UP Character Certificate Kaise Banaye 2023 : बहुत सी ऐसी सर्विसेस हैं जिनमें करैक्टर सर्टिफिकेट की बहुत जरुरत पड़ती है ! कंपनी में नौकरी करने , सरकारी नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म भरने आदि में चरित्र प्रमाण पत्र की मांग की जाती है ! पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट, उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है !
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चीजों में पारदर्शिता लाने एवं भ्रस्ताचार को कम करने के लिए लगभग सभी पोर्टल को ऑनलाइन कर दिया है ! पहले चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए थाने के बार बार चक्कर काटने पड़ते थे ! जिससे लोगों का समय तथा पैसा दोनों बर्बाद होता था ! इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है !
यह भी पढ़ें : Police Character Certificate Kaise Banaye : ऑनलाइन कैरेक्टर सर्टिफिकेट मात्र 5 मिनट में तैयार
इस पोर्टल पर उत्तरप्रदेश के सभी नागरिक घर बैठे UP Character Certificate Online Apply कर सकते हैं ! अप्लाई करने के बाद 5 दिन के अन्दर पुलिस विभाग द्वारा सत्यापन कर रिपोर्ट लगा दी जाती है ! जिसके बाद वापस पोर्टल पर जानकार आप up police character certificate download कर सकते हैं!
यूपी चरित्र प्रमाण पत्र भी सभी लोगों के लिए बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में करैक्टर सर्टिफिकेट बनाने के बारे में बताने वाला हैं ! इसे अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत आसान है ! जिससे आप अपना टाइम तथा पैसे दोनों की बचत कर सकते हैं !
Character Certificate का उपयोग कंहा होता है
करैक्टर सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है ! इसके माध्यम से नागरिक का क़ानूनी तौर पर चरित्र प्रमाण पत्र की पहचान की जाती है, इसका उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है !
- सरकारी या प्राइवेट नौकरी ज्वाइन करने के समय कंपनी द्वारा मांग की जाती है !
- पासपोर्ट बनवाते समय पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है!
- सरकारी नौकरी के आवेदन फॉर्म भरने में पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट की मांग की जाती है !
- किसी सेना में भर्ती के लिए पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट माँगा जाता है !
- यह उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है ! अन्य राज्यों में इसके बनने का प्रोसेस अलग है !
यह भी पढ़ें : Passport Apply Kaise Kare 2023 : नया तरीका, ऐसे होगा मोबाइल से पासपोर्ट अप्लाई
How to Apply Police Character Certificate || चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनायें
दोस्तों अब हम आप लोगों को यूपी पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट के बारे में बताने वाले हैं ! पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट नागरिक के क़ानूनी तौर पर चरित्र का निर्धारण करता है ! जोकि किसी कंपनी ज्वाइन या आवेदन फॉर्म भरने में लगाया जाता है ! जिसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं ! पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाना है और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
यह भी पढ़ें : Pan Card Apply Kaise Kare Online : मोबाइल से बनाये पैन कार्ड
- होमपेज में आपको citizen services का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर कुछ सर्विसेस इस प्रकार से ओपन हो जायेंगी !
- इसमें आपको नए उपयोगकर्ता बनायें के सेक्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब नये पेज में रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरनी है और submit पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार से यूजर नेम तथा पासवर्ड तैयार हो जाएगा !
- इसके बाद फिर से एक स्टेप वापस जाना है ! और उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड इंटर तथा कैप्चा कोड इंटर करके लॉग इन पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : Tafcop Portal :आधार कार्ड पर निकली सभी सिमों का पता करें, मात्र 5 मिनट में
Step#2
- लॉग इन पेज में जनहित गारंटी अधिनियम के सेक्शन में जाकर चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद चरित्र अनुरोध प्रमाण पत्र जोड़ें पर क्लिक कर देना है!
- अब नया पेज ओपन हो जाएगा , इसमें आवेदक की डिटेल्स , किसमें लगाने के लिए बनवा रहे हैं आदि के बारे में भरकर पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड कर देनी है !
- इसके बाद शपथ पत्र भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है ! सबमिट करने के बाद चालान नम्बर स्क्रीन पर शो करेगा ! जिसे एक जगह नोट कर लेना है !
- इस प्रकार से Character Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! और आपके द्वारा सबमिट किया गया एप्लीकेशन फॉर्म पुलिस डिपार्टमेंट के पास पंहुच जाएगा !
- संबधित अधिकारी जाँच कर आपके आवेदन को वेरीफाई करके पोर्टल पर police character certificate अपलोड कर देंगे ! जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं !
निष्कर्ष – Character Certificate Kaise Banaye
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Character Certificate Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !