Mahila Samman Bachat Patra Yojana : महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख पर 7.5 % ब्याज

Mahila Samman Saving Certificate 

Mahila Samman Bachat Patra Yojana : महिला सम्मान बचत पत्र योजना छोटी बचत करने के लिए सबसे अच्छी योजना है ! इस योजना में  कम समय के लिए पैसा जमा किया जाता है! जमा की गयी राशि पर अच्छा ब्याज मिलता है! यानि कम पूंजी वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते है ! 

यह 100% गारंटी रिटर्न वाली योजना है ! यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है ! 1 फरवरी 2023 के बजट में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा गयी ! इसमें सभी महिलाएं पैसों की बचत के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खोलवा सकती हैं ! जिसमें 2 लाख रुपये तक पैसा जमा कर सकती हैं ! जमा की गयी राशि पर सरकार उन्हें 7.5 % ब्याज दर उपलब्ध कराएगी ! 

यह भी पढ़ें : Free Silai Machine Yojana 2023 : सरकार देगी फ्री सिलाई मशीन, तुरंत करें आवेदन

केंन्द्र सरकार की इस योजना से महिलाओं की आत्मनिर्भरता तथा उनका आत्म सम्मान बढेगा ! यह योजना पूरे देश में चलाई जा रही है ! इसमें पात्र महिलाएं पोस्ट ऑफिस में खाता खोलवा सकती हैं ! इसमें महिलाएं तथा बालिकाएं दोनों लाभ ले सकती हैं ! अगर 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की इस योजना में खाता खोलवाना चाहती है ! तो उन्हें अभिवावक के साथ माता का अकाउंट भी शामिल करना होगा !  

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की कुछ खाश बातें 

इस योजना को छोटी बचत वाली योजना कह सकते हैं ! इसमें सभी परिवार की महिलाएं खाता खोलवा सकती हैं ! यह योजना महिलाओं के लिए कुछ विशेषताएं लेकर आयी हैं ! इसकी कुछ खाश बातें हैं जोकि इस प्रकार हैं –

  • इस योजना में महिलाएं तथा बालिकाएं दोनों लाभ ले सकती हैं !
  • यह छोटी बचत वाली योजना है इसमें गरीब तथा मध्यम वर्ग की महिलाएं भी लाभ ले सकती हैं ! 
  • यह खाता नजदीक के पोस्ट ऑफिस से खोलवाया जा सकता है जिसमें मिनिमम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है ! 
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना 100% गारंटी रिटर्न देता है ! 
  • इसमें सिर्फ 2 लाख रुपये ही जमा किया जा सकता है ! 
  • यह खाता दो साल के लिए होता है ! 2 साल पूरे होने पर इसमें जमा की गयी राशि को ब्याज के साथ निकाल सकते हैं ! 
  • एक साल पुरेहोने पर जमा राशि का 40 % राशि निकाल सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : HDFC UPI Rupay Credit Card Launched : अब क्रेडिट कार्ड को कर सकेंगे UPI से लिंक

इस अकाउंट को कौन ओपन कर सकता है ? 

महिलाओं के सम्मान हेतु महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 को की गयी है ! इस योजना में भारत की सभी महिलाएं खाता खोलवा सकती हैं ! तथा बालिकाएं भी अकाउंट ओपन करा सकती हैं , 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के अकाउंट ओपन होने में अभिवावक के साथ माता का भी अकाउंट लगता है ! 

इस अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं ? और वापस कब मिलेगा ?

जैसा की आप सभी जानते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना में महिलाएं तथा बालिकाएं दोनों अकाउंट खोलवा सकती हैं ! इस खाते में अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किया जा सकता है  ! तथा मिनिमम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है! अकाउंट खोलवाने के तीन महीने तक पैसा जमा करने का समय दिया जाता है ! 

खाता खोलवाने की तारिख से 2 साल तक आपका पैसा जमा रहेगा ! 2 साल पूरे हो जाने के बाद आपको जमा  की गयी राशि पर ब्याज दर लगा कर आपका पैसा पूरा मिल जायेगा ! यानि यह अकाउंट 2 साल बाद फुल मैच्योर हो जाता है ! 

क्या जरुरत पड़ने पर पैसा निकाल सकते हैं ?

जी हाँ , अगर किसी विशेष जरुरत पड़ती है तो इसमें से पैसा निकाल सकते हैं ! एक साल बाद इसमें से पैसा निकाल सकते हैं ! लेकिन जमा की गयी राशि पर 40 % भाग ही निकाल सकते हैं !  

यह भी पढ़ें : India Post Payment Bank में खाता कैसे खोले ,सबसे अच्छा सेविंग अकाउंट

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में मिलने वाली ब्याज दर 

इसमे खुलने वाले अकाउंट में जमा की गए राशि पर 7.5 % की ब्याज दर मिलती है ! यदि आप किसी कारण बस अकाउंट खोलवाने के 6 महीने के अन्दर पैसा नहीं जमा कर पाते हैं ! तो जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर को 2 % घटाकर 5.5 % कर दिया जाता है ! 

ब्याज दर की सबसे खाश बात यह है कि जमा राशि  पर मिलने वाली ब्याज दर को प्रति तीन महीने पर ( तिमाही) चक्रवृद्धि ब्याज दर के साथ कैलकुलेट किया जाता है ! केंद्र सरकार की योजना होने से 100 % गारंटी रिटर्न होता है ! 

महिला सम्मान बचत योजना में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज 

  • आवेदिका का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना फॉर्म ( पोस्ट ऑफिस से मिलेगा ) 

यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना में हुए बड़े बदलाव अब मिलेगा दुगना फायदा

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में अकाउंट कैसे खोलवायें ? 

अगर आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना में अकाउंट खोलवा कर बचत करना चाहती हैं ! तो आप को बता दें कि बचत  योजना में आवेदन करना बहुत आसान है ! खाता खोलने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको नजदीक के पोस्ट ऑफिस जाना होगा ! और वंहा से Mahila Samman Saving Certificate Form ले लेना है ! 
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को भरना है और फोटो चस्पा कर सिग्नेचर कर देना है ! 
  • तथा फॉर्म के साथ में मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच करना है ! 
  • जिसके बाद फॉर्म को पोस्ट ऑफिस सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है ! 
  • सम्बंधित अधिकारी आपके फॉर्म में संलगन आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के साथ केवाईसी करेंगे ! जानकारी के सही सत्यापित होने पर आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा ! 
  • और आप अकाउंट में जितनी राशि जमा करेंगे, उसकी जमा रसीद आपको मिल जाएगी ! 
  • इस प्रकार से आप Mahila Samman Bachat Patra Yojana में आवेदन कर अकाउंट खोलवा सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023, फ्री गैस कनेक्शन के लिए यंहा से करें आवेदन

 निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों इस पोस्ट में Mahila Samman Bachat Patra Yojana के बारे में बताया गया है ! तथा महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में और भी जानकारी दे गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !