PAN Card Online Correction:- दोस्तों आजकल जिस तरह से आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज है उसी तरह से पैन कार्ड बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है | कभी कभी हमारे दस्तावेजों में कोई न कोई त्रुटियाँ हो जाती है जिनको सुधारना बेहद ही जरूरी होता है | यहाँ पर हम आपको आपके पैन कार्ड में हुई त्रुटियों को घर बैठे कैसे सुधारना है यह बताने वाले है | PAN Card Online Correction कैसे करें यह भी बताने वाले है | पैन कार्ड में क्या क्या संसोधन हो सकता है इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है | यहाँ पर हम आपको अपना पैन कार्ड कहाँ से सुधारना है उसका लिंक दे रहे है
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
आजकल पैन कार्ड का देश भर में सभी विभागों में उपयोग किया जा रह है | पैन कार्ड में गलती होना एक आम बात हो सकती है | इसको सुधारने के लिए अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे | अब घर बैठे भी अपने PAN Card को Online Correction कर सकते है | ध्यान रहे आपका अपना PAN Card आयकर भरने से लेकर पहचान व पते का मूल प्रमाण पत्र है अतः इसमें कोई भी गलती भविष्य में परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है | अतः अपने पैन कार्ड को समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए जैसे शादी के बाद, कहीं दूसरी जगह सिफ्ट हो जाना, अपनी फोटो आदि | यहाँ हम आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर स्वयं से पैन कार्ड को कैसे करेक्शन कर सकते है यह भी बताएँगे |
यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड अब नए लुक में ऐसे करें यहाँ से डाउनलोड
PAN Card Services
New PAN Apply | Click here |
PAN Correction Online | Click here |
PAN Card Status | Click here |
PAN Card Download | Click here |
Official Website | Click here |
PAN Card Online Correction Process…
यहाँ पर हम आपको पैन कार्ड घर बैठे कैसे सुधारें इसका प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताए वाले है | दोस्तों हर एक काम के लिए कोई न कोई शुल्क देना पड़ता है उसी तरह से पैन कार्ड को सुधारने के लिए भी 110 रूपए का चार्ज देना पड़ता है | यह चार्जेज आप अपने स्मार्टफोन से भी दे सकते है | PAN कार्ड को करेक्शन करने के लिए सबसे पहले PAN कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है वहां पर हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फ़ॉलो करना है और आपका पैन कार्ड करेक्शन हो जायेगा |
Online PAN Card Correction के लिए आपको टोकन नंबर प्राप्त होने के बाद चार स्टेप्स से होकर गुजरना पड़ेगा | इस टोकन नंबर को प्राप्त करने के लिए आपको अपनी बेसिक डिटेल को भरना होगा | उसके बाद आपको टोकन नंबर जनरेट हो जायेगा | टोकन नंबर जनरेट होने के बाद इन चार स्टेप्स को फॉलो करना होगा|
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान की तर्ज पर आया नया पोर्टल मिलेगी सभी को मुफ्त में डॉक्टर की सलाह
1 Step:- Guidelines
- दिए गए PAN कार्ड की आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें click here
- Apply Online वाले आप्शन को चुने |
- Application के प्रकार में Change or Correction in Existing PAN Data के आप्शन को चुने |
- Category में INDIVIDUAL के आप्शन को चुने |
- Title में श्री/श्री मती/ कुमारी में किसी एक को चुने |
- अपना प्रथम, द्वितीय तथा अंतिम नाम दर्ज करें |
- अपनी जन्मतिथि, ई-मेल आई डी तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- अपनी नागरिकता का प्रकार चुने तथा PAN कार्ड संख्या दर्ज करें |
- बॉक्स पर टिक करें तथा कैप्चा कोड भरें और Submit वाले आप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपका टोकन नंबर जनरेट हो जायेगा उसको सुरक्षित रख लें तथा
2 Step:- Personal Details
इसमें यदि आप आधार का फोटो चाहते हो तो 1. Submitted Digitally trough e-KYC & e-Sign (Paperless) वाले आप्शन पर क्लिक करें | और यदि आप अपना फोटो और हस्ताक्षर बदलना चाहते है तो 2. Submitted scanned image trough e-Sign और यदि आप ऑफलाइन PAN Card अप्लाई कर रहे है तो 3. Forward Application Document Physically वाले आप्शन पर क्लिक करना है |
यह भी पढ़ें:- सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल 2023 में आया बड़ा बदलाव reject फॉर्म भी होंगे दोबारा Resubmission
- Submitted scanned image trough e-Sign वाले आप्शन को चुने |
- यदि आप PAN Card की Physical कॉपी मंगाना चाहते है तो Yes पर क्लिक करें |
- अपने आधार के अन्तिम चार अंक दर्ज करें |
- अपना पूरा नाम आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करें |
- अपना पूरा नाम दर्ज करें जो नाम पैन कार्ड पर दर्शाना चाहते है |
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें तथा जेंडर चुने \
- जिसको भी करेक्शन करना उस पर टिक करें | [1.Photo Mismatch 2. Signature Mismatch 3. Detail of Parents (Applicable Only for Individuals Applicants)]
- अपने माता/पिता का नाम दर्ज करें (ऑप्शनल)
- अपने पैन कार्ड पर किसका नाम शो करना चाहते है उसके सामने Select करें (माता या पिता)
- Next के आप्शन पर क्लिक करें |
3 Step:- Contact & Other Details
- आप अपना पता कहाँ का दे रहे है उसको चुने (घर या ऑफिस)
- अपना पूरा पता दर्ज करें ( मकान संख्या, गाँव/मोहल्ला/बिल्डिंग का नाम, डाकखाना/गली/रोड का नाम, क्षेत्र/तालुका/तहसील का नाम, कस्बा/शहर/जनपद का नाम, देश का नाम, अपने राज्य का नाम चुने पिनकोड व जिप कोड दर्ज करें |
- अपने देश का नाम चुने तथा अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आई डी को दर्ज करें |
- Next के आप्शन पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:- बेस्ट ज़ीरो बैलेंस अकाउंट इन 2023 ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
4 Step:- Document Detail
- Proof of Identity चुने |
- Proof of Address चुने |
- Proof of DOB चुने |
- Proof of PAN चुने |
- Declaration में आप अपना नाम दर्ज करेंगे और यदि आप 18 वर्ष के ऊपर है तो Himself / Herself को चुनेगें |
- अब आप कितने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हो उनकी संख्या दर्ज करें |
- Place के स्थान पर अपने शहर का नाम दर्ज कर देंगे |
- अपने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर दे |
- अब आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे तथा Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
PAN Card करेक्शन के लिए फीस को ऑनलाइन था ऑफलाइन दोनों तरह से जमा कर सकते हो | लेकिन यदि आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन करेक्शन कर रहे हो तो फीस भी ऑनलाइन जमा करना अधिक बेहतर रहता है | दोस्तों सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद 106.90 फीस को जमा कर देना है | इस फीस को आप अपने स्मार्टफोन से भी जमा कर सकते है जैसे Phone pay, Google pay, UPI, Debit Card आदि |
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान कार्ड बिना OTP के ऐसे करें यहाँ से डाउनलोड
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- न्यू पैन कार्ड कैसे ऑनलाइन करें?
- पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर कैसे अपडेट करें?
- पैन कार्ड करेक्शन के लिए कितना शुल्क पड़ता है?
- PAN कार्ड की फिजिकल कॉपी कैसे मंगायें?
- E-PAN से Physical PAN कैसे बनायें?