आधार कार्ड से 10 हजार से 1 लाख तक का लोन कैसे मिलेगा ? Aadhar Card Loan

How To Get Loan On Aadhar Card : 

Aadhar Card Se Loan Kaise Le : जैसा की काफी लोग जानना चाहते हैं की आधार कार्ड से लोन कैसे लें ! आज की यह पोस्ट ऐसे ही लोगों के लिए है जो की मोबाइल से आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं! अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुरु पढ़ें जिससे की आप भी आसानी से अपने मोबाइल फोन से आधार कार्ड से लोन ले सकें! 

How To Get Loan On Aadhar Card : अक्सर जरुरी कामों के चलते और पैसों के आभाव में लोगों को लोन लेने की आवश्यकता आन पड़ती है! ऐसे में लोगों के पास लोन लेना ही एक विकल्प बचता है! पहले जहाँ लोगों को बैंक से लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते थे! वहीं अब लोग आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं! 

आधार कार्ड से लोन लेने के कई तरीके हैं विभिन्न बैंकों के साथ साथ ज्यादातर फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली मोबाइल ऐप भी अब आसानी से आधार कार्ड पर लोन देने लगी हैं! सिर्फ इसके लिए आपको आवेदन करने की जरूरत है! लेकिन लोन लेते वक्त आपको कुछ जरुरी चीजों का ध्यान जरुर देना चाहिए! पहला अगर आप किसी ऐप के माध्यम से लोन ले रहे हैं! तो पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरुर कर लें! क्योकि आज कल ऐसी ऐप भी आ गयी है! जिनके माध्यम से लोग फ्रॉड और ठगी का शिकार हो रहे हैं! 

यह भी पढ़ें : Toloka क्या है? और Toloka App से ज्यादा पैसे कैसे कमायें ?

Required Documents For Aadhar Loan : 

Documents For Personal Loan Apply : अगर आप लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है! सर्फ आपको आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से ही लोन मिल जाता है! 

  • Pan Card Of Applicant 
  • Identity Proof Of Applicant (Aadhar/ Driving License etc.) 
  • Address Proof Of Applicant (Aadhar/ Driving License etc.)

Eligibility Criteria For CreditBee Loan : 

जहाँ तक बात क्रेडिट बी  लोन ऐप से लोन लेने की है तो आप आसानी से क्रेडिट बी ऐप की सहयता से लोन le सकते हैं! इसके लिए आपको यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस और स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जो की कुछ इस प्रकार से है! 

  • Applicant Age Above From 21 Years 
  • Resident Of India 
  • Applicant Have Source Of Income 
  • Minimum Family Income 25,000 Thousand Per Month 

Aadhar Card Se Loan Kaise Le : 

बता दें की आधार कार्ड से लोन लेने के कई तरीके हैं! कई मोबाइल ऐप आधार कार्ड धारकों को पर्सनल लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से देती हैं! यहाँ हम आपको Kredit Bee App Se Loan Kaise Le का पूरा प्रोसेस और तरीका बताने जा रहे हैं! जिससे की आप आसानी से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकेंगे! 

Kredit Bee Loan App यूजर प्रोफाइल यानी की अगर आप सैलरीड पर्सन या फिर आप बिज़नेस ओनर हैं इसके अनुसार आपकी प्रोफाइल को देखकर अलग अलग प्रकार से लोन ऑफर करता है! अगर आप क्रेडिट बी लोन ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं! तो आपको यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जो की कुछ इस प्रकार के से हैं – 

Step #1. Kredit Bee App Se Loan Kaise Le : 

  • सबसे पहले आपको क्रेडिट बी लोन ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल कर लेना है! और ऐप को ओपन करना है! 
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको इस लोन एप्लीकेशन में अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट कर लेना है! लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलता है! 
Get Loan From kredit bee
Get Loan From kreditbee App 
  • नेक्स्ट स्टेप में लॉग इन साइन-अप के ऑप्शन पर क्लिक करके ऐप के अन्दर लॉग इन करना होगा! अगर आप पहली बार इस ऐप को इंस्टाल करने जा रहे हैं तो आपको फर्स्ट टाइम साइन-अप करना होगा उसके बाद ही आप ऐप के अन्दर लॉग इन हो पायेंगे! 
  • लॉग इन करने के बाद आपको टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होगा! और कंटिन्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा! 
  • अब आपको 4 स्टेप्स में अपने लोन आवेदन को पूरा करना होगा! जो की कुछ इस प्रकार से हैं – KYC Documents, Video KYC, General Information, References, !

Step #2. Kredit Bee App Se Loan Kaise Le : 

  • अगले स्टेप में आपको एड्रेस प्रूफ के लिए वैलिड दस्तावेज को अपलोड करना होगा! एड्रेस आइडेंटिटी को अपलोड करने के बाद आपको अपनी सेल्फी को अपलोड करना होगा! 
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Aadhar Card Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद आपको आधार और पासपोर्ट दोनों में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड करना होगा! और अपनी विडियो केवाईसी को कम्प्लीट करना होगा! 
  • गेनरल इनफार्मेशन के सेक्शन में आकर आपको अपनी जनरल इनफार्मेशन को दर्ज करना होगा! जैसे की मैरिटल स्टेटस, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, जॉब प्रोफेशन,! 
  • अगले स्टेप में आपको कांटेक्ट डिटेल्स को दर्ज करना होगा! जिसमें की आपको अपने रेफरेंस का मोबाइल नंबर बताना होगा! 
  • सभी जानकारियाँ दर्ज कर लेने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा! कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करते ही आपका लोन आवेदन अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा! 
  • लोन अप्रूव होते ही पैसा आपके खाते में आ जाएगा! इस प्रकार आप क्रेडिट बी ऐप की सहायता से लोन ले सकते हैं! 

Features Of KreditBee Loan App : 

अगर आप क्रेडिट बी ऐप की सहयता से लोन लेते हैं! तो आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं! जिनके बारे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं! 

  • 100% Online Loan Approval 
  • Pre Approved Loan For Previous Customer With Good Civil Score 
  • 10 Minute Disbursal 
  • Direct Bank Transfer 
  • Loan Approval From 1 Thousand To 3 Lakh 

KreditBee App Review In Hindi : 

KreditBee App Real Or Fake : जहाँ तक बात क्रेडिट बी लोन ऐप रिव्यु और KreditBee App Real Or Fake की है! तो यह एक 100% जेन्युइन लोन ऐप है! जो की आपको 100% लोन अप्रूवल देता है! अगर आप लोन पाने की पात्रता और केटेगरी के अंतर्गत आते हैं! इसलिए अगर आप यह जानना चाह्तरे हैं की KreditBee Loan App Real Or Fake to हम आपको यह बताना चाहेंगे की यह एक Real Loan App है! आप इस ऐप का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं! जब भी आप किसी लोन ऐप से लोन लेते हैं तो आपको लोन की टर्म एंड कंडीशंस को जरुर पढ़ना चाहिए! जिससे की आप लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें! 

FAQs About Personal Loan : 

प्रश्न 1. आधार कार्ड पर कौन सा ऐप लोन देता है ?

उत्तर. आधार कार्ड पर कई ऐसे ऐप हैं जो की लोन देते हैं! यहाँ हमने KreditBee App के माध्यम से आधार कार्ड पर लोन के बारे में बताया है! 

प्रश्न 2. आधार कार्ड पर 50,000 का लोन कैसे मिलेगा ?

उत्तर. क्रेडिट बी ऐप के माध्यम से आप आधार कार्ड पर 50 हजार का लोन आसानी से ले सकते हैं! 

प्रश्न 3. आधार कार्ड पर 10,000 का लोन कैसे मिलेगा ?

उत्तर. क्रेडिट बी ऐप के माध्यम से आप आधार कार्ड पर 10 हजार का लोन आसानी से ले सकते हैं! 

प्रश्न 4. मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें? 

उत्तर. अगर आप मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं तो आप! आसानी से ऐसी लोन एप्लीकेशन जो की जेन्युइन हैं! जैसे की क्रेडिट बी, धनी फ्रीडम, बजाज फिनसर्व, इत्यादि के माध्यम से लोन ले सकते हैं! 

प्रश्न 5. क्रेडिट बी लोन ऐप को इंस्टाल कैसे करें ? 

उत्तर. अगर आप क्रेडिट बी लोन ऐप को इंस्टाल करना चाहते हैं तो आप! इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से अथवा क्रेडिट बी की ऑफिसियल वेबसाइट – kreditbee.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं! 

Post Conclusion : 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Aadhar Card Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी और प्रोसेस को बताया है! जिससे की आप काफी सासानी से क्रेडिट बी लोन ऐप की सहायता से लोन ले सकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है! तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है!