Mudra Loan 2022 आवेदन तिथि बढ़ी अब इस पोर्टल से मिलेगा लोन

mudra loan,mudra loan details,mudra loan online apply,mudra loan kaise le,mudra loan interest rate,pradhan mantri mudra yojana,sbi pm mudra loan apply online,sbi pm mudra loan website error,sbi pm mudra loan website problem,mudra loan documents,pm e mudra

pradhan mantri mudra loan yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की  शुरुआत  स्वरोजगार को बढ़ावा  देने के उद्देश्य  से वर्ष 2015 में  की गयी थी ! जिसका उद्देश्य व्यवसायों और उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है ! जिससे कि लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें ! और अन्य लोगों के लिए भी रोजगार प्रदान करने का माध्यम बन सकें !

mudra loan yojana, के तहत बैंक द्वारा उन लोगों को कर्ज (loan) दिया जा रहा हैं! जो लोग नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन लेने के अवसर की तलाश कर रहे हैं ! ऐसे लोगों को  यह अवसर देश का दूसरा सबसे बडा सरकारी बैंक Panjab National Bank दे  रहा है! पंजाब नेशनल बैंक  ने सोमवार को  ट्वीट करते  हुए कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए PNB की ओर से मुद्रा ऋण योजना! इस योजना के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें!

इस योजना के तहत निम्न प्रकार के स्वरोजगारों जैसे कि सिलाई केंद्र, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुधन पालन, ग्रेडिंग, छंटाई, कृषि उद्योग एकत्रीकरण, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि-प्रसंस्करण, इत्यादि जितने भी आजीविका को बढ़ावा देने वाले स्वरोजगार हैं ! उनको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 10 लाख का लोन उपलब्ध कराया जाता है !

यह भी पढ़ेLIC लैप्‍स हुई पॉलिसी आसानी से दोबारा होगी शुरू, आप भी कराएं, लेट फीस में छूट

मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय शुरू करने से लेकर व्यवसाय को स्थापित करने एवं व्यवसाय को संचालित  करने तक के  लिए पड़ने  वाली वित्तीय  आवश्यकताओं की  पूर्ति करना है !  जिससे की  देश में रोजगार एवं व्यवसाय  को बढ़ावा  मिल सके ! इसके साथ ही  साथ देश  एवं समाज की  आर्थिक उन्नति भी हो सके !

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित  गतिविधियों के लिए मुद्रा योजना द्वारा ऋण  प्रदान किया जा रहा है !इसके अंतर्गत व्यक्तिगत आधार पर ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा,  ई- रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर,  माल परिवहन (ढुलाई) वाहनों, 3-पहिया, ई-रिक्शा, इत्यादि कॉमर्शियल वाहनों की खरीदफ़रोख्त करने के लिए लोन प्रदान करना !

Key Highlights Of Mudra Loan Yojana

Name of Scheme Pradhan mantri Mudra Loan Yojana
Launch by Narendra Modi
Year 2022
Max Loan 1000000 /
Beneficiary All Indian
Aim promotion of business
Apply Process  Online/Offline
official website Click Here

यह भी पढ़ेe-Passport ,कैसे काम करता है, क्या फायदे हैं, कब जारी होंगे? सब कुछ जानिए

मुद्रा लोन योजना के लाभ :

  • इस योजना के अंतर्गत बिना किसी प्रोसेसिंग फ़ीस के लोन मुहैया कराया जाता है !
  • देश का प्रत्येक नागरिक जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ! वह PM Mudra Loan Yojana के तहत बिना गारंटी के लोन प्राप्त करके अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं !
  • मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है ! इस द्रष्टि से यह योजना व्यवसायी वर्ग को काफ़ी सहूलियत प्रदान करती है !
  • मुद्रा लोन योजना का लाभ इसके अंतर्गत बनने वाले मुद्रा कार्ड के माध्यम से आसानी से लिया जा सकता है ! व्यावसायिक जरूरतों के लिए यह कार्ड काफी फायदेमंद साबित हुआ है !
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे प्राप्त लोन की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सर्विस के रूप में भी किया जा सकता है!
  • मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा लोन की गारंटी प्रदान की जाती है ! इसलिए बैंक द्वारा आपको लोन देने से मना नहीं किया जा सकता है !

यह भी पढ़े –DigiLocker अब सभी सरकारी दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन जाने कैसे खाता बनायें

मुद्रा लोन के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • कम्प्लीट एप्लीकेशन फॉर्म !
  • आवेदक और सह-आवेदक की पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो !
  • आवेदक और सह-आवेदक का KYC दस्तावेज !
  • पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि !
  • निवास का प्रमाण – आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बैंक विवरण, इत्यादि !
  • इनकम प्रूफ जैसे कि – आईटीआर / सेल्स टैक्स रिटर्न / लाइसेंस / रजिस्ट्रेशन, इत्यादि !
  • जाति प्रमाण पत्र – जैसे कि एस.सी / एस.टी / ओ.बी.सी / अल्पसंख्यक का सर्टिफिकेट !
  • व्यावसायिक एड्रेस – व्यवसाय का पता और कार्यकाल प्रमाण पत्र !
  • व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन पत्र / लाइसेंस या प्रमाण पत्र !

PM mudra loan yojana Online Apply Process :

  • मुद्रा लोन के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • होम पेज पर आपको तीन विकल्प देखने को मिल जाते है ! (1) – Common Application Form For Kishor And Tarun (2) – Application Form for Shishu (3) – Check list for Shishu Application
  • आपको जिस प्रकार का भी व्यावसायिक ऋण चाहिए उसके लिए आपको सम्बंधित फॉर्म को डाउनलोड करना होगा !
  • अब आपको डाउनलोड हो चुके फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा !
  • प्रिंट निकल जाने के बाद आपको उस फॉर्म को भरना होगा !
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे वाले अन्य सम्बंधित दस्तावेजों को अटैच करना होगा !
  • अब आपको फॉर्म को अन्य सम्बंधित दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक में लोन अप्रूवल मिलने के लिए बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा !
  • फॉर्म जमा हो जाने के बाद बैंक द्वारा आपके लोन एप्लीकेशन का सत्यापन किया जाता है !
  • अगर आपके द्वारा प्रदान की गयी सभी जानकारियाँ सही पायी जाती हैं ! तो 1 माह अथवा उससे कम समय में बैंक द्वारा आपको लोन उपलब्ध करा दिया जाता है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

  FAQs

मुद्रा लोन द्वारा प्रभावित की जाने ब्याज दर क्या है ?

मुद्रा एक  पुनर्वित्त संस्था होगी!जो अंतिम छोर के वित्तपोषकों  को निधियां  उपलब्ध  कराएगी, ताकि  वे इस  क्षेत्र को वित्तपोषण उपलब्ध करा सकें!ग्राहक के लिए मुद्रा की सबसे अनूठी मूल्यवत्तापूर्ण अवधारणा होने जा रही है – उचित मूल्य पर वित्त तक आसान पहुँच!अंतिम ऋणकर्ता के लिए निधि की लागत को कम करने हेतु मुद्रा वित्तीयन के कई प्रकार के नवोन्मेषी उपाय करेगा!

मुद्रा लोन भुगतान अवधि कितने वर्ष की है ?

मुद्रा लोन (Mudra Loan) की भुगतान अवधि अधिकतम 5 वर्ष तक है !

मुद्रा लोन के अंतर्गत कितनी धनराशि दी जाती है ?

मुद्रा लोन (Mudra Loan) के तहत न्यूनतम लोन राशि 50,000 रु. और अधिकतम 10 लाख रु. है !

क्या मुद्रा लोन के लिए कोई आरक्षण निर्धारित है ?

नहीं, मुद्रा योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का आरक्षण लागू नहीं होता है ! कोई भी छोटा व्यापारी मुद्रा लोन (Mudra Loan) के लिए आवेदन कर सकता है!

क्या mudra योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई सब्सिडी प्रदान की जाती है ?

नहीं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत दिए जानेवाले ऋणों के लिए कोई सब्सिडी नहीं है!

क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पैन कार्ड का होना जरुरी है ?

 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋणों के लिए पैन कार्ड का होना ज़रूरी नहीं है! किन्तु उधारकर्ता को वित्तीय संस्था की ‘ग्राहक को जानें’ संबंधी सभी अपेक्षाएँ पूरी करनी होंगी!

mudra लोन योजना में ब्याजदर किस आधार पर लागू होती है ?

ब्याज-दरें विनियमन-मुक्त कर दी गई हैं और बैंकों को सूचित किया गया है! कि वे भारतीय रिज़र्व बैंक के व्यापक दिशा-निर्देशों के अधीन रहते हुए मुद्रा लोन योजना पर उचित ब्याज दरें लगाएँ !