India Post Payment Bank Khata Kaise Khole : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट पूंजी बचत के लिए सबसे बेहतरीन बैंक अकाउंट हैं ! इस अकाउंट के खुलवाने से बहुत से लाभ मिलते हैं ! इस अकाउंट में बहुत से सर्विसेस शामिल हैं ! यह खाता भारत के सभी नागरिक खोलवा सकते हैं ! यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है ! जीरो बैलेंस होने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है !
इस खाते को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से खोलवाया जा सकता है ! ऑफलाइन खाता खोलवाने के लिए आपको नजदीक के पोस्टऑफिस या जनसेवा केंद्र जाना होगा ! और ऑनलाइन खाता आप घर बैठे मोबाइल से भी खोल सकते हैं ! इस खाते को खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर तथा पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है !
यह भी पढ़ें : Post Office बैंक अकाउंट कैसे खोले , जमा राशि पर सबसे अधिक ब्याज देने वाला बचत खाता
तो आज हम आप लोगों कोई इस पोस्ट के माध्यम से India Post Payment Bank Khata Kaise Khole का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से बतायेंगे ! नया सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें!
NOTE – अगर आप ऑनलाइन तरीके से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलवाना चाहते हैं! तो आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर चालू भी होना चाहिए ! तभी आप खाता खोल सकते हैं!
Benefits of India Post Payment Bank Khata
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलना चाहते हैं ! खाता खोंलने से पहले इसके लाभ के बारे में अवश्य जान लें! जिससे इसकी सर्विसेस का लाभ आसनी से उठा सकें ! लाभ की सूची कुछ इस प्रकार हैं !
- यह खाता आप मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे खोल सकते हैं !
- यह खाता पूरी तरीके से पेपर लेस बैंकिंग खाता होता है !
- इस खाते को जीरो बैलेंस से खोलवा सकते हैं तथा इसमें जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोलवाने के बाद कीवाईसी करवाने की जरुरत नहीं होती है !
- इस खाते के एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट आदि जैसे सुविधाए भी शामिल हैं !
- पैसे ट्रांसफर की सुविधा 24*7 समय उपलब्ध है!
यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana 2023, फ्री गैस कनेक्शन के लिए यंहा से करें आवेदन
Types of India Post Payment Bank
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में दो प्रकार के अकाउंट उपलब्ध हैं जिसमें पहला Saving Account ( बचत खाता ) तथा दूसरा Current Account ( बचत खाता ) होता हैं ! बचत खाता के चार प्रकार हैं जोकि इस प्रकार हैं –
- Premium Saving Account
- Regular Saving Account
- Digital Saving Account
- Basic Saving Account
India Post Payment Bank Khata Services
- मोबाइल बैंकिंग
- फोन बैंकिंग (आईवीआर / कॉल सेंटर)
- SMS बैंकिंग
- Missed Call बैंकिंग
- डाकघर काउंटर
- Doorstep Banking
- पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं का लाभ
- वर्चुअल कार्ड
- QR Code
Document for India Post Payment Bank Khata Kaise Khole
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana की 13 वीं किस्त जारी , इस किस्त में खुशियों की बौछार
India Post Payment Bank Khata Kaise Khole
अगर आप ऑनलाइन तरीके से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं ! ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का तरीका बहुत ही आसान है ! इसका प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
- सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर IPPB Mobile Banking टाइप करना है,और इंटर कर देना है ! जिसके बाद कुछ ऐसा इंटरफेस शो करेगा !
- अब आपको Install के टैब बटन पर क्लिक करना है ! क्लिक करने के बाद एप इंस्टाल हो जायेगा !
- फिर आपको टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके आगे बढ़ जाना है !
- इस प्रकार पेज को प्रोसीड पर क्लिक करके प्रोसीड कर लेना है !
- अब नया पेज ओपन होगा ,जिसमें आपको New To IPPB? Click Here To Open An Account का विकल्प दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
यह भी जरुरी है : PM Awas Yojana 2023 में सबको मिलेगा नया घर , यहाँ से करें अप्लाई
- क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको अपना मोबाइल नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इंटर करना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी , जिसे otp बॉक्स में इंटर कर वेरीफाई करा लेना है ! और अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- यह पेज आधार कार्ड से रिलेटेड होगा जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है और otp के बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर कर वेरीफाई कर लेना है !
- इस प्रकार से इसका मुख्य पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें कुछ स्टेप्स को फालो करके पूछी गयी डिटेल्स भरना है ! और अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- जिसमें पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड कर देना है!
- दस्तावेजो के सफलतापूर्वक अपलोड हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार से आपको खाता नम्बर मिल जायेगा !
- इस प्रकार India Post Payment Bank Khata Kaise Khole का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Aadhaar Card DOB Limit Cross Solution, ऐसे करें जन्मतिथि में संशोधन
खाता खुलने के बाद मोबाइल में Login कैसे करे
- सबसे पहले आपको मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है ,ओपन करने पर मेन पेज ओपन हो जायेगा !
- जिसमें Login बटन पर क्लिक कर देना है! अब नया पेज ओपन हो जायेगा ,जिसमें खाता नम्बर, ग्राहक आई.डी. (सीआईएफ) एवं जन्मतिथि तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे वेरीफाई करा लेना है !
- जिसके बाद आपको 6 अंकों की एमपिन संरक्षित करना है !
- एमपिन संरक्षित हो जाने के बाद ओटीपी इंटर कर वेरीफाई करा लेना है ! इस प्रकार से आप login कर मोबाइल से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को India Post Payment Bank Khata Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा पोस्ट पेमेंट बैंक खाते के बारे में और भी जानकारी दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !