Aadhar Card Par Nikle Sim Kaise Pata Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड पर निकली सिम के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोग सिम के बारे में सर्च किया करते हैं कि उनके आधार कार्ड पर अब तक कितनी सिम निकल चुकी हैं ! कितनी सिम चल रही हैं या कितनी सिम बंद हैं ! इन सब के बारे में जानकारी इस पोर्टल पर जानकारी मिल जायेगी !
इसके लिए सरकार की तरफ से एक नया पोर्टल लांच किया गया है, जिसे Tafcop Portal कहते हैं ! इस पोर्टल पर पूछी गयी डिटेल्स दर्ज कर अपने नाम पर निकली सिम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! तथा फर्जी चल रही सिम को आप घर बैठे इस पोर्टल से ब्लाक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Sanchar Sathi Portal : गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लाक करें और ट्रैक करें, घर बैठे वापस पाएंगे मोबाइल
मोबाइल चोरी तथा फर्जी सिम के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल Sanchar Sathi Portal लांच किया है ! इस पोर्टल में Tafcop तथा CEIR portal दोनों को मर्ज कर दिया गया है ! अब मोबाइल चोरी तथा मोबाइल कनेक्शन दोनों से सम्बंधित शिकायत एक ही पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं !
Sanchar Sathi Portal क्या है ?
संचार साथी पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जिस पर मोबाइल चोरी तथा मोबाइल कनेक्शन के बारे में एप्लीकेशन दर्ज कर सकते है! जिसमें CEIR से अपने चोरी हुए मोबाइल के बारे में एप्लीकेशन दर्ज कर सकते हैं ! जिससे मोबाइल ऐप लॉक हो जाता है ! अगर लॉक मोबाइल फ़ोन को कोई प्रयोग में लाता है तो उसका लोकेशन ट्रैक हो जाता है ! और फ़ोन को वापस प्राप्त किया जा सकता है ! जिसमें TAFCOP से अपने नाम पर चल रही सिम के बारे में पता लगाया जा सकता है ! जिसमें फर्जी सिम को ब्लाक किया जा सकता है !
Sanchar Sathi : अपने नाम पर चल रही सिम के बारे में कैसे पता करें ?
अब आप लोग अपने नाम पर चल रही सिम के बारे में जानेगे ! जिनमे से फर्जी चल रही सिम को तुरंत ब्लाक कर सकते हैं ! सिंम के बारे में चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले sabchar sathi पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : अगर आपका भी फंसा है पैसा ! तुरंत भरें फॉर्म और 30 दिन में पायें पैसा वापस
- होमपेज को नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर Know your mobile connection का सेक्शन मिल जाएगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जाएगा !
- जिसमें मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Validate Captcha बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब नए पेज में आपके आधार कार्ड से निकले सिम कार्ड की लिस्ट खुल कर आ जायेगी !
- जिसमें आप फर्जी चल रहे सिम को सेलेक्ट कर ब्लाक कर सकते है !
- इस प्रकार से आप Aadhar Card Par Nikle Sim Kaise Pata Kare के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
- इससे जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस विडियो की मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Pan Card Status Kaise Check Kare : आधार नम्बर से ट्रैक करें पैन स्टेटस
निष्कर्ष –
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड पर निकले सभी सिम कार्ड के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !