LIC IPO इन दो चीजों के बिना नहीं कर सकते निवेश जानें पूरी डिटेल्स

LIC IPO Investment Details:

भारत सरकार के स्वामित्व वाली जीवन बीमा कंपनी LIC यानी कि Life Insurance Corporation Of India! देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी में से एक है! जो की जल्द ही निवेशकों और अपने पॉलिसी धारकों के लिए अपना LIC IPO लाने जा रही है! सरकार द्वारा इसके कुछ हिस्से को बेचा जाना सुनिश्चित किया गया है! जिसके लिए लगभग सभी तियारियां पूरी कर ली गयी हैं! और इसके IPO का काम इस समय अंतिम दौर में हैं!

जैसी की उम्मीद और अनुमान लगाया जा रहा है उस हिसाब से मार्च के शुरुआत अथवा अंत तक सरकार द्वारा LIC IPO को जारी किया जा सकता है ! SEBI से अनुमति मिलते ही इसे स्टॉक मार्केट NSE/BSE में लिस्टिंग के लिए उतार दिया जाएगा! जिसके बाद से ही कंपनी के पॉलिसी धारक और निवेशक इसके शेयर्स को खरीदकर कंपनी में अपनी सहभागिता और स्वामित्व सुनिश्चत कर सकेंगे!

आपको बता दें कि कंपनी का IPO लगभग 1 लाख करोड़ रूपये के आस पास तक का होने का अनुमान! लगाया जा रहा है ! यानी कि IPO का साइज़ 1 लाख करोड़ रूपये तक हो सकता है ! सरकार अपने इस IPO को जारी करके 1 लाख करोड़ रूपये जुटाने की कोशिश कर रही है!

आज की इस पोस्ट में हम आपको उन दो जरुरी और महत्वपूर्ण बातों को बताने जा रहे हैं! जिसके बगैर आप LIC के IPO में निवेश स्टार्ट नहीं कर पायेंगे ! इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि अगर आप भी LIC IPO में निवेश की सोच रहे हैं! तो आपको पूरी और सटीक जानकारी मिल सके!

यह भी पढ़ें – Adani Wilmar IPO जानें लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान ?

यहाँ जानें निवेश के लिए कौन सी हैं वो दो जरुरी चीजें :

हाल ही में LIC नें एक विज्ञापन के दौरान कहा था कि कंपनी IPO में निवेश के लिए पालिसी धारकों का पैन कार्ड कंपनी निगम में रजिस्टर्ड कराना आवश्यक होगा! आपको बता दें कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर पैन रजिस्टर्ड और अपडेट कराये जाने की सुविधा भी उपलब्ध है!

इसके अलावा अगर आप LIC IPO में निवेश शुरू करना चाहते हैं तो निवेश स्टार्ट करने से पहले ग्राहकों के पास एक वैलिड डीमैट अकाउंट का होना! विशेष रूप से अनिवार्य है! क्योंकी डीमैट अकाउंट के बिना IPO स्टॉक/शेयर मार्केट म्यूचुअल फण्ड इन्वेस्टमेंट को स्टार्ट नहीं किया जा सकता है!

LIC IPO निवेश के लिए आवश्यक चीजें :

  • पॉलिसी होल्डर का पैन कार्ड LIC के आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट होना चाहिए !
  • IPO इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने के लिए पॉलिसी होल्डर्स के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए !

How To Update Pan Details On LIC Portal 

अगर आपने अभी तक अपनी पैन डिटेल्स को LIC की आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया है! तो यहाँ पर हमारे द्वारा पैन डिटेल्स को आधिकारिक वेबसाईट पर अपडेट करने का पूरा प्रोसेस बताया जा रहा है! क्योंकी LIC IPO में निवेश करने से पहले आपका पैन कंपनी के डाटा में अपडेट होना चाहिए तभी आप LIC IPO इन्वेस्टमेंट का लाभ उठा पायेंगे! जिसके माध्यम से आप अपनी पैन डिटेल्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर अपडेट कर सकेंगे!

  • एलआईसी के आधिकारिक पोर्टल पर पैन डिटेल्स को अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट- https://licindia.in/ पर जाना है आप चाहें तो आप यहाँ दिए जा रहे! डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपलोड डिटेल्स के पेज पर जा! सकते हैं –https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Online PAN Registration का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है!
  • ऑनलाइन PAN रजिस्ट्रेश पेज पर जाकर Proceed बटन को क्लिक करें!
  • अब आपको अपना सही ईमेल एड्रेस और PAN मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर भरें!
  • मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर दर्ज करने के बाद बॉक्स में Captcha कोड दर्ज करें!
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Get OTP के विकल्प पर आपको क्लिक करना है!
  • जब OTP आ जाएगा तो OTP को पोर्टल पर दर्ज करें और Submit के बटन पर टिक करें!
  • इस प्रकार कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर आपकी पैन डिटेल्स अपलोड हो जायेंगी!

कैसे चेक करें PAN-LIC स्टेटस?

पैन डिटेल्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड करने के बाद आप चाहें तो हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके अपना PAN-LIC स्टेटस भी चेक कर सकते हैं ! इसके लिए आपको यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना है !

  • https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं!
  • पॉलिसी नंबर जन्म तिथि और PAN डिटेल साथ ही Captcha दर्ज करें! फिर Submit बटन दबाएं!
  • सबमिट करते ही आपके सामने PAN-LIC स्टेटस शो हो जाएगा! इस प्रकार आधिकारिक वेबसाईट पर आप अपने पैन PAN-LIC स्टेटस को चेक कर पायेंगे!

डीमैट अकाउंट क्या होता है ?

IPO में शेयर के लिए सब्सक्राइब करने या स्टॉक एक्सचेंजों पर स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए सबसे पहले आपके पास डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है! भारत में दो मुख्य डिपॉजिटरी हैं – NSDL और CDSL। कई बैंकों सहित कई वित्तीय संस्थाएं इन डिपॉजिटरी में पार्टनर हैं! और इसी के चलते उन्हें ‘डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स’ या DP कहा जाता है!

डीपी के उदाहरणों में निम्निल्खित बैंक शामिल हैं:

स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) ICICI बैंक और HDFC बैंक जो डीमैट अकाउंट सर्विस देते हैं! इसके अलावा डिजिटल और ट्रेडिशनल ब्रोकरेज फर्म्स के माध्यम से भी आप अपना DEMAT ACCOUNT OPENING करा सकते हैं !  

वर्तमान में बैंकों के अलावा सभी डिजिटल और ट्रेडिशनल ब्रोकरेज फर्म्स डीमैट यानी की ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं साथ ही साथ डिजिटल और ट्रेडिशनल ब्रोकरेज फर्म्स डीमैट अकाउंट यानी की शेयर मार्केट ट्रेडिंग अकाउंट खोलने पर आपको विशेष डिस्काउंट का लाभ भी देते हैं!

अगर LIC पॉलिसी होल्डर के पास पहले से ही एक डिमैट अकाउंट है, तो उसे नया अकाउंट खोलने की कोई जरूरत नहीं है! अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है! तो आप अपनी पसंद के किसी भी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के साथ अपना एक नया डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं!

FAQs About LIC IPO :

प्रश्न 1. वर्तमान में LIC के पास लगभग कितने करोड़ रूपये के एसेट्स हैं ?

उत्तर. FY 21 के अनुसार वर्तमान में LIC के पास लगभग 44 लाख करोड़ रूपये के एसेट्स हैं !

प्रश्न 2. IPO के बाद LIC का मार्केट कैप लगभग कितना हो जाएगा ?

उत्तर. ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के अनुसार IPO के बाद LIC का मार्केट कैप लगभग 13-15 लाख अरब रूपये हो जाएगा !

प्रश्न 3. वैल्यूएशन के हिसाब से सरकार LIC में लगभग कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच सकती है ?

उत्तर. वैल्यूएशन के हिसाब से सरकार LIC में लगभग 5 से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच सकती है!