DigiLocker App ।। What Is DigiLocker ।। DigiLocker Registration ।। DigiLocker Features ।। DigiLocker Benifits ।। Uses Of Digilocker ।। Digilocker Services ।। Digilocker Portal ।। Signup DigiLocker ।। DigiLocker Login ।। DigiLocker Kaise Use Kare ।। Digilocker Form- 16 ।। How To Use Digilocker !!DigiLocker Application Download ।। DigiLocker Application ।।
डिजीलाकर क्या है :-
यह भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है! जिसके तहत भारत का कोई भी नागरिक डिजीलॉकर पर अपना खाता बनाकर अपने जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन सहेज सकता है! इस application की शुरुआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गयी थी !
भारत सरकार की इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है ! इसमें आप अपने सभी जरुरी दस्तावेज आसानी सेअपलोड कर सकते है !और कभी भी जरुरत पड़ने पर आप इसको दिखा कर अपना काम आसानी से कर पाएंगे ! जो की उतना ही मान्य होगा जितना की आपका ओरिजनल दस्तावेज !
Application Introduction:-
डिजीलाकर app में हम सभी अपने बहुत सारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले सरकारी दस्तावेजो जैसे आधार कार्ड ,मार्कशीट ,पैन कार्ड ,वोटर id कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस इसके साथ साथ विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के identy कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को आसानी से रखा जाता है और समय पर आप उसे कही भी कभी भी दिखा सकते है !
इस DigiLocker App में सभी नागरिक अपने aadhar नंबर के थ्रू पोर्टल पर लॉग इन करके अपने दस्तावेज को डाउनलोड कर सकता है ! और ये जो दस्तावेज हैं सरकार के मुताबिक़ physical दस्तावेजों के ही जैसे मान्य होंगे ! ये जो एप्लीकेशन है इसे एंड्राइड यूज़र अथवा ios यूजर फ्री में ही play store से डाउनलोड कर सकता है !
डिजीलाकर एप्लीकेशन की सुविधाएँ :-
- KYC करने में मान्यता देना
- आधार कार्ड से जोड़ना
- पासपोर्ट सेवा के साथ जोड़ना, आदि!
- विश्वसनीयता और विशेष सुरक्षा
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा मैनेज करना
यह भी पढ़े –Umang App: एक ही एप्प पे होंगे बड़े बड़े काम जाने सरकारी एप्प कैसे करेगा काम
डिजीलाकर एप्लीकेशन की खास बातें –
यह एप्लीकेशन डिजिटल इडिया के अंतर्गत बनाया गया है! जिसका उद्देश्य डिजिटली करण को बढ़ावा देना है !और सरकार द्वारा जारी किए गए डिजिटली दस्तावेजो को मान्यता देना इसके साथ साथ फर्जी दस्तावेजो को खत्म करना है ! इसकी कुछ प्रमुख बाते इस प्रकार है !-
- DigiLocker app का उपयोग करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है इसके साथ साथ आधार से लिंक mobile भी होना चाहिए !
- app लोगो के डिजिटल डॉक्यूमेंट के वैलेट के रूप में होता है !
- DigiLocker System में स्टोर किये गए दस्तावेज IT Act, 2000 & Rule 9A (8 फरवरी 2017) के अनुसार ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ही अपलोड हो सकता है!
- app का उपयोग करने वाला व्यक्ति देश दुनिया के किसी भी कोने में अपने documents को एक्सेस कर सकता है !
- app use करने वाले users को अपने डॉक्यूमेंट रखने के लिए 1 gb का स्टोरेज दिया जाता है !
e-Shram Card Highlights
Article Name
e Shram Card Balance Check
Department
Labour & Employment
Year
2023
Beneficiary
e Shram Card Holders
Balance Check Link
click here
Official Website
click here
Features of DigiLocker Application
Easy To Use – डिजिलॉकर नागरिकों के लिए बेहद सुविधाजनक सेवा हैं ! क्योंकि अब इन्हे अपने जेब अथवा बटुए में दस्तावेजों को रखने की जरूरत नहीं हैं ! इन्हे अब डिजिटली एक्सेस करना संभव हो गया हैं !
Authenticity – डिजिलॉकर में दस्तावेज तथा प्रमाण-पत्र संबंधित विभाग, संस्था अथवा एंजेसी द्वारा जारी किये जाते हैं ! इनमे युजर अपनी तरफ से कोई कांट-छांट या बदलाव नहीं कर पाता हैं ! इसलिए ये दस्तावेज प्रमाणिकरण के लिए वैद्य साबित होते हैं! और इनकी प्रमाणिकता कागजी दस्तावेजों के समतुल्य यानी बराबर होती हैं !
E-Singnature-
डिजिलॉकर के e-Sign टूल द्वारा युजर आपने हस्ताक्षर कर दस्तावेजों को स्व-प्रमाणित कर सकता हैं !
Validated By Central Government
डिजिलॉकर app भारत सरकार द्वारा बनाई जाने वाली app जो की सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में मान्य है! ! इस application को launch करते समय सरकार ने कहा था! कि अब सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थाओ में आवश्यक documents की फोटो कॉपी नही लगेगी !सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी ईमेल कर दे काम हो जाएगा !
others :
इसके अतिरिक्त digilocker app को install करने पर आपको अन्य दूसरी भी बहुत सारी सुविधाएँ मिलती है !जिसक लाभ आप आसानी से ले पाते है !
State Bank of India is now issuing #TDS certificates (Form 16A) through DigiLocker.
Get yours today.#SBI #SBICard #form16 pic.twitter.com/IP27MsDtde— DigiLocker (@digilocker_ind) December 10, 2021
यह भी पढ़े –Driving Licence को लेकर मंत्रालय ने जारी किया निर्देश जाने क्या होगा नुकसान
डिजिलॉकर app रजिस्ट्रेशन documents:
- आधार कार्ड
- जन्म तिथि
- मोबाइल नंबर
- नाम
- ईमेल आईडी
DigiLocker Application Installation Process:
- digilocker app को install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में playstore ओपन करना है !
- उसके बाद search बार में digilocker टाइप करना है ! और search करना है !
- यहाँ पर आपके सामने app का interface इस तरह शो होता है !
- इसके बाद आपको application को डाउनलोड कर लेना है !
- डाउनलोड करने के बाद आपको singup करना होगा इसके लिए आपको Create Application के आप्शन पर क्लिक करना है !
- Create Account पर क्लिक करते ही आपसे आपका आधार नंबर माँगा जाता है !
- आधार नंबर को फिल करने के बाद आपको next के बटन पर क्लिक करना होता है !
- next करते ही आपके मोबाइल नंबर पर otp भेज दिया जाता है ! जो की इस app द्वारा ऑटोमेटिक फ़ेच कर लिया जाता है !
- otp फ़ेच हो जाने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
- सबमिट कर देने के बाद आपसे 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन बनाने के लिए बोला जाता है !
- आपको अपना पिन बना लेना है जो की स्ट्रोंग हो ! और Done के विकल्प पर क्लिक कर देना है !
- इस तरह से आप digilocker application में अपना अकाउंट बना पाते है !
Services Available On Digilocker For Documents & Certificate :
वर्तमान में digilocker portal पर दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों से सम्बंधित Education (शिक्षा) क्षेत्र की कुल 248 सर्विसेज, Central Government द्वारा प्रदान की जाने वाली कुल 27 सर्विसेज, Banking and Insurance क्षेत्र की 42 सर्विसेस, Health (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) क्षेत्र की 8 सर्विसेज Ministry of Defence द्वारा प्रदान की जाने वाली 7 सर्विसेज उपलब्ध हैं ! इसके अलावा अभी तक इस एप्लीकेशन पर फिर हाल 89.53 Million Registered Users हैं ! और इस एप्लीकेशन के माध्यम से 4.64 Billion Documents Issued किये जा चुके हैं !
Aadhar Card Update Highlights
Article Name
Aadhar Card Address Update
Portal Name
UIDAI
Year
2023
Beneficiary
Aadhar Card Holders
Benefits
Aadhar Updates in zero fees
Official Website
click here
Digilocker app Security Program
Aadhaar based Verification :
डिजिलॉकर पर दस्तावेज तथा प्रमाण-पत्रों को जारी करने के लिए प्रत्येक यूज़र को आधार-आधारित प्रमाणिकरण प्रक्रिया से गुजरना पडता हैं ! जो की सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छा है !
Certified Data with certified Centers
app में register करने वाले यूज़र का डेटा (दस्तावेज, प्रमाण-पत्र, निजि जानकारी) इंडिया में ISO 27001 के मानक से प्रमाणित डेटा सेंटरों में सुरक्षित रखा जाता हैं ! और इसमें पर्याप्त बैक अप भी है !
Encryption Technology
डिजिटल लॉकर पर सूचनाओं का आदान-प्रदान 256 बिट की सेक्योर सॉकेट लेयर (SSL) की तकनीकी के माध्यम से होता हैं ! यह वर्तमान में उपलब्ध लगभग सभी Encryption Technology का सबसे सुरक्षित वर्जन हैं !
महत्वपूर्ण लिंक
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
DigiLocker FAQs :
डिजिलॉकर Resident क्या होता है ?
डिजिलॉकर Resident वह है जो डिजिलॉकर सेवा का यूज़ करता है यानी की यूज़र !
डिजिलॉकर Requester क्या होता है ?
वह संस्था, एंजेसी अथवा व्यक्ति जो e-Documents जारी करने का निवेदन (Request) करता हैं Requester कहलाता है !
डिजिलॉकर में Repository का क्या मतलब होता है ?
डिजिलॉकर में e-Documents के संग्रह को Repository कहा जाता है !
डिजिलॉकर Issuer क्या होता है ?
वह संस्था, एंजेसी अथवा व्यक्ति जो e-Documents जारी करता हैं Issuer कहलाता है !
डिजिलॉकर Access Gateway क्या है ?
Access Gateway एक प्रकार से e-Documents को सुरक्षित एक्सेस करने का माध्यम होता है ! जो URI (Unique Resource Indicator) पर आधारित होता हैं !
DigiLocker पर maximum कितने साइज़ का डॉक्यूमेंट अपलोड किया जा सकता है ?
डिजिलॉकर पर maximum 10 MB तक का डाक्यूमेंट अपलोड किया जा सकता है !
मोबाइल नंबर आधार से अपडेट है फिर भी DigiLocker अकाउंट Not Linked का Error शो कर रहा है ?
मोबाइल नंबर आधार से update है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए आप UIDAI की वेबसाईट पर जाकर इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
क्या अप्रवासी भारतीय भी DigiLocker सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ?
नहीं dijilocker की सुविधा केवल भारत में रह रहे नागरिकों के लिए है !
डिजिलॉकर में Repository का क्या मतलब होता है ?
डिजिलॉकर में e-Documents के संग्रह को Repository कहा जाता है !
डिजिलॉकर Issuer क्या होता है ?
वह संस्था एंजेसी अथवा व्यक्ति जो e-Documents जारी करता हैं Issuer कहलाता है !