IDFC First Bank Credit Card Apply : दोस्तों आज आप लोग इस पोस्ट में IDFC First Bank Credit Card के बारे में जाने वाले हैं! अधिकतर लोग बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में सर्च किया करते हैं! जिसमें उन्हें कई तरीके के क्रेडिट कार्ड मिलने लगते हैं! जिससे बहुत से संदेह पैदा होने लगते हैं ! और वह Confusion में पड़ जाते हैं! कि कौन सा क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट किया जाए !
बेस्ट क्रेडिट कार्ड में बात की जाए तो बहुत सी ऐसी बैंक / संस्थाएं हैं जोकि टॉप पर आती हैं! उनमें से एक IDFC First Bank है जो अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधाएँ प्रदान किया करती है ! जिसमें से एक IDFC First Bank Credit Card है, जिसके लिए Account Holders तथा Non Account Holders दोनों अप्लाई कर सकते हैं!
फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड में यूजर्स को कोई भी Joining Fees, Annual Fees नहीं देनी होती है ! और IDFC First Bank Credit Card में कैशबैक , रिवॉर्ड पॉइंट्स , वाउचर के साथ अन्य लाभ भी शामिल हैं ! इस क्रेडिट कार्ड को मात्र 3 स्टेप में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! और प्रोसेस के दौरान मात्र 5 मिनट में अप्रूवल मिल जाता है!
यह भी पढ़ें : UPI Pay Later Apply : खाते में पैसा नहीं फिर भी करें भुगतान, मिल रहे ढेरों बेनेफिट्स
IDFC First Bank Credit Card Instant Approval
अब आप सभी की जरूरते आसनी से पूरी हो जायेंगी ! क्योंकि IDFC First Bank ने Instant Credit Card लांच कर दिया है! इस क्रेडिट कार्ड को तुरंत अप्रूवल मिल जाता है ! क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लगभग सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं! अगर क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से प्रयोग में लाया जाता है, तो यूजर को आने वाली Financial Problems का सामना करना आसान हो जाएगा !
फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले फीचर जैसे – Cashback , Rewards, Voucher, Points , App Share से भी आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं! यह क्रेडिट कार्ड कम से कम सिबिल स्कोर पर भी जारी कर दिया जाता है ! फिनेंसियल स्थिति कमजोर होने पर आप इसका यूज कर सकते हैं ! जैसे – ऑनलाइन शोपिंग , डीजल / पेट्रोल खरीदने में, रिचार्ज करने में , बिल भरने में आदि !
Benefits of IDFC First Bank Credit Card
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड को मात्र 3 स्टेप में ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है !
- अप्लाई करने का कोई चार्ज नहीं लगता है जोकि पूरी तरह से निःशुल्क है !
- कम क्रेडिट स्कोर पर भी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्रूवल मिल जाता है !
- फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड में बैलेंस मेन्टेन रखने पर आसानी से जल्दी सिबिल स्कोर बढ़ जाता है !
- अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो 1800 10 888 कस्टमर केयर नम्बर पर काल कर सकते हैं!
- Credit Card App को शेयर करके ₹500/- प्राप्त कर सकते हैं!
- 10K Reward Points इकट्ठा करने पर ₹2500/- प्राप्त कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : IDFC First Bank Credit Card Apply for Unlimited Cashback, Rewards
Fees & Charges : IDFC First Bank Credit Card
- No Joining Fees
- No Annual Fees
- Only 2% Interest Rate
- 10K Rewards = ₹2500/-
- Sharing Earn = ₹500/-
Types of IDFC First Bank Credit Cards
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कई तरह के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं! इन सभी क्रेडिट कार्ड में अच्छे अच्छे फीचर शामिल किया गए हैं ! जिनके बारे में पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! यह क्रेडिट कार्ड कुछ इस प्रकार से हैं!
- FIRST Millennia Credit Card
- FIRST Classic Card
- FIRST Select Credit Card
- FIRST Wealth Credit Card
- FIRST WOW! Credit Card
- FIRST Power Credit Card
- Club Vistara IDFC First Credit Card
यह भी पढ़ें : Bajaj Finserv Insta EMI Card Apply Online : कम सिबिल स्कोर पर, 0% ब्याज के साथ पायें बजाज कार्ड
1. IDFC FIRST Millennia Credit Card
- No Annual Fees
- No Joining Fees
- Lifetime Free Credit Card
- Lowest Interest Rate
- Annual Income upto 3 Lacs
- On First EMI = 5% Cashback (₹1000/-)
- Spending ₹15000/- (Within 90 Days of Card Generation) = Earn Voucher ₹500/-
- Movie Ticket Book on Paytm Mobile App = 25% Discount ( up to ₹100/-)
2. IDFC FIRST Classic Card
- No Annual Fees
- No Joining Fees
- Lifetime Free Credit Card
- Lowest Interest Rate
- Annual Income upto 3 Lacs
- Unlimited Reward Points never Expire
- Find Reward Points Instantly Use for Online Shoping
- Spending ₹5000/- (Within 30 Days of Card Generation) = Earn ₹500/-
- On First EMI (Within 30 Days of Card Generation) = Earn 5% Cashback (₹1000/-)
3. IDFC FIRST Power Credit Card
- No Annual Fees
- No Joining Fees
- Lifetime Free Credit Card
- Lowest Interest Rate