LIC लैप्‍स हुई पॉलिसी आसानी से दोबारा होगी शुरू, आप भी कराएं, लेट फीस में छूट

प्रायः यह देखा गया है की लोग भारतीय जीवन बिमा निगम  में अपना अकाउंट ओपन करवा लेते है ! और इसके बाद कुछ  समय तक LIC में पैसा भरते रहते है !परन्तु किसी कारण फिर बाद में वो लोग पैसा समय पर नही भर पाते है जिससे उनकी  पालिसी बंद कर दी जाती है !अब वे यदि दोबारा से अपनी  इस पालिसी को शुरू करना चाहते है तो एलआईसी विशेष स्‍कीम (LIC Special Revival Scheme) भी देता करता है! जिसमें लेट फीस सहित कुछ चार्जेज में छूट भी दी जाती है!

इसी क्रम में वर्ष 2022 में  किसी भी कारण से बंद हुई बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू ! करवाने के लिए  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसी ही खास योजना (LIC Special Revival Scheme 2022) लेकर आया है ! इस स्कीम के तहत बंद हुई पॉलिसी (LIC policy) को 25 मार्च तक पुनः चालू किया जा सकता है ! इसके साथ साथ ही LIC की तरफ से पॉलिसी की लेट फीस में भी छूट दी जा रही है !

बंद पालिसी कैसे शुरू करें 

लोगो को अपनी पिछली बंद LIC को एक बार फिर से शुरू करने के लिए एक सुनहरा मौका है  जो की LIC Special Revival Scheme 2022 के तहत 25 मार्च 2022 तक लिया जा सकता है ! पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान  लैप्स हो  गई हैं ! और  जिनकी पॉलिसी  अवधि अभी पूरी नहीं हुई हैं ! उनको एक बार फिर से चालू करवाया जा सकता है !

पालिसी कैसे लैप्स हो जाती है 

LIC में पॉलिसी  को कम से  कम तीन साल तक  आवश्यक होता है ! ऐसा होने  पर ही इस पर  आप  रिवाइवल प्रक्रिया प्रभावी हो सकती है! जबकि एक साल से कम समय तक पॉलिसी जमा नहीं करने पर पॉलिसी लैप्स हो जाती है! भारतीय जीवन बीमा  निगम में तीन साल  तक प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को लैप्स घोषित कर दिया जाता है ! वहीं यह समय अलग- अलग कंपनियों में अलग-अलग हो सकता है !

यह भी पढ़े –LIC IPO इंतज़ार हुआ ख़त्म निवेशकों के लिए ये है नई अपडेट

LIC रिवाइव करने का तरीका

यदि आप  अपनी  बंद हुई  पालिसी को  फिर से  शुरू करना चाहते है !तो  इसके  लिए सबसे आपको अपने LIC बिमा कंपनी के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहाँ पर आपको रिवाइवल कोट लेना होता है! आपकी जानकारी के लिए बता दिया  जाये कि यह रिवाइवल कोट आपकी बची हुई  प्रीमियम का कुल जोड़  होता है ! जिसमें  की ग्राहक  को इस रिवाइवल कोट के साथ ही रिवाइवल पेनाल्टी भी भरनी होगी! इसके साथ ही ग्राहक को अपना हेल्थ सर्टिफिकेट भी जमा करना होता है !

यह भी पढ़े –e-rupi voucher की सीमा RBI ने बढ़ा दी है जानिए क्या है लिमिट कैसे कम करता है

पॉलिसी दोबारा शुरू करना फायदेमंद

यदि अपने अपनी बंद हुई बिमा पालिसी की किस्तों का पूरा भुगतान नही किया हैं ! और किसी कारण से वह अब बंद है! तो उस पॉलिसी को चालू करवाना फायदेमंद है !अगर उस पॉलिसी को चालू नहीं करवाते हैं !तो जो प्रीमियम भरा है वो बेकार ही चला जाएगा ! क्‍योंकि हमे पॉलिसी का कोई लाभ नहीं मिलेगा!

महत्वपूर्ण लिंक LIC

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here