Kiwi Credit Card Apply Online : डिजिटलीकरण भुगतान हो जाने से लोगों का काम आसान तथा सुरक्षित हो गया है! पैसों का लेन देन आसान बनाने के लिए बहुत से क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड उपलब्ध हैं! जिसमें से एक कीवी क्रेडिट कार्ड है ! यह एक Virtual RuPay Credit Card होता है! जोकि बचत और क्रेडिट दोनों के लिए बहुउपयोगी है !
कीवी क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! अप्लाई करने के बाद आपको वर्चुअल कार्ड मिल जाएगा ! जिसे आप Axis Bank UPI से जोड़ सकते हैं! फिर आप इसे सुरक्षित तरीके से इसका उपयोग लेन देन में कर सकते हैं ! यानि कीवी क्रेडिट कार्ड से आप डबल बेनेफिट्स उठा सकते हैं!
क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़कर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्टोर पर लेन देन कर सकते हैं! इसमें आपको यूपीआई स्कैनिंग पर अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है ! इसमें KIWI App की भी सुविधा है, जिससे आप पेमेंट के साथ साथ , सीमा बढ़ाना , एमरजेंसी आने पर कार्ड ब्लाक करना आदि सुविधाएँ भी शामिल हैं!
यह भी पढ़ें : Aadhar NPCI Link Bank Account Status : नया फीचर ऐसे चेक करें कौन सा बैंक अकाउंट,आधार से लिंक है
What is Kiwi Credit Card 2023
कीवी क्रेडिट कार्ड एक वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड है ! जिसे अब आप Axis Bank , RuPay, UPI से जोड़ सकते हैं! ऑनलाइन अप्लाई करने पर आपको Kiwi Virtual Credit Card प्राप्त हो जाएगा ! फिर आप वर्चुअल कार्ड को एक्सिस बैंक , यूपीआई से जोड़ सकते हैं! फिर आप किसी भी स्कैनर , यूपीआई आईडी , मोबाइल रिचार्ज , बिल भुगतान कर सकते हैं ! सभी ट्रांजेक्शन पर आपको अनलिमिटेड कैशबैक , रिवार्ड्स पॉइंट्स , गिफ्ट कार्ड , वाउचर आदि मिलते हैं! जिससे भी आप अच्छी बचत कर सकते हैं!
कीवी क्रेडिट कार्ड बनवाने के कारण
इस कार्ड को बनाने का कारण अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में अच्छे बेनेफिट्स मिलने से है ! इस कार्ड में मुख्य तीन बेनेफिट्स शामिल हैं जिनकी वजह से लोग ज्यादा पसंद करते हैं!
- इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ सकते हैं! जिससे ट्रांजेक्शन करने में आसानी होती है !
- यूपीआई से जोड़ने वाला यह पहला क्रेडिट कार्ड है !
- लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिस वजह से लोग ज्यादा पसंद करते हैं!
- सभी Scan & Pay करने पर अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है !
- अच्छे रिवार्ड्स के लिए भी क्लेम कर सकते हैं!
- प्रतिदिन 2 Rewards Earn किये जा सकते हैं ! जोकि 50 रुपये के बराबर होते हैं!
यह भी पढ़ें : HDFC UPI Rupay Credit Card Launched : अब क्रेडिट कार्ड को कर सकेंगे UPI से लिंक
Fees & Charges Kiwi Credit Card
- No Joining Fees
- No Annual Fees
- Lifetime Free Credit Card
- Mobile alert transection free
- Balance enquires free
- Over limit penalty 2.5%
- Average Cibil Score
- Instant Approval
Benefits of Kiwi Credit Card
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में कीवी क्रेडिट कार्ड बेनेफिट्स के बारे में बताने वाले हैं ! 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक इस कीवी क्रेडिट के लिए अप्लाई कर लाभ ले सकते हैं लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है !
- यह पहला ऐसे क्रेडिट कार्ड जिसे यूपीआई से जोड़ सकते हैं!
- इस क्रेडिट कार्ड में बचत और क्रेडिट दोनों शामिल हैं ! इसलिए डबल बेनेफिट्स मिलते हैं!
- सार्वजनिक क्षेत्र में अधिक प्रचलन में चलने वाली बैंक एक्सिस बैंक रुपये यूपीआई से समझौता किया है !
- इसमें निश्चित तौर पर कैशबैक , रिवॉर्ड मिलते हैं!
- प्रतिदिन आसानी से 2 रिवार्ड प्राप्त किये जा सकते हैं ! और किसी भी समय रिवॉर्ड कैशबैक क्लेम किया जा सकता है !
- 2 Reward 50 रुपये के बराबर होते हैं!
- सिबिल स्कोर 750 होने पर भी इसे अप्रूवल मिल जाता है !
- मात्र 30 मिनट के अन्दर आप इसे अप्रूवल मिल जाता है ! फिर आप यूपीआई से जोड़ सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Credit Score सुधारने के लिए अपनाये ये तरीके लोन , क्रेडिट कार्ड तुरंत होगा approve
Eligibility & Documents : Kiwi RuPay Credit Card
किसी भी क्रेडिट कार्ड को बनवाने से पहले उसकी पात्रता तथा दस्तावेज सूची के बारे में जान लेना आवश्यक होता है ! जिसके आधार पर आप अप्लाई कर सकते हैं ! इस प्रकार से कीवी क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ पात्रताएं एवं दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं !जोकि कुछ इस प्रकार से हैं!
Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- इनकम सर्टिफिकेट
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Eligibility
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए !
- जिसकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
- जिसका सिबिल स्कोर 720 से कम नहीं होना चाहिए !
- रेगुलर आय का स्रोत होना चाहिए !
- इससे पहले किसी भी प्रकार के लिए गए लोन को समय से वापस कर दिया हो !
यह भी पढ़ें : IDFC First Bank Credit Card Apply : In 3 Steps Check Benefits, Features & Cibil Score
How to Apply Kiwi Credit Card
कीवी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले ऊपर दिए गए प्रोसेस बेनेफिट्स , पात्रता , दस्तावेज , फीस एंड चार्ज को ध्यान से पढ़ लेना है ! और इसके बाद आप इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं !अप्लाई करने से पहले आपको Kiwi : Rupay credit card app doswnload कर लेना है !जिसके बाद एप्लीकेशन डिटेल्स भरकर सबमिट कर देना है !
- सबसे पहले आपको कीवी ऐप डाउनलोड कर लेना है !
- Kiwi : RuPay Credit Card on UPI App Download :- click here
- ऐप को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेना है!
- और मोबाइल नम्बर इंटर कर वेरीफाई कर लेना है !
- जिसके बाद पैन कार्ड नम्बर , पैन डिटेल्स भरकर पेज को Continue कर देना है !
- अब क्रेडिट कार्ड फीचर के बारे में आ जायेगी ! जिन्हें पढ़कर continue कर देना है !
- अब नए पेज में आपको एप्लीकेशन डिटेल्स भरना है ! और पेज को सेव कर देना है !
- इसके बाद नए पेज में contact details भरना है और पेज को नेक्स्ट कर देना है !
- फिर इनकम डिटेल्स भरते हुए Review Application Form पर क्लिक कर देना है !
- और Submit with OTP के लिए क्लिक कर देना है !
- अब आपको ओटीपी का सत्यापन कर लेना है !
- इस प्रकार से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई हो जायेगा !
- और 30 मिनट के अन्दर वर्चुअल क्रेडिट कार्ड मोबाइल एप में आ जायेगा !
Kiwi Credit Card on UPI को एक्सिस बैंक से कैसे जोड़ें |
कीवी क्रेडिट कार्ड को एक्सिस बैंक , यूपीआई से आसानी से जोड़ा जा सकता है ! हाल ही में kiwi.in ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है ! जिससे इसमें और भी फीचर शामिल किये गए हैं! जिनका लाभ क्रेडिट कार्ड होल्डर्स तथा खाता धारक आसानी से ले सकते हैं! तो अब हम आप लोगों को कीवी क्रेडिट कार्ड को एक्सिस बैंक से लिंक करने के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
- ऊपर बताये गए प्रोसेस के अनुसार एप को डाउनलोड कर लेना है !
- और मोबाइल नम्बर इंटर कर सत्यापन कर लेना है !
- सत्यापन के बाद “Link RuPay Credit Card” के बटन पर क्लिक कर देना है !
- और Axis Bank Credit Card to be linked पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद पिन जनरेट कर लेना है ! पिन जनरेट हो जाने के बाद कीवी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरनी है !
- अब आपके लिंक मोबाइल नबर पर ओटीपी जायेगी, जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद आपको पिन इंटर करना है !
- और लेन देन का प्रोसेस चालू कर लेना है !
- इस प्रकार से आप किसी भी स्कैनर को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं!
- पेमेंट के साथ कैशबैक , रिवार्ड्स , वाउचर भी earn कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Kiwi Credit Card Apply : Check Features, Benefits, Instant Approval
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Kiwi Credit Card Apply Online के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!