PM Mudra Loan Yojana लोन से बिजनेस स्टार्ट करने में मिलेगी मदद

PM MUDRA Loan Yojana : 2023

PM Mudra Loan Yojana Kya Hai : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सभी व्यक्ति तथा छोटे से लेकर माध्यम वर्ग के उद्दमी लोन ले सकते हैं ! इस योजना के तहत लोन लेकर कोई भी बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं ! यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पहल है ! इस योजना में सिर्फ लोन हिनहि दिया जाता है बल्कि उस लोन से बिजनेस भी स्टार्ट किया जाता है ! 

इस योजना में व्यक्तियों, MSME तथा SME आदि को लोन प्रदान किया जाता है ! इसमे लोन तीन केटेगरी में दिया जाता है 1. शिशु  2. किशोर 3. तरुण आदि ! यह लोन ₹50 हजार से लेकर ₹10 लाख रुपये तक दिया जाता है ! यानि अब छोटे तथा मध्यम वर्ग के लोग भी इस योजना का लेकर बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं!  MUDRA का पूरा नाम Micro Units Development & Refinance Agency होता है ! 

यह भी पढ़ें : PM Mudra Yojana प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिलते है ढेरों लाभ ऐसे ऑनलाइन खोलें खाता

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में PM Mudra Loan Yojana Kya Hai , इसकी पात्रता क्या हैं , दस्तावेज तथा लाभ के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं ! इस लिए जिन्हें भी बजनेस के लिए लोन लेना है , वह आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं! जाने  लोन लेने का सबसे आसान तरीका !

MUDRA Yojana शुरू करने का उदेश्य 

पीएम मुद्रा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सभी व्यक्तियों , छोटे-छोटे कामगारों को बिजनेस स्टार्ट करवाना तथा बिजनेस में बढावा देने से है ! बिजनेस स्टार्ट करने से लोगों को एक प्रकार का रोजगार मिल जाएगा ! जिससे उन्हें इधर उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! यानि असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगो के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण योजना है ! इस योजना की सबसे खाश बात तो यह है कि इसमें शिशु लोन पर कोई ब्याज नही पड़ता है ! 

वर्ष 2023 के अनुसार इस पर ब्याज दर मात्र 8.5 % की लगाई जाती है !बसरते ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है !  पीएम मुद्रा लोन योजना को ग्रामीण क्षेत्र में लोग आधार लोन के नाम से जानते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Mudra Loan Interest Rates : सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना

मुद्रा लोन के लिए पात्रता 

मुद्रा लोन योजना को तीन भागो में बांटा गया है, लेकिन तीनों प्रकार के लिए पात्रताएं बराबर हैं ! तो आज हम लोग इस पोस्ट में मुद्रा लोन योजना की पात्रता के बारे में बात करने वालें हैं ! इसकी पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है – 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ! 
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ! 
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र में कम करने वाला हो जिसके पास कमाने का कोई साधन न हो यानि उसके पास कृषि योग्य भूमि ना हो ! 
  • पीएम मुद्रा लोन योजना सिर्फ व्यवसाय के लिए दिया जाता है ! इस लोन को किसी अन्य चीज में नहीं लगा सकते हैं ! इसमें उस दुकानदार के खाते में पैसा भेजा जाता है, जंहा से सामान को लिया जाता है ! 
  • व्यवसाय के लिए कोई संक्षिप्त स्थायी जगह होनी चाहिए ! 

Document for PM MUDRA Loan Yojana 

पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है –

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. पहचान पत्र 
  4. आय प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. मोबाइल नम्बर 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो 

यह भी पढ़े : Pradhan Mantri mudra loan yojana का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करें?

मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें ? 

जो भी उद्दमी अपने बिजनेस को आगे बढाना चाहते हैं या एक नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है !उनके लिए केंद्र सरकार ने बहुत सुनहरा मौक़ा निकला है ! इसमें आपको बिना किसी पूंजी के जमा किये लोन मिल जाता है ! यानि आपको अलग से कोई प्रापर्टी कागज देने की जरुरत नहीं है ! तो अब आप लोगों को मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन के बारे में बताने वाले हैं ! 

  • सबसे पहले आपको मुद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट होमपेज पर पहुचने के लिए इस लिंक  www.mudra.org.in पर क्लिक करना है ! 
  • click करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
PM Mudra Loan Yojana Kya Hai
PM Mudra Loan Yojana Kya Hai
  • पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर shishu , kishore , tarun तीन प्रकार के सेक्शन खुल जायेंगे, जोकि इस प्रकार से होंगे ! 
Mudra Loan
Mudra Loan
  • इन तीनों में से आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक कर देना है !

Shishu Loan (शिशु लोन ) – 50000/-

Kishore Loan ( किशोर लोन ) – 50 हजार से 5 लाख तक 

Tarun Loan ( तरुण लोन ) – 5 लाख से 10 लाख तक 

  • क्लिक करने पर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का बटन दिखेगा ! जिस पर आपको इंटर कर डाउनलोड कर लेना है ! एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक कुछ इस प्रकार से हैं ! 

Shishu Loan Application Form – click here

Kishore Application Form – click here 

Tarun Application Form – click here 

  • फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद फॉर्म को प्रिंट करा लेना है ! 
  • प्रिंट करा कर फॉर्म में पूछी गयी समस्त डिटेल्स को सही सही भरना है ! 
  • जानकारी भर जाने के बाद आवेदक को  फोटो चस्पा कर सिग्नेचर कर देना है ! 
  • और फॉर्म को नजदीक बैंक में जाकर लोन सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है ! 
  • अब अधिकारी आपके फॉर्म का निरिक्षण करेंगे ! जानकारी सही पाई जाने पर फॉर्म का सत्यापन कर देंगे ! 
  • फॉर्म सत्यापन हो जाने के बाद बैंक लोन जारी कर देगी ! 
  • इस प्रकार से आप PM Mudra Loan Yojana Kya Hai के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें :  PM mudra loan yojana बिना गारेंटी बिना ब्याज ऐसे मिलेगा लोन

Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Mudra Loan Yojana Kya Hai  के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !