PM Kisan Registration फिर से शुरू, ₹ 6000 के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

PM Kisan Registration : 2023

PM Kisan Registration kaise kare : पीएम किसान योजना का पूरा नाम प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना है ! इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हुई थी ! इस योजना में किसानों को प्रति चार महीने पर 2000 रुपये की किस्त से लाभान्वित किया जाता है ! जिससे किसानों को आर्थिक मदद मिलती है ! जिससे किसानों को कृषि कार्यों में सहायता मिलती है ! 

पीएम किसान योजना की अब तक 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं ! प्रत्येक किस्त 2000 रुपये की होती है ! तथा यह किस्त किसानों के सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है ! किस्त में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है !  यदि आप भी एक छोटे तथा  सीमांत किसान हैं ! तो इस योजना के पात्र हैं, आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !

यह भी पढ़ें : पीएम किसान न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? PM Kisan New Registration Process |

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Registration kaise kare  के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! न्यू रजिस्ट्रेशन या पीएम किसान से जुडी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

पीएम किसान योजना का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री किसान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्यों के लिए आर्थिक मदद देना है ! जिसमे प्रतिवर्ष 6000 रुपये किस्तों के रूप में भेजे जाते हैं ! इससे किसान अपनी खेती को और उपजाऊ बना सकते हैं ! क्योंकि सरकार उन्हें समय पर बीज खरीदने ,  सिचाईं करें आदि के लिए आर्थिक मदद करती है ! सभी छोटे तथा सीमांत किसान ( 2 हेक्टेयर से कम ) इस योजना में आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रता होनी चाहिए जिसके बारे में नीचे बताया गया है ! 

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता 

इस योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रताएं  निर्धारित की गयी ! जो किसान इन पात्रता को पूरा करता होगा , वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ! 

  • आवेदक किसान ( भू-स्वामी ) होना चाहिए, जोकि भारत का मूल निवासी होना चाहिए ! 
  • आवेदक के परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए !
  • किसान आवेदक के पास 2 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिये ! 

यह भी पढ़ें : PM kisan new registration शुरू , ऐसे कराएँ रजिस्ट्रेशन मिलेगा पूरा पैसा

किसान योजना आवेदन हेतु दस्तावेज 

किसान योजना में आवेदन के लिए कुछ आश्यक दस्तावेज होने चाहिए , दस्तावेजों के होने पर आप सफल आवेदन कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • चालू बैंक खाते की पासबुक 
  • खसरा खतौनी 

PM Kisan Registration kaise kare

सभी छोटे तथा सीमांत किसान पीएम किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं! आवेदन करने का प्रोसेस ऑनलाइन भी उपलब्ध है ! ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस इस पोस्ट में बताने वाले है ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें ! 

  • सबसे पहले आपको किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट टाइप करना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक pmkisan.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • होमपेज में नीचे की तरफ जाने पर कुछ इंटरफेस इस तरह से होगा ! 
PM Kisan Registration kaise kare
PM Kisan Registration kaise kare
  • इस पेज में आपको Farmers Corner मिलेगा , जिसमे New Farmer Registration का टैब सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है! 
  • क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा पेज ओपन हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Pm kisan Yojana किसानों के खाते में इस तारीख को आयेंगे 2000 रुपये, जानिए

PM Kisan Registration kaise kare
PM Kisan Registration kaise kare
  • इस पेज में आपको 
  • और उसी के नीचे आधार नम्बर तथा मोबाइल नम्बर टाइप करना है ! और राज्य का चयन करके कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! और Get OTP पर क्लिक करना है! 
  • क्लिक करने के बाद मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की ओटीपी जाएगी, जिसे सत्यापित कर लेना है ! 
  • अगर आप पहले से फॉर्म नहीं भरें हैं तो आपसे पूछा जायेगा कि आप पंजीकरण करना चाहते हैं या नहीं तो आपको Yes बटन पर क्लिक करना होगा ! 
  • उसके बाद स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे सभी जानकारी भरें जैसे – व्यक्तिगत डिटेल्स , बैंक डिटेल्स , भू डिटेल्स आदि !
  • और साथ में  ही आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर  देना है ! और Submit के  बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • इस प्रकार आप PM Kisan Registration kaise kare  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं! 

यह भी जरुरी है : New Votar Id बनाने के लिए सरकार ने जारी किया नया डिजिटल पोर्टल

  • रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दस्तावेज् अटैच करके तहसील में राजस्व विभाग अधिकारी ( पटवारी/लेखपाल ) के पास जमा कर देना है ! 
  • जिसके बाद सम्बंधित अधिकारी आपके आवेदन को फारवर्ड कर देंगे !

PM Kisan Registration Status 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन दो प्रकार से किया जाता है ! एक स्वयं से तथा दूसरा जन सेवा केंद्र (CSC) से , तो यदि आपने खुद से आवेदन किया है ! तो आवेदन का स्टेटस कैसे देखें, इसके बारे में नीचे स्टेप्स में बताने जा रहें हैं !

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है ! 
  2. जिसमें आपको Farmers Corners पर जाना है ! जिसमें आपको status of self registered farmer / CSC Farmer का टैब सेक्शन दिखाई देगा ! 
  3. जिस पर आपको क्लिक कर देना है, क्लिक करने पर नया पेज खुल जायेगा ! 
  4. जिसमें आपको आधार नम्बर डालना है , और नीचे कैप्चा कोड दिया गया होगा , जिसे कैप्चा बॉक्स में इंटर कर Search के बटन पर क्लिक कर देना है !  
  5. क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको आवेदन का स्टेटस शो करने लगेगा ! 

यह भी पढ़े : PM Kisan Land Seeding बहुत जरुरी , लैंड नहीं तो पैसा नहीं , जाने क्या है पूरा प्रोसेस

निष्कर्ष  

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Registration kaise kare के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना से जुडी और भी जानकरी इस पोस्ट में दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ  कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !