Ladli Behna Yojana Status Check kaise Kare : मध्यप्रदेश राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाने के लिए निम्न योजनायें जारी कर रही है ! जिनमे से एक लाडली बहना योजना है ! मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना सबसे महत्वाकांक्षी योजना है ! इसमें 21 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की महिलाओं को शामिल किया गया है !
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार की महिलाओं को प्रति महीना 1000 रुपये सरकार उनके खाते में भेजती है ! इसे एक प्रकार से भरण पोषण भत्ता योजना भी कह सकते हैं ! इस योजना में महिलाओं के साथ उन पर आश्रित बच्चों के भी स्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखा गया है ! श्रम कार्यों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी कम पायी जाने से इस योजना की शुरुआत की गयी थी !
यह योजना का लाभ महिलाओं को जून महीने से मिल रहा है ! 10 जून को इसके पहली क़िस्त भेजी गयी थी , जिसके बाद से हर महीने की 10 तारीख को 1000 /- खाते में ट्रांसफर किये जा रहे हैं ! अब तक इसकी 3 किस्तें खाते में भेजी जा चुकी हैं और चौथी किस्त 10 सितम्बर को महिलाओं के खाते में भेज दी जायेगी ! Ladli Behna Yojana Status Check kaise Kare
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana बहनो को गिफ्ट ! अब बहनों के खाते में आयेंगे ₹ 1250
लाडली बहना योजना के अंतर्गत आने वाली लाभार्थी महिलाएं अपनी अपनी क़िस्त के बारे में स्टेटस चेक कर सकते हैं ! अब हम आप लोगों को पोस्ट में लाडली बहना योजना स्टेटस तथा उससे जुडी कुछ अन्य बातों के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
लाडली बहना योजना अपडेट
लाडली बहना योजना पर सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है ! 10 सितम्बर महिला लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने का ऐलान किया है ! इस क़िस्त मे महिलाओं को 1000 /- रुपये का लाभ दिया जाएगा ! इसके बाद आने वाली अगली क़िस्त 10 अक्टूबर में महिलाओं को 1250/- रुपये दिए जायेंगे ! यानि अक्टूबर महीने से 250/- रुपये बढ़ा दिए जायेंगे ! यह महिलाओं के लिए सबसे खुशखबरी की बात है ! यानि अब महिलाओं को किसी पर आश्रित होने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! अब वह आत्मनिर्भर तथा सशक्त बन सकेंगी !
Ladli Behna Yojana Overview
योजना की घोषणा | 5 मार्च 2023 |
आवेदन की शुरुआत | 25 मार्च 2023 |
आवेदन अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2023 |
कुल आवेदन | 12533145 |
लाभार्थी की पहली लिस्ट | 1 मई 2023 |
रिजेक्ट फॉर्म पर आपत्ती | 1 मई -15 मई 2023 |
आपत्ती निराकरण समय | 16 मई - 30 मई 2023 |
अंतिम सूची | 31 मई 2023 |
पहली क़िस्त | 10 जून 2023 |
दूसरी क़िस्त | 10 जुलाई 2023 |
देय राशि | 1250/- प्रति महीना |
पुनः आवेदन स्टार्ट | 25 जुलाई 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
Ladli Behna Yojana Status Check kaise Kare
बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ! ऐसी महिलाएं योजना का स्टेटस चेक कर सकती हैं! लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana में हुए बड़े बदलाव : यह महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन , चौथी क़िस्त हुई जारी
- इसमें आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !
- इस पेज में रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके ओटीपी भेजें पर क्लिक कर देना है !
- आवेदन में लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी, जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- और खोजें बटन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही डिटेल्स ओपन होकर स्क्रीन पर शो करने लगेगी !
- जिसमें आपकी क़िस्त आने या न आने का कारन जाना सकते है !
- इस प्रकार से आप Ladli Behna Yojana Status Check kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana Registration फिर से शुरू ! जाने पात्रता सूची एवं लाभ
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !