Ayushman Card Kaise Banaye : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर नयी नयी योजनायें जारी किया करती है ! केंद्र सरकार ने एक योजना आयुष्मान भारत योजना चला रही है ! यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए है ! जिसमें लोगों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाता है, जिसे आयुष्मान कार्ड कहते हैं!
आयुष्मान कार्ड को गोल्डन कार्ड भी कहते हैं ! गोल्डन कार्ड से ₹ 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है ! इस कार्ड के तहत किसी भी बड़ी या जानलेवा बीमारी का इलाज कराया जा सकता है ! आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले सूचीबद्ध अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड का प्रयोग किया जाता है !
यह भी पढ़ें : Ayushman Card, आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाना हुआ आसान, अब 100% बनेगा कार्ड
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले भारत के सभी नागरिक आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड/गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं! जिन्हें 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है ! इस कार्ड की सबसे खाश बात यह है कि यह कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है , इसको बनवाने में एक भी रुपये की डिमांड नहीं की जाती है ! Ayushman Card Kaise Banaye
वर्तमान समय में चीजों का आधुनिकीकरण ( Digitalization ) किया जा रहा है ! इसका मतलब चीजों को और आसान किया जा रहा है ! इसी के साथ हम आपको बताना चाहेंगे कि अब आयुष्मान कार्ड को DigiLocker ( डिजिलाकर ) से जोड़ सकते हैं ! अब हम सभी का काम आयुष्मान कार्ड ना होने पर भी डिजिलाकर से हो जायेगा ! अब हम जानेगे कि आयुष्मान कार्ड को डिजिलाकर से कैसे डाउनलोड किया जाता है !
आयुष्मान कार्ड योजना की विशेषताएं
यह कार्ड नेशनल हेल्थ ऑथारिटी ( NHA ) के अंतर्गत बनाया जाता है ! इस कार्ड के बनवाने के बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं! वर्तमान समय में ढाई करोड़ से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं! जिसके अंतर्गत 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है ! इस योजना की बहुत सी विशेषताए हैं जोकि इस प्रकार से हैं –
- आयुष्मान कार्ड को पूरी तरीके से निःशुल्क बनाया जाता है ! इसको बनवाने में एक भी पैसा खर्च नहीं होता है !
- इस योजना में 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है !
- एक ही आयुष्मान कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम जोड़े जा सकते हैं !
- प्रति वर्ष 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है !
- आयुष्मान कार्ड से जुडी यदि कोई समस्या आती है तो इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर -14555 भी उपलब्ध है !
यह भी पढ़ें : Ayushman Bharat Yojana नया पोर्टल लॉन्च घर बैठे बनाये हेल्थ कार्ड
आयुष्मान कार्ड को DigiLocker से कैसे जोड़ें
जैसा की हम सभी जानते हैं कि गवर्नमेंट आईडी जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि को डिजिलाकर ऐप से जोड़ा जा सकता है ! डिजिलाकर ऐप पर जोड़ने के बाद यदि हमारे पास हार्डकॉपी नहीं भी होती है ! तब भी हमारा काम डिजिलाकर ऐप के थ्रो हो जाता है ! अब DigiLocker App पर आयुष्मान कार्ड को भी जोड़ सकते हैं! अब हम आप लोगों को इसके बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें -Ayushman Card Kaise Banaye
Step#1
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर ऐप में जाना है ! जिसमें DigiLocker App टाइप करना है !
DigiLocker App Link – Click here
- जिसके बाद स्क्रीन पर एप्प खुल जायेगा जिसमें इंस्टाल बटन पर क्लिक करके एप्प को इंस्टाल कर लेना है !
- app instaal हो जाने के बाद कंडीशन को वेरीफाई कर लेना है ! फिर Get Started पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक कारने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Sign In तथा Create Account के दो आप्शन मिल जायेंगे !
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो Sign In पर क्लिक करना है ! और यदि रजिस्टर नहीं हैं तो create account पर क्लिक करना है !
Step#2
- इस स्टेप में आपको रजिस्टर करना है ! रजिस्ट्रेशन करने के लिए create account पर क्लिक करना है , जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा !
- जिस पेज में आपको सबसे पहले नाम. जन्मतिथि , लिंग , मोबाइल नम्बर इंटर करना है !
- जिसके बाद पासवर्ड हेतु सुविधा अनुसार 6 अंकों की पिन इंटर करनी है ! जोकि पासवर्ड के रूप में तैयार होगा !
- पिन डालने के बाद ईमेल आईडी तथा आधार नम्बर इंटर करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से यूजर आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत में कैसे चेक करे नाम जानिए Ayushman card kaese chek kare sabse aasan tarika
Step#3
- इस स्टेप में आपको फिर से होमपेज पर आना है और Sign In पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा , जिसमें निम्न प्रकार से signin कर सकते हैं!
- मोबाइल नम्बर तथा आधार / यूजर नेम किसी एक से signin कर सकते हैं !
- यदि आप मोबाइल नम्बर से करते हैं! तो आपको रजिस्टर मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और Next बटन पर क्लिक करना है , क्लिक करने पर सिक्योरिटी पिन डालने का बॉक्स खुल जायेगा जिसमें आपको 6 अंको की पिन इंटर करनी है ! जिसके बाद signin पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने पर एप्प का होमपेज ओपन हो जायेगा !
Step#4
- इस स्टेप में आपको Document you might need के सेक्शन में जाना है, जिसमें आपको Categories का आप्शन दिखेगा !
- जिसमें Health के सेक्शन पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर कई आप्शन खुल जायेंगे ! जिसमें एक National Health Authority का सेक्शन दिखेगा , जिस पर क्लिक कर देना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर दो सेक्शन खुलेंगे , जिसमें ABHA Card पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर कार्ड की डिटेल्स पूछेगा जिसमें ABHA Card Number इंटर करके Continiue पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आपका आयुष्मान कार्ड डिजिलाकर ऐप से जुड़ जायेगा!
यह भी पढ़ें : Ayushman bharat yojana ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, मिलेगा हर साल 5 लाख का लाभ
Ayushman Card Kaise Download Kare
अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में हैं तो आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! सरकार ने इसके लिए एक अलग से नयी वेबसाइट भी जारी कर दी है ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं!
- सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट bis.pmjay.gov.in पर जाना होगा !
- website link पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें Download Ayushman Card का आप्शन दिया गया होगा !
- जिस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा !
- जिसमें आधार के आगे डाट बटन बना होगा, जिस पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें योजना का नाम ( PMJAY) , राज्य का चयन कर लेना है ! जिसके बाद आधार नम्बर इंटर करना है ! और कंडीशन पर टिक कर देना है ! Generate OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे otp बॉक्स में इंटर करके वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद आपके कार्ड की डिटेल्स शो करने लगेगी ! जंहा Download Card का आप्शन दिया गया होगा ! जिस पर क्लिक करके कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड कर लेनी है !
- इस प्रकार से आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है!
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आयुष्मान कार्ड को डिजिलाकर ऐप से कैसे जोड़ें के बारे में बताया गया है ! तथा आयुष्मान से जुडी कुछ विशेषताओं के बारे में भी जानकरी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !