना  हो सकता है ! जबकि पासपोर्ट सेवा का लाभ लेकर आप देश विदेश दोनों की यात्रा कर सकते हैं! पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए काफी प्रोसेस करना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है ! 

यह भी पढ़ें : Passport कैसे बनाये, अब घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

नया पासपोर्ट बनवाने के लिए अब आप घर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! अब आपको सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक बार पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है ! और पुलिस वेरिफिकेशन हो जाने के बाद पासपोर्ट तैयार होकर आपके घर आ जायेगा ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Passport Apply Online के बारे में डिटेल्स में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को निचे तक ध्यान से पढ़ें !

Types of Indian Passport || इंडियन पासपोर्ट के प्रकार 

भारत सरकार ने इंडियन पासपोर्ट को तीन केटेगरी में बांटा है ! यानि सभी कैंडिडेट्स अपनी प्रोफेसन के आधार पर पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं ! इंडियन पासपोर्ट कुछ इस प्रकार से हैं! 

  1. Ordinary Passport 
  2. Diplomatic Passport 
  3. White Passport 
  4. Orange Passport 

1. Ordinary Passport 

यह एक साधारण पासपोर्ट होंता है जिसे आमतौर पर सभी नागरिक बनवा सकते है ! इसे मुख्यतः यात्रा ट्रेवल करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ! इस पासपोर्ट का कवर पेज नीला / नेवी ब्लू होता है ! जिस पर यात्री का नाम , जन्मतिथि , जेंडर , फोटोग्राफ आदि चीजें मेंशन होती हैं ! यह पासपोर्ट 36 से 60 पेज का होता है ! जोकि 10 वर्ष तक वैध रहता है ! 

2. Diplomatic Passport / Official Passport  

यह पासपोर्ट राजनायिक पासपोर्ट होता है ! मुख्य रूप से यह पासपोर्ट गवर्नमेंट एम्प्लोय के लिए होता है ! जोकि ऑफिसियल बिजनेस कर रहें हों ! जैसे – राजनयिकों, आधिकारिक न्यायपालिका, वैधानिक अधिकारियों, सार्वजनिक कोरियर आदि ! इस पासपोर्ट के कवर पेज का रंग मैरून होता है ! मैरून रंग एक उच्च गवर्नमेंट अधिकारियों के लिए होता है ! 

यह भी पढ़ें : Passport-पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें: How To Apply Onilne

इंडियन पासपोर्ट का उपयोग 

जब भी आप अपने देश के बाहर विदेश में घुमने का प्लान करते हैं ! तो आपसे पासपोर्ट की मांग की जाती है ! तो आपको बता दें कि आधार कार्ड सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए भारत में यात्रा करने के लिए होता है ! जबकि विदेश में यात्रा के लिए पासपोर्ट होना चाहिए !

पासपोर्ट का उपयोग आधार कार्ड की तरह ही होता है ! इसे पहचान पत्र , यात्रा आदि के लिए किया जा सकता है ! पासपोर्ट में फिक्स पेज दिए होते है ! यानि आप जितनी बार देश के बाहर जाते हैं ! उतनी बार एक पेज पर मुहर लगाई  जाती है ! जोकि एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता है ! 

Documents Require for Indian Passport 

पासपोर्ट अप्लाई के लिए सरकार ने कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये हैं ! जिसके आधार पर पासपोर्ट ऑफिस से पासपोर्ट जारी किया जाता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • बैंक डिटेल्स 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • करैक्टर सर्टिफिकेट 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 

यह भी पढ़ें : e-Passport ,कैसे काम करता है, क्या फायदे हैं, कब जारी होंगे? सब कुछ जानिए

Passport Apply Kaise Kare || मोबाइल से पासपोर्ट कैसे बनायें  

पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए बार बार पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर  लगाने होते थे ! हमारी सरकार ने घूसखोरी , भ्रस्टाचार को कम करते हुए चीजों में पारदर्शिता लाने के लिए लगभग सभी कामों को ऑनलाइन कर दिया है ! तो अब आप अपने मोबाइल से पासपोर्ट के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! Mobile se Passport Online Apply करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

Step#1

  • सबसे पहले आपको मोबाइल के गूगल सर्च इंजन में जाकर Passport Seva टाइप करना है ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक  www.passportindia.gov.in  पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर इस प्रकार से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
Passport Apply Kaise Kare
Passport Apply Kaise Kare
  • होमपेज में new user registration का आप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है  !
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको passport office को सेलेक्ट करके सभी डिटेल्स को सही सही भरना है ! और कैप्चा कोड इंटर करके registration पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा ! और आईडी तथा पासवर्ड तैयार ही जायेगा ! 

यह भी पढ़ें :  PayPal Account Kaise Banaye 2023 : मोबाइल से बनाये अकाउंट ! जाने पूरा प्रोसेस

Step#2

  • आपकी ईमेल आईडी पर पासपोर्ट सेवा की तरफ से लिंक भेजा जाएगा !
  • लिंक पर क्लिक करके यूजर आईडी इंटर कर submit बटन पर क्लिक कर देना है !
  • इस प्रकार से स्क्रीन पर मेसेज शो करेगा कि your account has been successfully activated ! 
  • यानि अब आप इसे लॉग इन कर नेक्स्ट प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं! 

Step#3

  • इस स्टेप में फिर से होमपेज पर आना है और Existing User login के सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! 
  • और login id तथा password इंटर करके login पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब स्क्रीन पर अप्लाई करने के निम्न आप्शन खुल कर आ जायेंगे ! जिसमें आपको Apply for Fresh Passport पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Click here to fill the application form पर क्लिक कर देना है! 
  • इसके बाद राज्य , जिले का चयन कर लेना है ! फिर नए पेज में अप्लाई टाइप , पासपोर्ट पेज का चयन कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !

Step#4 

  • इस स्टेप में आपको एप्लीकेशन डिटेल्स भरनी है ! 
  • डिटेल्स भरने के बाद I  Agree में Yes की जगह पर टिक करके next बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद family details पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको फॅमिली डिटेल्स भरनी है ! और next बटन पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Download Kaise Kare : आधार डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका सीखें 

Step#5 

  • इस स्टेप में Present Residential Address भरना होगा ! यानि आपको अपने वर्तमान पते के  बारे में डिटेल्स भरनी होगी ! 
  • डिटेल्स भरने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद Emergency Contact details भरनी है ! और next बटन पर क्लिक कर देना है  !
  • फिर कुछ identity details भरकर नेक्स्ट पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • अगले पेज में other details के बारे में पूछेगा ! जिसमें आपको yes or no पर क्लिक करना है ! 
  • अब self declaration पेज ओपन होगा ! जिसमें आपको identity के लिए पेज सेलेक्ट करना है ! तथा अन्य डिटेल्स भी भरनी है !
  • इसके बाद I Agree पर टिक कर देना है ! 
  • अब आपने डिटेल्स का preview देख सकते हैं ! सभी जानकारी के सही सही पायी जाने पर Submit Form पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार आपका एप्लीकेशन फॉर्म पासपोर्ट सेवा ऑफिस के लिए सबमिट हो जायेगा ! 

Step#6 

  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद Pay and Schedule Appointment का पेज ओपन हो जायेगा ! 
  • इसमें आपको पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करके अपॉइंटमेंट डेट सेलेक्ट कर लेना है ! सेलेक्ट करने के बाद फीस पेमेंट कर देना है ! 
  • इस प्रकार अपॉइंटमेंट रसीद को प्रिंट कर लेना है !
  • और निर्धारित समय पर अपॉइंटमेंट ऑफिस जाकर ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ वेरिफिकेशन कराना है ! 
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद पासपोर्ट आपके पते पर आ  जाएगा ! 
  • इस प्रकार से आप Passport Apply Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें :  Marksheet Par Loan Kaise Milega : बिजनेस स्टार्ट के लिए ले सकते हैं मार्कशीट लोन

पासपोर्ट सेवा से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं! इसमें पासपोर्ट से जुडी सभी चीजों को आसानी से बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : Digilocker Account Kaise Banaye : ऐसे करें इस्तेमाल और जोड़ें सभी डाक्यूमेंट्स

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों इस पोस्ट में Passport Apply Kaise Kare के बारे में प्रोसेस बताया गया है ! तथा पासपोर्ट से जुडी अन्य चीजों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!