e-Passport ,कैसे काम करता है, क्या फायदे हैं, कब जारी होंगे? सब कुछ जानिए

e-passport –

वर्ष 202 2 के आम बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने e-passport का जिक्र किया है उन्होंने कहा  है की इसी वर्ष से सरकार पासपोर्ट बनाने के तरीको में बदलाव कर रही है और  सरकार  e passport बनाने के बारे में विचार कर रही है  वित्तमंत्री   ने यह बताया है! की जल्द ही   e- passport बनाने की प्रक्रिया को   शुरू कर दिया जाएगा !

आपकी जानकरी के लिए बता दिया जाये की सरकार यह e- passport अंतर्राष्ट्रीय गाइडलाइन्स और नियमों के तहत लॉन्च जिससे की विदेशी यात्रा में भी कोई दिक्कत ना आये ! सरकार द्वारा इस तरह के पासपोर्ट जारी करने से फर्जी बनने वाले पासपोर्ट पर रोक लगेगी ! तो आज के इस पोस्ट में e- passport  के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !-

यह भी पढ़े –Low Investment Business Ideas कम बजट अच्छी कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस

e-passport क्या है –

अगर बात की जाये e passport की तो यह भारत सरकार  द्वारा किया जाने वाला आधुनिक पासपोर्ट होगा जिसमें चिप लगी रहती है और इसी चिप में आपकी सारी डिटेल्स होती है ! इस तरह के पासपोर्ट जारी करने से  लोगो की  डिटेल्स दुसरो के सामने शो नही होती है !जोकि डाटा सिक्यूरिटी की द्रिस्टी से बहुत महत्वपूर्ण है ! इस पासपोर्ट में Radio-Frequency Identification और बायोमैट्रिक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाता है!

इसमें लगी चिप की मदद से विदेश यात्रा के दौरान पासपोर्ट को काउंटर पर आसानी से स्कैन किया जा सकता है!आपकी जानकारी के लिए E-Passport सर्विस शुरू करने के बाद भारत चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा ! फिलहाल यह सुविधा अमेरिका, यूरोप, जर्मनी समेत 120 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है !

यह भी पढ़े –DigiLocker अब सभी सरकारी दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन जाने कैसे खाता बनायें

E-Passport के फायदे (Benefits Of E-Passport )

  • इस E-Passport में यात्री का बायोमेट्रिक डाटा स्टोर होगा, ऐसे में पासपोर्ट खोने पर यात्री को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा!
  • E-Passport फिजिकल पासपोर्ट की तुलना में अधिक सु​रक्षित होंगे!
  • E-Passport का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसके आने से फर्जी पासपोर्ट पर रोक लगेगी!
  • सबसे खास बात है कि ​E-Passport आने के बाद वेरिफिकेशन का भी काफी समय बचेगा!
  • इसके अलावा इमिग्रेशन काफी सुगम होगा इसमें तेजी भी आएगी!

e-passport कैसे काम करता है –

e-passport के काम करने की प्रक्रिया बेहद आसान है! इसमें लगे चिप की मदत से इसे स्कैन करके पैसेंजर की सारी डिटेल्स कुछ ही सेकंड में सामने आ जाती है ! e- passport के बैक में एक सिलिकॉम चिप का उपयोग किया गया है! जिसमें 64kb मेमोरी स्टोर की जा सकती है! इस चिप में पासपोर्ट होल्डर का फोटो और बायोमैट्रिक डिटेल स्टोर होगी ! e-passport में यात्री के 30 विजिट को स्टोर किया जा सकता है!

कैसे अप्लाई करें

अगर आप e- passport के लिए अप्लाई करना चाहते है ! तो आपकी जानकरी के लिए बता दिया जाये की सरकार द्वारा e पासपोर्ट अप्लाई बनाने की प्रक्रिया अभी शुरू नही हुई है ! हालाकि इस e पासपोर्ट को अप्लाई करने का प्रोसेस पहले की तरह ही रहेगा ! बताया जा रहा है की e पासपोर्ट अप्लाई करने के 7 दिन में बन जायेगा ! इसके पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने पर  15  दिन में बनता था !

यह भी पढ़े –Digital Currency: क्रिप्टो करेंसी से कितना अलग होगा डिजिटल रुपया? जानिए क्या होंगे इसके फायदे और नुकसान

नही हो सकती कोई छेड़छाड़

भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला यह e- passport   नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा !बताया जा रहा है की  इस नये पासपोर्ट का सॉफ्टवेर IIT कानपुर और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने मिलकर तैयार किया है! इसमें पासपोर्टधारक की पर्सनल जानकारियां डिजिटली साइन होंगी और चिप में सेव रहेंगी! किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर यह पकड़ में आ जाएगा!

जारी किए जाने वाले पासपोर्ट में ई-पासपोर्ट (e-passport) में बायोमीट्रिक डाटा और डिजिटल साइन चिप में स्टोर किए जाएंगे! यात्रा करते वक्त व्यक्ति की पूरी जानकारी एयरपोर्ट सिस्टम में दिखाई देगी ! अगर कोई पासपोर्ट में लगी चिप के साथ छेड़छाड़ करता है! तो पासपोर्ट सेवा सिस्टम को एक अलर्ट मिलेगा!इसके बाद पासपोर्ट ऑथेंटिकेशन पूरा नहीं हो पाएगा!

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here