Ladli Behna Yojana में हुए बड़े बदलाव : यह महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन , तीसरी क़िस्त आना शुरू

Ladli Behna Yojana Registration : मध्यप्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं एवं बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए नयी नयी योजनायें लांच कर रही है ! जिसमें लाडली बहना योजना सबसे महत्वाकांक्षी योजना हैं! जोकि इन दिनों काफी चर्चा में चल रही रही है ! मध्य प्रदेश राज्य की महिलाएं अधिक संख्या में इस योजना का लाभ ले रही हैं! 

लाडली बहना योजना की अब तक 2 किस्तों का लाभ महिलाओं को मिल चुका है ! तीसरी क़िस्त आने वाले दो दिनों में महिलाओं के खाते में भेज दी जायेगी ! प्रत्येक महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में भेजा दिया जाता है ! इसमें महिलाओं को 1000 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं! इस योजना में अभी भी रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं ! वंचित महिलायें रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं! 

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana Registration फिर से शुरू ! अब यह सभी महिलायें कर सकेंगी आवेदन |

मख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 के तहत 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन फिर से स्टार्ट ही चुके हैं ! लाडली बहना योजना 2.0 के तहत अब 21 वर्ष की महिलायें तथा बालिकाएं दोनों लाभ ले सकती हैं ! एक करोड़ से अधिक महिलाएं योजना में आवेदन कर दो किस्तों का लाभ उठा चुकी हैं और तीसरी क़िस्त का भी लाभ 10 अगस्त को महिलाओं को मिल जाएगा ! 

तो आज हम आप लोगों को लाडली बहना योजना से जुडी जानकारी देने के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! पोस्ट में नीचे लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन , पात्रता ,दस्तावेज , केवाईसी , लाभ आदि के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! अभी तक जिन महिलाओं ने आवेदन नहीं किया है ! वह पोस्ट की मदद लेकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर लाभ ले सकते हैं!  

लाडली बहना योजना विशेषताएं एवं लाभ 

  1. अभी तक इसमें सिर्फ विवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती थी लेकिन अब अविवाहित महिलाएं भी इसमें आवेदन कर सकती हैं ! 
  2. इसकी पात्रता सूची को बदलते हुए महिलाओं की आवेदन उम्र को घटा कर 23 से 21 वर्ष कर दिया है ! 
  3. लाडली बहना योजना में निम्न एवं मध्यम वर्ग आय वाली परिवार की महिलाओं को जोड़ा गया है ! 
  4. इस योजना में महिलाओं पर आश्रित बच्चों का भी विशेष ध्यान रखा गया है ! 
  5. उन्हें आर्थिक मदद में सहायता देने के लिए प्रति महीने 1000 रुपये देगी ! 
  6. दिया जाने वाला 1000 -1000 रुँपये महिलाओं के सीधे खाते में भेजा जाता है ! 
  7. इसमें महिलाओं का स्वालंबन बढेगा , और आत्मनिर्भर एवं  सशक्त बनेगी ! 
  8. महिलाओं का सर्वांगीण विकास के लिए इस इस योजना को उभारा गया है ! 
  9. समग्र पोर्टल पर नाम होने वाली महिलाओं को ही इसका लाभ दिया जा रहा है ! 
  10. लाडली बहना योजना  आवेदन शुल्क जीरो है ! यानि सभी 23 से 59 वर्ष की महिलाएं इसमें फ्री में अप्लाई  कर सकती हैं! 
  11. इस योजना में kyc के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है ! किसी भी csc पर जाकर समग्र आईडी के साथ इसे फ्री में करा सकते हैं !

यह भी पढ़ें :  Ladli Behna Yojana : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी , 10 जून से खाते में आयेंगे ₹ 1000

Ladli Behna Yojana Paisa Kab Aayega 2023 

लाडली बहना योजना में महिलाओं के खाते में प्रति महीने 10 तारीख को पैसा भेजा जाता है ! इसमें अब तक 2 किस्तें भेजी जा चुकी हैं ! तीसरी क़िस्त 10 अगस्त को खाते में भेजी जाती है ! इसका लाभ लाभार्थी के स्वयं के खाते में भेजा जाता है ! तथा सिंगल खाता होना चाहिए, जॉइंट खाता होने पर इसका पैसा नहीं आता है ! 

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता 

सीएम लाडली बहना योजना में लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की गयी है ! पात्रता सूची के अन्दर आने वाले कैंडिडेट्स को इसका लाभ दिया जाता है ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • इसमें सिर्फ महिलाएं एवं बालिकाएं आवेदन कर सकती है ! 
  • आवेदिका मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिये ! 
  • जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  • विवाहित तथा अविवाहित दोनों प्रकार की महिलायें आवेदन कर सकती हैं !
  • जिनका नाम समग्र आईडी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! 
  • लाभार्थी का आधार ई- केवाईसी होना अनिवार्य है ! 
  • आवेदिका का स्वयं का सिंगल बैंक खाता होना चाहिए ! जॉइंट खाता मान्य नहीं किया जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : E Shram Card Balance Check Kaise Kare : दूसरी क़िस्त ₹1000 आना शुरू     

Ladli Behna Yojana Registration || लाडली बहना योजना फॉर्म कैसे भरें 

मध्यप्रदेश सरकार  ने लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिए हैं ! अब 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन फिर से स्टार्ट हो गए हैं ! जिसमें अब 21 वर्ष की विवाहित/अविवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं ! लाडली बहिन योजना में कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है ! इसमें आवेदिका को रजिस्ट्रेशन या ई-केवाईसी के लिए कोई भी फीस देने की जरुरत नहीं है ! केवाईसी के लिए केन्द्रों को एक केवाईसी पर सरकार उन्हें 15 रुपये देती है ! तो अब हम आप लोगों को लाडली बहिन योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं ! रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको निर्धारित कैंप /शिविर/ सचिव से आवेदन फॉर्म लेना होगा ! 
  • या फिर यह फॉर्म आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं ! 
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा ! 
  • और फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे ! 
  • दस्तावेजों सहित फॉर्म को सचिव के पास जमा करना होगा ! 
  • सचिव आपके आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर देंगे !
  • सबमिट करके आपको एक पावती रसीद दे देंगे ! 
  • जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आप Ladli Behna Yojana Registration कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : Business Loan Kaise Le : बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 0 % ब्याज दर पर पायें सरकारी लोन

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Ladli Behna Yojana Registration Process के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!