Passport कैसे बनाये, अब घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Passport Kaise Apply Kare : इंडियन पासपोर्ट बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! पासपोर्ट का उपयोग बहुत से जगहों पर किया जाता है ! यदि आप विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो आपसे पासपोर्ट की मांग की जाती है ! किसी भी देश के नागरिक को यदि दूसरे देश में जाना है तो उसके पास वैध पासपोर्ट होना आवश्यक है ! यानि बिना पासपोर्ट के आप विदेश की यात्रा नहीं कर सकते हैं !

इंडियन पासपोर्ट भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाता है ! इंडियन पासपोर्ट यह सुनिश्चित करता है कि व्यक्ति भारत का निवासी है ! अब सरकार ने भारतीय पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है ! पासपोर्ट को अब मोबाइल से भी बना सकते हैं , तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Mobile se Passport Kaise Apply Kare के बारे में बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें !

यह भी पढ़ें : Passport-पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें: पासपोर्ट बनना हुआ और आसान जाने पूरा प्रोसेस

भारतीय पासपोर्ट के प्रकार ( Types of Passport )

आप लोगों को भारतीय पासपोर्ट के बारे में पता होना चाहिए , कि भारतीय पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं ! इनको किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है ! तो अब हम इस पोस्ट  में पासपोर्ट के प्रकार के बारे में बात करने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें !

  • Diplomatic passport- इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहा जाता है! इस पासपोर्ट का रंग मैरून होता है यह पासपोर्ट मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है ! जो राष्ट्रीय सरकार,राजनयिकों, आधिकारिक न्यायपालिका, वैधानिक अधिकारियों, सार्वजनिक कोरियर आदि विशेष रूप से स्वीकृत किसी अaन्य व्यक्ति के नॉमिनेटेड सदस्य है !
  • Ordinary Passport – इस पासपोर्ट को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है ! इसमें में 36 या 60 पेज होते है, इस पासपोर्ट के कवर का रंग नीला होता है ! भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट का प्रयोग सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए प्रयोग कर सकता है ! यह पासपोर्ट जारी तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए वैध होता है! और इसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है !

Government Passport – इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है ! इस पासपोर्ट के कवर का रंग ग्रे (स्लेटी) होता है! इसका उपयोग वह व्यक्ति कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारी हों! या किसी व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है!

यह भी पढ़ें : Passport Kaise Banaye 2023 अब ऐसे बनेगा जाने नया नियम

पासपोर्ट बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज 

भारतीय पासपोर्ट होना बहुत आवश्यक है, पासपोर्ट आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! दस्तावेजों के होने पर ही आप सफल आवेदन कर सकते हैं , दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है –

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक विवरण 

Passport Kaise Apply Kare ( ऑनलाइन आवेदन )

अब पासपोर्ट अप्लाई करना बहुत आसान हो गया है ! अब आप घर बैठे मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! तो आज हम आप लोगों को पासपोर्ट अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

Step#1

  • सबसे पहले आपको Passport Sewa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.passportindia.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही होमपेज ओपन हो जायेगा जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Passport Kaise Apply Kare
Passport Kaise Apply Kare

यह भी पढ़ें : How to Fresh and Renew Passport Apply Online 2023

  • इस पेज में आपको New User Registration का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म कुछ इस तरह से खुल जायेगा !
Passport Kaise Apply Kare
Passport Kaise Apply Kare
  • फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को भर देना है , जिसके बाद Register पर क्लिक करना है ! 

Step#2

  • अब आपके ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन के लिए लिंक जायेगा ! जंहा से आपको वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई होने पर user id तैयार हो जाएगी ! 
  • अब आपको फिर से होमपेज पर वापस आना है ! 
  • जंहा आपको Existing User Id का टैब सेक्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर user id login पेज खुल जायेगा ! जिसमें user id डालकर Continue पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद स्क्रीन पर login पेज खुल जायेगा ! 

Step#3

  • इस स्टेप में login पेज पर Apply For Fresh Passport का आप्शन दिखेगा , जिस पर क्लिक करना है ! 
  • इसके बाद स्क्रीन दो आप्शन खुल कर आयेंगे , जिसमें से आपको दूसरे वाले आप्शन  Click here to fill the application form online पर क्लिक करना है ! ( यदि आप् पहले वाले आप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा ! )
  • दूसरे वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर राज्य तथा अपने जिले का चयन करने को मिलेगा ! चयन कर Next के बटन पर इंटर कर देना है ! 
  • इस प्रकार नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको Fress Passport के आप्शन पर क्लिक करना है ! जिसके बाद टाइप्स ऑफ एप्लीकेशन के आप्शन खुल जायेंगे !
  • जिसमें आपको Normal Passport पर क्लिक करना है ! यदि तत्काल ( Emergency ) के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको ज्यादा शुल्क भुगतान करना होगा ! ( एक Normal passport के लिए 1500/-तथा Emergency Passport के लिए 2000/- का शुल्क भुगतान करना होगा ! 
  • अब  आपको Booklet के ऑप्शन में पृष्ठ संख्या ( 36 या 60 ) का चयन कर लेना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#4 

  • नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा ! जिसमें पूछी गयी सभी डिटेल्स को भरना है ! 
  • जानकारी भरने के बाद Save My Details पर क्लिक करना है ! जानकारी सेव हो जाने पर Next पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब फैमिली डिटेल्स का आप्शन खुलेगा , जिसमें फैमिली डिटेल्स भरनी है डिटेल्स भरकर Save My Details पर क्लिक कर NEXT पर इंटर कर देना है ! 
  • अब स्क्रीन पर  Present Residential Address  का फॉर्म खुलेगा , जिसे भरकर जानकारी सेव कर Next बटन पर क्लिक करना है ! 
  • Next के विकल्प पर क्लिक के बाद आपकी स्क्रीन में Emergency Contact का फॉर्म खुल जायेग! 
  • इस पेज में आपको name और address,mobile number,teliphone number और email id की जानकारी भरनी है और save my details के ऑप्शन का टिक करके next के ऑप्शन में क्लिक कर देना है !
  • Next पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर References का फॉर्म ओपन हो जायेगा ! 
  • References Form  में आपको 2 लोगो की contact details देनी होगी जो witness के तौर पर उपयोग माने जायेंगे ! 
  • तथा दूसरे ऑप्शन में आपको अपने 2 जानने वालो लोगों का नाम भरना है जिन्हें आप जानते हो !
  • सभी जनाकरी भरने के बाद save my details पर क्लिक करके Next पर इंटर करना है ! 

यह भी पढ़ें : Free Silai Machine Yojana 2023 : सरकार देगी फ्री सिलाई मशीन, तुरंत करें आवेदन

Step#4    

  • अब आपसे Previous Passport के बारे में पूछेगा ! यदि आपका पहले से पासपोर्ट बना हुआ है तो yes पर क्लिक करना है ! और यदि नहीं बना है तो NO पर क्लिक करना है ! 
  • और save my details पर क्लिक करके Next पर इंटर कर देना है ! 
  • इसके बाद कुछ other details ओपन हो जाएँगी जिन्हें आप yes or no पर क्लिक करते हुए save my details पर इंटर करके Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब Passport Preview Details का फॉर्म ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको अपनी फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करनी है ! 
  • अब स्क्रीन पर Self Declaration फॉर्म खुल जायेगा ! जिसमें Place , Date भरकर I Agree के आगे टिक कर देना है ! 
  • अब यदि आपको SMS Service डाउनलोड करनी है तो yes पर टिक कर देना है ! 
  • और उसके नीचे Submit Form का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आपका एप्लीकेशन फॉर्म कम्पलीट हो जायेगा ! 

Step#5 

  • इस स्टेप में आपको रिफरेन्स नम्बर मिल जायेगा ! जिसमें आपको Pay And Schedule Appointment पर क्लिक करना है ! जिसके बाद आपको पेमेंट करना है ! 
  • पेमेंट आप दो प्रकार से (ऑनलाइन  विधि या फिर चालान विधि ) कर सकते हैं ! 
  • पेमेंट हो जाने के बाद पासपोर्ट सेवा ऑफिस के आप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको available date दिखेगी , जिसमें आपको अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • और pay and Book पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार से पासपोर्ट अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा !

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Insurance): मात्र ₹ 12 में 2 लाख का बीमा

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में Passport Kaise Apply Kare के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन  में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !