PAN Card Download New Process:-दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने वाले है की आप अपना PAN Card ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते है | भारत के अन्दर पैन कार्ड को बनाने के लिए सरकार की तरफ से तीन संस्थान है जो पैन कार्ड जो जारी करते है | अब अपने पैन कार्ड को बनाते समय जिस भी कंपनी के द्वारा पैन कार्ड बनवाया है |
उसी संस्थान की वेबसाइट पर जाकर के आप अपना जो पैन कार्ड बनाया है | उसी की वेबसाइट से पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी मिल जाती है जिसे आप कही पर भी लगा सकते है सरकार की तरफ से यह एक मान्य दस्तावेज है जो की बैंकिंग लेन देन या फिर कोई भी वस्तु खरीदने हेतु लगा सकते है | PAN Card Download New Process
पैन कार्ड को डाउनलोड करने की जो सर्विस है पैन कार्ड जारी होने के 90 दिनों तक सभी संस्थानों के पोर्टल से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है उसके बाद में Rs.8.26/- ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से UPI/Net Banking/Mobile Banking के माध्यम से भुगतान कर सकते हो |
यह भी पढ़ें:- New Ration Card latest Information ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अब अगर आपको यह नहीं ज्ञात है की आपका जो पैन है वह किस कंपनी के द्वारा जारी किया गया है तो अगर आपका नया पैन कार्ड है तो आपने जब ऑनलाइन किया होगा तो उस समय जारी की गयी स्लिप पर कंपनी का नाम उल्लेखित होगा | इसके अलावा अगर आपका पैन कार्ड जारी हो चुका है तो पैन कार्ड की बैक साइड देखोगे तो जारी करने वाली कंपनी का नाम मिल जायेगा |
यहाँ पर मैंने उदाहरण के लिए कुछ पैन की कॉपी दिखा रक्खी है और PAN डाउनलोड का लिंक भी दे रक्खे है | PAN Card Download New Process
NSDL PAN
Download
UTI PAN
Download
Income Tax Portal
Download
PAN Card Online Apply Process…
PAN Card Over View
Name of Title | PAN Card |
Name of Post | PAN Card Download New Process |
NSDL PAN Download | Click here |
UTIITSL PAN Download | Click here |
Income Tax PAN/ E-PAN Download | Click here |
NSDL PAN Status | Click here |
UTIITSL PAN Status | Click here |
Official Website | Click here |
अभी तक हमें देखा की पैन कार्ड डाउनलोड करने की तीन कम्पनियां सर्विस प्रोवाइड कराती है | अब हम पैन कार्ड को कैसे बनाते है इसका प्रोसेस देखने वाले है | दोस्तों न्यू पैन कार्ड को बनाने के लिए भारतीयों के लिए Form 49A को ध्यानपूर्वक भरा जाता है |
यह भी पढ़ें:- PM विश्वकर्मा योजना में लाभ मिलना शुरू ऐसे मिलेगा लाभ
Generate Token Number
- दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here
- Application Type में New PAN – Indian Citizen (Form 49A) पर क्लिक करें |
- Category में INDIVIDUAL पर क्लिक करें
- अपना Title चुने (श्री/श्री मती/कुमारी)
- अपना नाम दर्ज करें (प्रथम+मध्यम+अन्तिम)
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- E-Mail ID दर्ज करें |
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करें तथा आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें |
1 Step:- Personal Detail
- Submit Scanned Images through e-sign पर क्लिक करें |
- यदि आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें |
- अपना नाम दर्ज करें ( आधार कार्ड के अनुसार)
- अपने पिता का नाम दर्ज करें तथा माता का नाम(ऑप्शनल) दर्ज करें |
- अपने पैन कार्ड पर किसका नाम अंकित करना चाहते है माता या पिता उनका चुनाव करें तथा आगे बढ़ें |
2 Step:- Contact & Other Detail
- इसमें अपना Source of Income को चुने |
- अपने पते का प्रकार चुने ( Office/ Residence)
- अपना फ्लैट/रूम/डोर/ब्लॉक नंबर दर्ज करें
- अपने बिल्डिंग/गाँव/मोहल्ला का नाम
- डाकखाना/ गली/सड़क का नाम दर्ज करें |
- क्षेत्र/ तालुका/ तहसील / सब-डिवीज़न का नाम दर्ज करें |
- क़स्बा / शहर/ जनपद का नाम दर्ज करें |
- अपने राज्य तथा देश का नाम दर्ज करें तथा आगे बढ़ें |
यह भी पढ़ें:- PAN Card करेक्शन करना हुआ और भी आसान अभी जाने पूरा प्रोसेस
3 Step:- AO Code
- इसमें अपना Area Code, AO Type, Range Code, AO Number को दर्ज करें |
- यदि आपको यह कोड नहीं पता है तो search के आप्शन पर जाकर देख सकते है |
4 Step:- Document Detail
- इसमें अपने सभी Enclosure को चुनना है जैसे- पहचान/ पता /जन्मतिथि
- ध्यान रहे ऊपर जो भी आप Enclosure चुनेंगे वही आपको अपलोड भी करने होंगे |
- Declaration में आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना है तथा Himself/ Herself का आप्शन चुनना है |
- Place के स्थान पर अपने जनपद का नाम दर्ज करें |
- अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है |
- अपने सभी Enclosure की PDF कॉपी को अपलोड करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
इन चारों स्टेप को पूरा करने के बाद हमें इसका शुल्क भी जमा करना होता है | यह शुल्क आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जमा कर सकते है | इसके लिए मात्र 107 रुपयका शुल्क देना पड़ता है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card अब नए लुक में ऐसे करें यहाँ से डाउनलोड
New PAN Card Status कैसे चेक करें?
जैसा की हमे ज्ञात है की हम तीन कम्पनियों से पैन कार्ड को बना सकते है उसी तरह उनको डाउनलोड भी तीन तरह से कर सकते है | यहाँ हम देखेंगे की New PAN Card का Status कैसे देखें | दोस्तों आपको बता दे की यहाँ हम पैन कार्ड का स्टेटस भी तीन तरह से देख सकते है |
NSDL PAN Card Status देखने के लिए क्लिक करें click here
UTIITSL PAN Card Status देखने के लिए क्लिक करें click here
Income Tax PAN Card Status देखने के लिए क्लिक करें click here
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान की तर्ज पर आया नया पोर्टल अब घर बैठे पायें मुफ्त में डॉक्टर्स की सलाह
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- नया पैन कार्ड कैसे बनाये?
- क्या बिना CSC ID के PAN कार्ड बनाया जा सकता है?
- NSDL , UTIITSL और INCOME TAX से जारी पैन कार्ड में क्या अन्तर है?
- NSDL पैन कार्ड की पहचान क्या है?
- UTIITSL पैन कार्ड की पहचान क्या है?
- इनकमटैक्स विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड की पहचान क्या है?
- PAN Card का स्टेटस कैसे चेक करें?
- PAN Card में किन किन चीजों का संसोधन कर सकते है?