PM Vishwakarma योजना लाभ मिलना शुरू ऐसे मिलेगा लाभ

PM Vishwakarma Yojana Apply Online:- दोस्तों आपको बताते चले की हाल ही में हमारी केंद्र सरकार ने हस्तशिल्प कलाकारों के लिए एक बेहतर योजना का शुभारम्भ किया है| जिसके माध्यम से हमारी सरकार हस्तशिल्प कलाकारों को उनके कला से सम्बंधित औजारों को खरीदने के लिए पंद्रह हजार रूपए दे रही है, साथ ही साथ छः दिनों का तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है | प्रशिक्षण के दौरान कलाकारों को उनके खाने पीने की सुविधा के साथ साथ पाँच सौ रूपए प्रति दिन का भी दे रही है | इस योजना के अन्तर्गत लगभग अट्ठारह प्रकार के कारीगरों को शामिल किया गया है |

PM Vishwakarma Yojana Apply Online

इस योजना का नाम PM Vishwakarma श्रम सम्मान योजना है जिसके माध्यम से आप लाभ ले सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से आगे हम विस्तार से बताने वाले है की कौन कौन से कारीगर इस योजना का लाभ ले सकते है | दोस्तों इस योजना का लाभ लेने से पहले हम इस योजना के बारे में जानने का प्रयास करेंगे | इस योजना की शुरुआत 17 सितम्बर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के हाँथों से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली से की गयी | यह योजना सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीन कार्य करती है |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना One view

PM Vishwakarma Online Apply Click here
Vishwakarma Yojana Eligible Trade PM Vishwakarma Eligibile Trade
Article Name PM Vishwakarma Yojana Online Apply
PM Vishwakarma Registration Status Click here
Official Website Click here

यह भी पढ़ें:- PAN Card करेक्शन करना हुआ और भी आसान ऐसे करें सुधार

इस योजना में 18 प्रकार के शिल्पकारों को मान्यता दी गयी है | जिसमे [कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तीकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी,मछली का जाल बनाने वाले] आदि | इस योजना में शिल्पकार कारीगरों को 2.5 लाख तक लोन उपलब्ध कराने की भी सुविधा है |

PM Vishwakarma Yojana आवेदन कैसे करें?

दोस्तों आपको बता दे की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रत्येक व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता है | इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित 18 प्रकार के शिल्पकार ही आवेदन के लिए पात्र होंगे | जैसा की ऊपर पोस्ट में बता दिया गया है यही काम करने वाले ही इस योजना के पात्र होंगे | इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास CSC ID अति आवश्यक होनी चाहिए | और यदि CSC ID नहीं उपलब्ध है तो CSC सेंटर पर जाकर भी इसको ऑनलाइन करा सकते है | https://pmvishwakarma.gov.in/

 

इसको ऑनलाइन करने के लिए कुछ बेसिक डिटेल को पहले भरना होगा जिसमे आपको अपना आधार संख्या व OTP को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है | उसके बाद आपको चार स्टेप्स में फॉर्म को भर लेना है |

यह भी पढ़ें:- आधार कार्ड अब नए लुक में अभी ऐसे करें यहाँ से डाउनलोड 

1 Step:- Personal Information

  • अपना नाम तथा अपने पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
  • वैवाहिक स्थिति, जेंडर, तथाअपनी सोशल केटेगरी को चुने |
  • दिव्यांगजन की स्थिति को दर्ज करे और उसका प्रकार चुने (केवल विकलांग की दशा में)
  • यदि शिल्पकार अपने ही राज्य और जनपद में कार्य करता है तो Yes के कॉलम पर टिक करें |
  • यदि आवेदक अल्पसंख्यक केटेगरी से आता है तो Yes टिक करे और उसका प्रकार का चयन करें |
  • इसमें आपका आधार नंबर, मोबाइल नंबर , राशन कार्ड नंबर और पता आधार कार्ड के कारण पहले से अपडेट होता है |
  • परिवार के सदस्यों का विवरण राशन कार्ड के अनुसार पहले ही दर्ज होगा हाँ यदि कोई छूटा है तो उसको जोड़ सकते हो |
  • अपना पता दर्ज करें यदि आधार से मैच करता है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर शिल्पकार का व्यवसाय को चुनना है | (18 प्रकार में से कोई एक)
  • यदि आप Business अपने राज्य/जनपद के बाहर करते है तो उसका चयन कीजिये और आगे बढ़ें |

2 Step:- Credit Support Information

  • इसमें आपको अपनी बैंक की डिटेल को भरना है |
  • यदि आप लोन लेने की सुविधा उठाना चाहते हो तो Yes पर क्लिक करके Amount भरें |
  • आप अपने बिज़नेस में Online पैसे को Accept करते हो तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें और अपना UPI ID को दर्ज करके आगे बढ़ें |

यह भी पढ़ें:- आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर आया नया पोर्टल मिलेगी डॉक्टर्स की सलाह मुफ्त में 

3 Step:- Scheme Benefit Information

इसमें आपको इस योजना के क्या क्या लाभ मिलेंगे वह बताये जायेंगे जैसे-आपको इस योजना में  साधारण ट्रेनिंग (5 दिन) और विशेष ट्रेनिंग (15 दिन) के लिए दी जाएगी | ट्रेनिंग के दौरान प्रत्येक दिन का 500 रूपए भी दिया जायेगा और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको औजार खरीदने के लिए 15000 रूपए भी एकमुश्त दिए जायेंगे | इसके साथ साथ अगर आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाना है तो इस पोर्टल के माध्यम से बढ़ा सकते है |

4 Step:- Declaration

  • नियम एवं शर्ते पर टिक करें तथा Submit वाले आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा |

यह भी पढ़ें:- सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल में आया बड़ा बदलाव अब सभी का पैसा होगा वापस 

PM Vishwakarma Yojana में किसको मिलेगा लाभ?

  1. बढ़ई (लकड़ी का काम करने वाले)
  2. नाव बनाने वाले (लकड़ी की नाव बनाने वाले)
  3. अस्त्र बनाने वाले (हथियार बनाने वाले)
  4. ताला बनाने वाले
  5. हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले
  6. सुनार (सोने का काम करने वाले)
  7. मोची ( जूते बनाने वाले)
  8. कुम्हार (मिट्टी के बर्तन बनाने वाले)
  9. मूर्तिकार( मूर्ति बनाने वाले)
  10. राजमिस्त्री ( मकान जोड़ने का काम करने वाले)
  11. दर्जी( कपड़े सिलने का काम करने वाले)
  12. मछली का जाल बनाने वाले
  13. धोबी( कपड़े धुलने व स्त्री करने वाले)
  14. मालाकार( माला बनाने वाले)
  15. नाई ( बाल काटने वाले)
  16. खिलौने बनाने वाले
  17. डलिया/चटाई बनाने वाले
  18. काथी साज

PM Vishwakarma Yojana Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2.  आवेदक का आधार कार्ड
  3. आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  4. आवेदक की पासबुक
  5. परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
  6. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  7.     ”         ”     जाति प्रमाण पत्र
  8.     ”         ”     आय प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें:- बेस्ट ज़ीरो बैलेंस अकाउंट इन 2023 अभी करें ऑनलाइन अप्लाई 

विश्वकर्मा योजना में मिलने वाले लाभ

  • 5 दिनों की साधारण ट्रेनिंग
  • 15 दिनों की एडवांस ट्रेनिंग
  • ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपए दिया जायेगा
  • औजार खरीदने के लिए 15000 रूपए एकमुश्त
  • 1 लाख तक का लोन 18 मासिक किस्तों पर मात्र 5 प्रतिशत पर
  • 2 लाख तक का लोन 30 मासिक किस्तों पर मात्र 5 % पर
  • सरकार द्वारा लोन पर 8% Subsidy उपलब्ध कराना
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
  1. PM विश्वकर्मा योजना में किसको लाभ मिल सकता है?
  2. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कितनी वार्षिक आय वाले शिल्पकार आवेदन कर सकते है?
  3. PM विश्वकर्मा योजना में कितने प्रकार के शिल्पकार आवेदन कर सकते है?
  4. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कितना लोन मिल सकता है?
  5. विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है?
  6. PM Vishwakarma योजना क्या है?
  7. इस योजना के महत्वपूर्ण Key Point क्या है?