Sukanya Samriddhi Yojana Details :
Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi : आज की इया पोस्ट के माध्यम हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? और क्यों आपको सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएँगे जिससे की आप आसानी से सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जान सकेंगे! और आप भी इस योजना के अंतर्गत अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की कन्या का सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकेंगे!
सुकन्या समृद्धि योजना देश के अन्दर कन्याओं के उज्जवल भविष्य के शुरू की गयी देश की सबसे बड़ी भविष्यनिधि योजना है! जिसके अंतर्गत माता-पिता अभिभावक एक परिवार की अधिकतम तीन कन्याओं के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं! हालांकि इस योजना के अंतर्गत सिर्फ दो खातों को ही खोले जाने का प्रावधान है! लेकिन जुड़वा कन्याओं की स्थिति में तीसरी कन्या के नाम पर भी सुकन्या समृधी योजना खाता खोला जा सकता है!
वर्तमान में इस योजना के तहत देश की कन्याओं को 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है! खाते की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना खाते को बैंक अथवा डाकघर में आसानी से खोला जा सकता है! इस योजना को बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था! अपनी कन्या के नाम पर इस योजना में निवेश करके आप टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म कैसे भरें ?
Documents For Sukanya Samriddhi Yojana :
दस्तावेजों की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप अपनी बेटी का सुकन्या खाता बैंक अथवा डाकघर में खुलवाना चाहते हैं! तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी! जैसे की –
- Identity Proof Of Parents !
- Address Proof Of Parents !
- Birth Certificate Of Girl Child !
- Blue Aadhar Of Applicant !
- Application Form Of Applicant !
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर :
Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate in Hindi : सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ब्याज दर की बात करें तो! वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है! हालांकि इस योजना की शुरुआत में ज्यादा ब्याज दिया जाता था! लेकिन वर्तमान में ब्याज दर को 7.6% पर स्थिर रखा गया है! इस योजना में निवेशकों को कम्पाउंड इंटरेस्ट यानी की चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है! जो की अब वर्ष के अंत में खाते में ट्रांसफर किया जाएगा!
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर :
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator : अगर बात करें सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर की! तो सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर की इसकी सहायता से आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं! की सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कितना प्रीमियम जमा करने यानी की निवेश करने पर कितना ब्याज मिलेगा!
- जैसा की आपको चित्र के माध्यम से दिखाया गया है! की अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1.5 लाख रूपये का निवेश अपनी बेटी के खाते में प्रति वर्ष करते हैं! तो मेच्योरिटी के समय आपको 7.6% की ब्याज दर से कुल 63,65,155 रूपये मिलेंगे!
- यह कैलकुलेशन में कन्या की उम्र 5 वर्ष है! जिसमें यह दिखाया गया है! की अगर आपकी कन्या की उम्र 5 वर्ष की है और आप वर्ष 2022 से अपनी कन्या के नाम पर निवेश शुरू करते हैं तो मेच्योरी का वर्ष 2042 होगा! जिसमें आपको कुल 22,50,000 रुपयों का निवेश करना होगा जिस पर आपको 41,15,155 लाख रूपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे!
- इस प्रकार जब आपकी कन्या के अकाउंट मेच्योरिटी पर आपको कुल 63,65,155 लाख रूपये प्राप्त होंगे!
Sukanya Samriddhi Yojana New Rules in Hindi :
यदि बात की जाए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निर्धारित नियम एवं शर्तों की तो सुकन्या समृद्धि योजना के तहत नियम एवं शर्तों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है! जिसके बारे में हम आपको यहाँ पर विस्तार से बताएँगे!
- पहले जहाँ जुड़वा कन्याओं की स्थिति में तीसरी कन्या के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते थे! लेकिन ऐसी स्थिति में तीसरी कन्या के नाम पर खोले गए खाते पर टैक्स बेनिफिट नहीं दिया जाता था! नए नियमों के तहत अब तीसरी कन्या के नाम पर भी अगर माता-पिता अभिभावकों द्वारा अगर तीसरी कन्या! के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोला जाता है! तो इसपे भी टैक्स बेनिफिट मिलेगा!
- पहले 10 वर्ष बाद कन्या को अकाउंट का संचालन करने की अनुमति थी! लेकिन अब इस उम्र को बढाकर 18 वर्ष कर दिया गया है! तब तक कन्या के खाते का संचालन माता -पिता द्वारा ही प्रमुख रूप से किया जाएगा!
- इससे पहले अगर खाते में वित्तीय वर्ष के दौरान कोई अमाउंट जमा नहीं किया जाता था! तो ऐसी स्थिति में खाते को डिफ़ॉल्ट मान लिया जाता था! और खाते में जमा राशी पर डाकघर बचत खाते के अंतर्गत दी जाने वाली ब्याज-दर के अनुसार ब्याज दिया जाता था! लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत अगर आप खाते में कुछ वर्ष पैसे जमा करने के बाद पैसे जमा नहीं कर पाते हैं! तो ऐसी स्थिति में भी खाते पर चालू ब्याज दर के अनुसार ब्याज दिया जाता रहेगा!
- इसके पहले जहाँ बेटी के खाते को कुछ विशेष परिस्थितियों में ही बंद करने की इजाजत थी! वहीं अब खाते को बीमीरी इत्यादि के लिए भी क्लोज कराया जा सकता है!
सुकन्या समृद्धि खाता कैसे खोलें ?
अगर आप भी अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खोलना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक अथवा डाकघर से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म लेना होगा! फॉर्म लेने के बाद आपको को सही से फिल करना होगा! फॉर्म को फिल करने के बाद आपको सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म के साथ संलग्नक दस्तावेजों को अटैच करना होगा!
दस्तावेजों को अटैच करने के बाद आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा! फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको खाते में इनिशियल डिपाजिट के तौर पर राशि को जमा करना होगा! जिसके बाद आपकी बेटी के नाम पर डाकघर अथवा बैंक जहाँ भी आप अपनी बेटी के नाम पर अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं! उसका खाता खोल दिया जाएगा!
कुछ बैंक आपको ऑनलाइन माध्यम से भी सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने की सुविधा देते हैं! लेकिन अगर आप डाकघर के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलते हैं तो आपको ऑफलाइन माध्यम से ही खाता खुलवाना होगा!
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana जानें कैसे बेटी को एकमुश्त मिलेगा 65 लाख
PDF Chart Sukanya Samriddhi Yojana :
योजना से सम्बंधित चार्ट पीडीएफ की बात करें तो इसके लिए आपको पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा! जिसे आप बड़ी ही आसानी से गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं! इसकी सहायता से आप यह पता लगा सकते है की कितने अमाउंट यानी की कितना प्रीमियम वर्ष में जमा करने पर आपको कितना मेच्योरिटी अमाउंट प्राप्त होगा! जिससे की आप अपने लिए उपयुक्त प्रीमियम विकल्प का चयन कर सकेंगे!
सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर | Sukanya Samriddhi Yojana Toll Free Number |
ऐसे लोग जो की सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं! अथवा जो लोग सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुके हैं वे लोग सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर पर कॉल करके योजना से संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियों को ले सकते हैं! इसके लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किये गए हैं! आप- 18002666868 पर कॉल करके योजना से सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं!
सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में पूछे जाने वाले प्रश्न :
प्रश्न 1. सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई और किस अभियान के तहत इसे शुरू किया गया ?
उत्तर. सुकन्या समृधी योजना को देश की केंद्र सरकार द्वारा! प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ! अभियान के तहत शुरू किया गया था!
प्रश्न 2. सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर क्या है ?
उत्तर. वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज-दर – 7.6% है!
प्रश्न 3. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम मेच्योरिटी वैल्यू कितनी है ?
उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम मेच्योरिटी वैल्यू की बात की जाए तो वर्तमान में योजना के अंतर्गत! लागू ब्याज दर के अनुसार अगर आप अधिकतम 1.5 लाख रूपये प्रति वर्ष योजना के अंतर्गत निवेश करते हैं! तो 21 वर्षों के बाद आपको कुल 63,65,155 लाख रूपये प्राप्त होंगे!
प्रश्न 4. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक वर्ष में अधिकतम कितने रूपये जमा कर सकते हैं ?
उत्तर. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रूपये प्रति वित्तीय वर्ष है!
प्रश्न 5. सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खोलें ?
उत्तर. अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलना चाहते हैं! तो आप बैंक और डाकघर के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को लेकर अपनी कन्या के नाम पर सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं!
Post Conclusion (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi) :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है! जैसे की- Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate, Sukanya Samriddhi Yojana Calculator, Sukanya Samriddhi Yojana Account Opening Form SBI, Post Office, के बारे में सभी जरुरी जानकारियों को प्राप्त कर सकें! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!