Aadhar Card Download Kaise Kare आधार अब एक नये लुक में डाउनलोड करें

Aadhar Card New Look में अब Download करें, दोस्तों आपको बताते चले की अभी अभी आधार कार्ड में बड़ी अपडेट हुई है | जिसमे अब आधार कार्ड नए लुक में देखने को मिल रहा है | यहाँ हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से New Look का आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें यह बताने वाले है | नए लुक का आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी हुई UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर अभी क्लिक करें| Download Aadhar Card New Look

Aadhar Card Services

 

Myaadhaar.uidai.gov.in

दोस्तों क्या आप के पास पहले से ही आधार कार्ड है यदि नहीं है तो कोई चिंता की बात नहीं है | यहाँ हम आधार कार्ड को इन तीन तरीको से डाउनलोड कर सकते है | यहाँ हम आधार कार्ड को डाउनलोड करके देखने वाले है की न्यू लुक में क्या क्या चेंजेस हुए है | दोस्तों आजकल आधार कार्ड बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है यह आपके पहचान से लेकर पते तक प्रमाण है इसलिए इसको गोपनीय भी रखना अति आवश्यक है | Aadhar Card New Look

यह भी पढ़ें:- आयुष्मान की तर्ज पर आया नया पोर्टल मिलेगी सभी को फ्री में डॉक्टर की सलाह 

ऊपर दी हुई लिंक के माध्यम से हम आधार कार्ड में जरूरी सर्विसेस का लाभ घर बैठे ले सकते है | जैसे इसमें हम Aadhar Card New Look में डाउनलोड करना , मोबाइल नंबर को अपडेट करना, बैंक अकाउंट सीडिंग स्टेटस देखना, PVC आधार कार्ड को घर बैठे मंगाना, आधार की History चेक करना, आधार कार्ड में अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करना, खोया हुआ आधार नंबर जानना, अपनी Biometric को अपडेट लॉक अनलॉक करना आदि |

New Aadhar Card Downloading Process..

यहाँ हम आपको New Look का Aadhar Card कैसे डाउनलोड करना है उसका फुल ऑनलाइन प्रोसेस बताने वाले है |

  • आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें myaadhaar.uidai.gov.in
  • Download Aadhar Card के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना Aadhar Number/ Enrollment ID/ Virtual ID में से कोई एक दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें तथा Send OTP पर क्लिक करें |
  • अपना आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
  • डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करने पर आपकी आधार कार्ड की PDF डाउनलोड हो जाएगी |
  • आधार कार्ड की PDF को ओपन करने के लिए आपसे पासवर्ड मांगेगा |
  • पासवर्ड में आपको अपने अंग्रेजी के नाम के पहले चार बड़े अक्षर तथा अपनी जन्मतिथि के वर्ष को दर्ज करना है |

बैंक अकाउंट सीडिंग स्टेटस कैसे देखें?

यह भी पढ़ें:- सहारा रिफंड पोर्टल 2023 में आया बड़ा बदलाव मिलेगा सभी को पैसा 

  • आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें myaadhaar.uidai.gov.in
  • Bank Seeding Status पर क्लिक करेंगे |
  • अपना आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें |
  • अपना आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Login पर क्लिक करें |
  • एक बार फिर Bank Seeding Status पर क्लिक करेंगे |
  • अब जिस बैंक में आपका आधार लिंक होगा उस बैंक का नाम आपकी स्क्रीन पर शो हो जायेगा |

आधार कार्ड की History कैसे चेक करें?

  1. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें myaadhaar.uidai.gov.in
  2. आधार कार्ड के होम पेज को लॉग इन कर लेना है |
  3. Authentication History के आप्शन पर क्लिक करना है |
  4. मोड को चुने ( Biometric, OTP, Demographic, Biometric & OTP , Biometric & Demographic , OTP & Demographic, All)
  5. प्रारंभिक दिनाँक और अन्तिम दिनाँक चुने |
  6. Fetch& Authentication History पर क्लिक करें |
  7. अब आपके सामने आपके आधार की History दिख जाएगी अब आप उसको डाउनलोड भी कर सकते है |

Aadhar Card में डॉक्यूमेंट कैसे अपडेट करें?

यह भी पढ़ें:- बेस्ट ज़ीरो बैलेंस अकाउंट इन 2023 अभी करें अप्लाई

  • Aadhar Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें myaadhaar.uidai.gov.in
  • अपडेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें |
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें |
  • Update Document पर क्लिक करें |
  • दो बार Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  • I verify that the above detail correct पर टिक करें |
  • इसमें आपको Identity तथा Address प्रूफ के दो दस्तावेज अपलोड करने होते है |
  • सभी Valid दस्तावेजो की PDF कॉपी को अपलोड करना है |
  • लास्ट में Acknowledgement Receipt को डाउनलोड कर लेना है |

Identity & Address Proof

पहचान व पते को अपडेट करने के लिए valid दस्तावेजों की सूची valid_documents_list

Aadhar में Biometric Lock/Unlock कैसे करें?

दोस्तों बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक करना अब बेहद ही आसान हो गया है | इससे होने वाले बहुत से फायदे है जैसे अपने आधार कार्ड को मिसयूज करने से बचाना, आजकल बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड से बचना आदि | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की कैसे अपने बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक कर सकते है | बायोमेट्रिक को लॉक करने से पहले हमें 16 अंको की virtual ID को बनाना होगा जिससे यह काम आसान हो सके|

यह भे पढ़ें:- आयुष्मान कार्ड बिना OTP के ऐसे करें डाउनलोड अभी जाने पूरा प्रोसेस 

Step 1:- Lock Biometric
  1. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे myaadhaar.uidai.gov.in
  2. Lock/Unlock आधार बायोमेट्रिक पर क्लिक करना है |
  3. Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  4. Lock आधार पर क्लिक करना है |
  5. अपनी 16 अंको की वर्चुअल आई डी को दर्ज करें |
  6. अपना पूरा नाम तथा पिनकोड दर्ज करें |
  7. कैप्चा कोड़े दर्ज करें तथा Send OTP पर क्लिक करें |
  8. अपनी आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
  9. अब आपकी बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगी |
Step 2:- Unlock Biometric
  1. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे myaadhaar.uidai.gov.in
  2. Lock/Unlock आधार बायोमेट्रिक पर क्लिक करना है |
  3. Next के आप्शन पर क्लिक करें |
  4. Unlock आधार पर क्लिक करना है |
  5. अपनी 16 अंको की वर्चुअल आई डी को दर्ज करें |
  6. कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड OTP पर क्लिक करें |
  7. अपनी आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करें |
  8. अब आपकी बायोमेट्रिक Unlock हो जाएगी |

Virtual ID कैसे Generate करें?

यह भी पढ़ें:- वोटर आई डी कार्ड अब नए लुक में मिलेगा सभी को फ्री में 

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here 
  • अपना आधार संख्या दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करें तथा send ओटीपी पर क्लिक करें |
  • कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर VID भेज दी जाएगी |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. आधार कार्ड को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है?
  2. आधार कार्ड में बायोमेट्रिक कैसे लॉक/अनलॉक करें?
  3. अपने आधार में मोबाइल नंबर कैसे पता करें की कौन सा लिंक है?
  4. कौन से बैंक खाते से आधार लिंक है कैसे पता करें?
  5. आधार कार्ड पर न्यू मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे?
  6. आधार पर डॉक्यूमेंट अपडेट कैसे करें?
  7. आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल को कैसे पता करें?
  8. आधार कार्ड न्यू लुक में कैसे डाउनलोड करें?