Pradhanmantri mudra loan yojana का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करें?

PM mudra loan yojana| PM Shishu mudra loan Scheme new announcement| PM mudra loan Online Apply

Pradhanmantri mudra loan yojana की शुरूवात साल 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हुई थी. इस योजना के तहत देश के लोगों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा. अगर कोई भी व्यक्ति अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहता है तो वह इस योजना के अंन्तर्गत लाभ ले सकता है.

Pradhanmantri Shishu mudra loan yojana 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंन्तर्गत आने वाली शिशु मुद्रा लोन में देश की वीत मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने राहत पैकेज के अंन्तर्गत एक नयी घोषणा की है.वित् मंत्री जी ने कहा है कि शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत कैंसर सरकार द्वारा देश के लोगो को 1500 करोड़ रुपए की ब्याज राहत दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:PM kisaan samman nidhi yojana के लाभार्थियों का हर साल होगा वेरिफिकेशन, हो जाएं सावधान

 इस योजना का लाभ देश के 3 करोड़ लोगों को प्रदान किया जायेगा

अब तक इस योजना के अंन्तर्गत 1 लाख 62 हजार करोड़ रूपये दिए गए और इस योजना का लाभ देश के 3 करोड़ लोगो को दिया जाएगा. जो लोग सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो वह इस योजना में आवेदन कर सकते है.

Pradhanmantri Mudra loan Yojana 2020

केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट पास किया गया था जिसमें से अब तक 1.75 लाख करोड़ रूपये क्र लरों बांटे जा चुके है. जो लोग इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का भी कोई चार्ज भी नहीं देना होगा.और इसकी अवधि 5 साल बाधा दी गयी है. ज्यादा जानकारी के लिए आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/offerings पर जा करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है

यह भी पढ़ें:Pradhanmantri Awas Yojana की नयी लिस्ट जारी Aadhaar Card नंबर से देखें अपना नाम

 Pradhanmantri mudra loan yojana  को 3 भागों में बांटा गया है 

  1. शिशु मुद्रा लोन   शिशु मुद्रा लोन के तहत 50000 रूपये तक का क़र्ज़ दिया जाता है.
  2. किशोर मुद्रा लोन किशोर मुद्रा लोन के तहत 50000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है.
  3. तरुण मुद्रा लोन – तरुण मुद्रा लोन के तहत 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है
यह भी पढ़ें:इस वजह से आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है

Important Documents for PM Mudra loan yojana

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. लोन लेने  वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  4. आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए
  5. आवेदन का स्थायी पता
  6. बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. Income Tax Returns और Self tax Returns
  9. पिछले तीन सालो की Balance Sheet

Pradhan Mantri Mudra Yojana

मुद्रा योजना में लोन के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

  1. ग्रामीण एवं शहरी इलाके के अन्य उद्योग
  2. खाद्य प्रसंस्करण इकाई
  3. छोटे उद्योग
  4. मशीन ऑपरेटर
  5. रिपेयर शॉप
  6. होटल मालिक
  7. ट्रक/कार चालक
  8. फल-सब्जी विक्रेता
  9. दुकानदार
  10. सर्विस सेक्टर की इकाई
  11. छोटी निर्माण इकाई
  12. पार्टनरशिप फर्म
  13. प्रोपराइटरशिप फर्म

मुद्रा लोन में कितना समय लगता है

अगर आप शिशु मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते हैं तो इसमें लोन की रकम आपके पास 7-10 दिन में आ जाती है.

PM mudra loan yojana 2020 में आवेदन कैसे करें ?

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक, निजी बैंक, सरकारी बैंक, और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ जाकर आवेदन कर सकते है
  2. इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते वह जाकर Application Form लेकर भर दे
  3. और फॉर्म को भरकर अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे.
  4. फिर आपके सभी दस्तावेज़ों का सत्यापित कर बैंक द्वारा आपको 1 महीने के अंदर लोन दे दिया जायेगा
यह भी पढ़ें:प्लास्टिक आधार कार्ड नहीं होगा मान्य, UIDAI ने जारी किये निर्देश

मुद्रा लोन के लिए बेसिक योग्यता क्या है?

  1. छोटे कारोबारी या दुकानदार हों
  2. कारोबारी जरूरत के लिए पैसे लिए जाने हों.
  3. कॉरपोरेट संस्था नहीं हो
  4. गैर-कृषि कारोबार के लिए लोन लेना हो.
  5. आवेदक भारत का नागरिक हो.

Pradhanmantri mudra loan yojana 2020 हेल्पलाइन नंबर 

महाराष्ट्र 18001022636
चंडीगढ़ 18001804383
अंडमान और निकोबार 18003454545
अरुणाचल प्रदेश 18003453988
बिहार 18003456195
आंध्र प्रदेश 18004251525
असम 18003453988
दमन और दीव 18002338944
दादरा नगर हवेली 18002338944
गुजरात 18002338944
गोवा 18002333202
हिमाचल प्रदेश 18001802222
हरियाणा 18001802222
झारखंड 18003456576
जम्मू और कश्मीर 18001807087
केरल 180042511222
कर्नाटक 180042597777
लक्षद्वीप 4842369090
मेघालय 18003453988
मणिपुर 18003453988
मिजोरम 18003453988
छत्तीसगढ़ 18002334358
मध्य प्रदेश 18002334035
नगालैंड 18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी. 18001800124
ओडिशा 18003456551
पंजाब 18001802222
पुडुचेरी 18004250016
राजस्थान 18001806546
सिक्किम 18004251646
त्रिपुरा 18003453344
तमिलनाडु 18004251646
तेलंगाना 18004258933
उत्तराखंड 18001804167
उत्तर प्रदेश 18001027788
पश्चिम बंगाल 18003453344

योजना की सरकारी वेबसईट पर जाएँ 

https://www.mudra.org.in/offerings

लोन का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए इस लिंक पर जाएँ 

https://udyamimitra.in/

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube