Pan Aadhar Link Kaise Kare : लास्ट डेट नजदीक ! मोबाइल से आज ही करें पैन आधार लिंक

Pan Aadhar Link Kaise Kare : इस समय पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस बहुत जोर शोर से चल रहा है ! सभी पैन कार्ड धारक को पैन लिंक करवाना बहुत जरुरी बताया गया  है ! उम्मीद करता हूँ कि सभी पैन कार्ड धारकों ने आधार लिंकिंग प्रोसेस को कम्पलीट कर लिया होगा !

हलाकिं अभी भी बहुत से ऐसे पैन कार्ड धारक हैं जिन्होंने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है ! या फिर लिंक करने में कोई दिक्कत आ रही हैं ! इन सब के लिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आयें हैं ! इस पोस्ट में एक एक करके सभी स्टेप्स के बारे में बतया गया है !

यह ही पढ़ें : Pan Aadhaar Link : अगर समय से पहले नहीं जोड़ा तो पैन होगा निष्क्रिय ! आज ही करें pan aadhar link 

आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक करने का मुख्य उद्देश्य फर्जी बने पैन कार्ड का स्वतः निरस्त हो जाने से हैं ! सरकार ने पैन आधार लिंक प्रोसेस इसलिए इसलिए शुरुआत की है ! इससे लोग फर्जी आईडी बनवाकर भ्रस्ताचार किया करते हैं ! लिंक हो जाने से यह भ्रस्टाचार कम हो जायेगा !

तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Aadhar Link Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं ! पैन आधार लिंक करने का प्रोसेस आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं ! लिंक करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि हमारा पैन कार्ड पहले से लिंक तो नहीं है !

जाने पैन आधार लिंक स्टेटस  (Checked Pan Aadhar Link Status)

लिंक करने से पहले यह जान लेना जरुरी होता है कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड पहले से लिंक तो नहीं है ! तो अब हम लोग पहले इसका स्टेटस चेक करेंगे ! लिंक न होने पर लिंकिंग प्रोसेस को कम्पलीट करेंगे !

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर  www.incometax.gov.in जाना होगा ! लिंक पर क्लिक करने पर कुछ इस तरह से इंटरफेस ओपन हो जायेगा !
Pan Aadhar Link Kaise Kare
Pan Aadhar Link Kaise Kare

यह ही पढ़ें :Aadhar Card और Pan Card घर बैठे कराएँ लिंक , जाने पूरा प्रोसेस

  • होमपेज में Quick Links दिए होंगे , जिसमें आपको Link Aadhar Status का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा !
Pan Aadhar Link Kaise Kare
   Aadhar Pan Link 
  • जिसमें पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करके View link aadhar status पर क्लिक कर देना है !
  • अब यदि आपका पैन कार्ड पहले से लिंक हो चुका है तो आपको स्क्रीन पर कुछ तरह से Your PAN BPXXXXXX9L is already linked to given Aadhaar 79XXXXXXXX68 मैसेज शो करेगा ! यानि आपका आधार पहले से लिंक हैं आपको आगे की कोई प्रक्रिया करने की जरुरत नहीं है !
  • और यदि लिंक नहीं ही तो आपको फिर से होम पेज पर जाना है ! और आधार लिंक प्रोसेस कम्पलीट कर लेना है ! जिसके बारे में नीचे पोस्ट में बताय गया है !

यह ही पढ़ें : Pan Card Correction : ऐसे सुधारें गलती , तभी कर पाएंगे पैन इस्तेमाल

Pan Aadhar Link Kaise Kare ( पैन आधार लिंक प्रोसेस )

जैसा की आप सभी जानते हैं कि पैन आधार लिंक करना बहुत अनिवार्य माना गया हैं ! अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो यह निष्क्रिय माना जायेगा ! और आप अपने पैन कार्ड का प्रयोग नहीं कर पाएंगे ! तो अब हम लोग पैन आधार लिंक कैसे करें के बारे में जानेगे! लिंक प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !

  • इसके लिए सबसे पहले आयकर वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! जिसके होमपेज में Quick Links में  Link Aadhar का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर क्लिक करना है , क्लिक करने पर इस प्रकार से होमपेज ओपन हो जायेगा!
Pan Aadhar Link Kaise Kare
Pan Aadhar Link Kaise Kare
  • इस पेज में आपको पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करके Validate पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई करा लेना है !

यह ही पढ़ें : Aadhar Pan Link : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ?

  • ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद पेमेंट इंस्ट्रक्शन पेज ओपन हो जायेगा ! जिस पेज को Continue to Pay पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है !
  • नए पेज में पैन नम्बर तथा पुनः पैन नम्बर इंटर करके मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है ! और continue पर क्लिक करके अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है !
  •  इस पेज में ओटीपी वेरीफाई का लेना है ! और continue पर क्लिक करके अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! अब आपको Income Tax वाले सेक्शन पर जाकर क्लिक करना है ! और कुछ डिटेल्स भरना है !
  • जिसके बाद New Payment पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें 1000 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा ! पेमेंट को Net banking , debit card , pay at bank counter , RTGS/NEFT आदि से कर सकते हैं !
  • पेमेंट हो जाने के बाद फिर से होम पेज पर आकर Link Aadhar  पर क्लिक करना है ! और पैन नंबर तथा आधार नम्बर करके validate पर क्लिक करना है !
  • क्लिक करने पर स्क्रीन पर मैसेज लिखकर आएगा ! जिसमें आपको continue पर क्लिक करना है !
  • अब नए पेज में पैन नम्बर , आधार नम्बर , आधार रजिस्टर्ड नाम , मोबाइल नम्बर इंटर करके कंडीशन पर टिक कर देना है! और Link Aadhar पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर स्क्रीन पर मेसेज शो करेगा कि पैन आधार लिंक रिक्वेस्ट को UIDAI ( आधार सेण्टर ) को भेज दिया गया है !
  • इस प्रकार से आप Pan Aadhar Link Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक से और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं ! इसमें सभी स्टेप्स को डिटेल्स में बताया गया है !

यह ही पढ़ें :Mobile se Pan Card Kaise Banaye : अब नये प्रोसेस के साथ बनाये पैन कार्ड

निष्कर्ष – Pan Aadhar Link Kaise Kare 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Pan Aadhar Link Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दे गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!