Aadhar Card Link Bank Account Status : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक करने के बारे में बताने वाले हैं! आधार NPCI की तरफ से एक नयी सर्विस लांच की गयी है ! जोकि बैंक अकाउंट होल्डर्स का काम आसान करने वाली है ! अब उन्हें बार बार बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! घर बैठे आधार कार्ड , बैंक अकाउंट लिंक के बारे में जानकारी मिलती रहेगी!
यानि अब आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं ! कि आपका कौन सा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा है! जिसमें bank account mapping के बारे में जानकारी ले सकते हैं! अब सभी खाता धारक अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से घर बैठे जोड़ सकते हैं! जिसका कोई चार्ज भी नहीं पड़ता है ! Aadhar NPCI Link Bank Account
आज आप लोग इस आर्टिकल में आधार कार्ड से जुड़े सभी बैंक अकाउंट के बारे में जानने वाले हैं ! इसके लिए आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है! जोकि ओटीपी सत्यापन के चालू चाहिए ! फिर आप आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं! और अगर लिंक नहीं है तो भी आप इसे मोबाइल से लिंक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Quora Se Paise Kaise Kamaye : क्वोरा ऐप से होगी रोज कमाई, जानें 5 आसान तरीके
NPCI Aadhar Card Link Bank Account Status
हाल ही में NPCI द्वारा एक नया फीचर लांच किया गया है , जिसमें आप सभी अपने मोबाइल से आधार कार्ड से जुड़े सभी बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं ! इससे बैंक अकाउंट होल्डर्स को काफी मदद मिलेगी! Aadhar NPCI Bank Account Status Check करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको NPCI की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.npci.org.in पर जाना होगा! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- होमपेज में Consumer का आप्शन मिल जाएगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- click करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा !
- क्लिक करने पर Bharat Aadhar Seeding Enabler ( Base ) पर क्लिक कर देना है !
- अब आधार पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें आधार नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करना है !
- और चेक स्टेटस पर क्लिक कर देना है, अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है!
- वेरीफाई के लिए Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा !
- इस पेज में आपको आधार नम्बर, मैपिंग स्टेटस , लास्ट अपडेट तथा कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है आदि जानकारी दी गयी होगी !
- इस प्रकार से आप Aadhar Card Link Bank Account Status चेक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Aadhaar Link Bank Account Status : जानें आधार से बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं
Aadhar Card Bank Account Link Status
योजना का नाम | आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक |
पोर्टल | UIDAI / NPCI |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | सभी खाताधारक |
उद्देश्य | सब्सिडी का लाभ पंहुचाना |
आवेदक प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
UIDAI द्वारा चेक करें आधार कार्ड में बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं
दोस्तों हाल ही में UIDAI द्वारा पोर्टल में DBT सेक्शन जोड़ा गया है ! जिससे आप पता लगा सकते हैं! कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं जुड़ा है ! इसके लिए आपके पास आधार कार्ड नम्बर तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का होना आवश्यक है !
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- इसमें आपको लॉग इन पर क्लिक कर लेना है और आधार नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर कर देना है !
- और Send OTP पर क्लिक कर देना है ,आब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद आधार सर्विसेस सेक्शन ओपन हो जायेंगे!
- जिसमें आपको Bank Seeding Status पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस शो करने लगेगा !
- जिसमें आप डिटेल्स चेक कर सकते हैं!
- इस प्रकार से आप Bank Seeding Status Activate / Deactivate के बारे में जानकारी प्रप्त कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Aadhar Link Mobile Number : आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करने का नया तरीका जानें
निष्कर्ष – Aadhar Card Link Bank Account Status
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस चेक करने के बारे में बताया गया है! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!