Kreditbee Personal Loan Apply : क्रेडिटबी लोन प्लेटफार्म के माध्यम से कम से कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है ! यह प्लेटफोर्म लोन के मामले में सबसे अच्छा माना गया है ! यह बिना किसी गारंटी के लोगों को पर्सनल तथा बिजनेस लोन प्रोवाइड कराता है ! क्रेडिट लाइन पर क्रेडिटबी का स्कोप अधिक देखा गया है !
इस लोन ऐप की डिमांड अन्य की तुलना में सबसे ज्यादा हैं ! क्योंकि यह भरोसेमंद व् तुरंत अप्रूवल दिलाने वाला लोन एप्लीकेशन है ! प्रथम वर्ष इस पर मात्र 1.2 % ब्याज दर लगती है ! आप अपनी सिबिल स्कोर के आधार पर 1000 रुपये से .लेकर 4 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं! तथा Easy EMI भी सेलेक्ट कर सकते हैं ! Kreditbee Loan Kaise Le
इसकी सबसे खाश बात यह है कि इस लोन को आप डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है! तथा इसे अप्लाई करने के लिए कम से कम डॉक्यूमेंट की डिमांड की जाती है! और वापस पैसे जमा करने के लिए आप आसानी से किस्तों के रूप में कर सकते हैं ! यह लोन सैलरी पर्सन तथा स्वय का बिजनेस वाले भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Kiwi Credit Card Apply : पायें बेहेतरीन Features, Benefits, Instant Approval
क्रेडिट बी पर्सनल लोन के बारे में
वर्तमान समय में पर्सनल लोन के मामले में क्रेडिट बी लोन ऐप सबसे बेस्ट माना गया है ! यह लोन प्रोसेस सबसे फास्ट है जोकि 100% ऑनलाइन है ! तथा अप्लाई करने का प्रोसेस भी अन्य लोन ऐप की तुलना में आसान है ! इसमें सभी नागरिक 1000 रुपये- 4 लाख रुपये तक का लोन मात्र 1.02% इंटरेस्ट रेट पर ले सकते हैं! जोकि बिना परेशानी के 10 मिनट के अन्दर अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रान्सफर कर सकते हैं! जिस पर कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगते हैं! इसमें चार प्रकार के पर्सनल लोन को पास किया जाता है ! जिनमें सभी की योग्यता , ब्याज दर , बेनेफिट्स अलग – अलग हैं ! अब हम आप लोगों को एक एक करके बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
Benefits – KreditBee Personal Loan
बहुत से लोग पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट कार्ड के बारे में सर्च किया करते हैं! जिससे उन्हें अधिक लाभ मिल सकें और वह आसानी से अप्लाई कर सकें ! तो आपको बता दें कि पर्सनल लोन के लिए क्रेडिटबी सबसे बेहतर माना गया है ! इसमें यूजर को कुछ विशेष लाभ मिलते हैं! जोकि कुछ इस प्रकार से हैं!
- क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है !
- इसमें अप्लाई प्रोसेस को मात्र 6 स्टेप में कम्पलीट किया जा सकता है !
- जोकि 4 प्रकार के पर्सनल लोन जारी करता है !
- अप्लाई के लिये कम से कम दस्तावेजों की डिमांड की जाती है !
- आवेदक 1000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं !
- अप्लाई करने का प्रोसेस 100% ऑनलाइन है, पेन पेपर की कोई जरुरत नहीं है !
- 10 मिनट के अन्दर लोन को सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं!
- इस पर मात्र 1.02% – 2.49% की ब्याज दर अप्लाई होती है !
- क्रेडिटबी सर्विसेस 24*7 घंटे चालू रहती हैं!
- बिना सिबिल स्कोर के भी इस लोन का अप्रूवल मिल जाता है !
- वर्तमान समय में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ऐप डाउनलोड कर रखा है !
- जिसके तहत 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लोन दिया जा चुका है !
यह भी पढ़ें : Credit Score सुधारने के लिए अपनाये ये तरीके लोन , क्रेडिट कार्ड तुरंत होगा approve
Documents & Eligibility – KreditBee Personal Loan
जब आप किसी लोन के लिए आवेदन करते हैं! तो आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेजों तथा पात्रता की डिमांड की जाती है ! जिसके आधार पर आपका लोन जारी किया जाता है ! ठीक इसी प्रकार क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेजों व् पात्रता सूची इस प्रकार से है !
Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक स्टेटमेंट
- ईमेल आईडी
- इनकम प्रूफ
- पासपोर्ट फोटो ( सेल्फी )
- आधार लिंक मोबाइल नम्बर
Eligibility
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- जिसकी आयु 21-50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
- आवेदक की आय का कोई रेगुलर स्रोत होना चाहिए !
- जोकि महीने में कम से कम 10000/- रुपये कमाता हो !
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 के आस पास होना चाहिए !
- सैलरी पर्सन तथा सेल्फ एम्प्लोय दोनों आवेदन कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Cibil Score Kaise Check Kare : मुफ्त में चेक करें क्रेडिट रिपोर्ट सिर्फ मोबाइल नम्बर, पैन कार्ड से
Kreditbee Personal Loan Apply Online
दोस्तों आज हम आप लोगों को क्रेडिटबी पर्सनल लोन के बारे में बताने वाले हैं ! यह फास्ट अप्रूवल वाला इंस्टेंट पर्सनल लोन है ! जोकि 100 % पपेरलेस हैं! इसे आपने मोबाइल से अप्लाई किया जा सकता है ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है! Kreditbee Loan Kaise Le
- सबसे पहले आपको मोबाइल में क्रेडिटबी लोन ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है !
- इंस्टाल हो जाने के बाद भाषा सेलेक्ट कर लेना है!
- ऊपर लोन अमाउंट सेक्शन दिए गए हैं ! जिसमें आप योग्यता , लाभ , दस्तावेज , ब्याज दर देख सकते हैं !
- अब आपको Login/Signup with Mobile पर क्लिक कर देना है !
- और मोबाइल नम्बर इंटर करके परमिशन Allow कर लेना है ! जिसके बाद I Agree पर क्लिक कर देना है!
- अब SMS के लिए परमिशन दे देना है !
- इसके बाद KYC Documents , General Information , Verify Income, Reference आदि स्टेप भरने हैं!
- डॉक्यूमेंट के लिए एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड ) , पैन कार्ड , सेल्फी होने चाहिए जोकि अपलोड करनी है !
- और पेज को Continue कर लेना है , फिर आधार कार्ड नम्बर इंटर करना है और Submit कर देना है !
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- इसके बाद पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी है और Submit कर देना है !
- फिर अगले पेज में सेल्फी अपलोड करनी है ! और सबमिट कर देना है !
- इसके बाद आपको General Information भरनी है ! और पेज को continue कर देना है !
- अगले पेज में Continue पर क्लिक कर देना है !
- Continue होने के बाद Application Submitted for Approval के लिए हो जायेगा !
- और अप्रूवल होकर आपका लोन पास कर दिया जायेगा !
- इस प्रकार से आप Kreditbee Personal Loan Apply के बारे में प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Kreditbee Personal Loan Apply के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!