Ayushman Card Me Name Kaise Jode : आयुष्मान लिस्ट में जोड़ें अपना नाम, और पायें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा

Ayushman Card Me Name Kaise Jode : सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी की बात है ! कि अब घर बैठे आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम जोड़ सकते हैं ! यानि परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही आयुष्मान कार्ड पर जोड़ा जा सकता है ! और सभी अलग अलग 5 लाख तक का लाभ ले सकते हैं ! 

आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी की जाने वाली स्वास्थ्य योजना है जोकि अन्य योजनाओं की अपेक्षा सबसे महत्वकांक्षी योजना है ! इस कार्ड को गोल्डन कार्ड / स्वास्थ्य कार्ड भी कहते हैं ! एक आयुष्मान कार्ड पर प्रति वर्ष 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है ! केंद्र सरकार की योजना है इसलिए भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी नागरिक इसका लाभ ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card Download Kaise Kare : न्यू प्रोसेस, सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

यह योजना पूरी तरीके से निःशुल्क है , इसे बनवाने में कोई पैसा नहीं खर्चा होता है ! तथा इसे बनवाने के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन करने की जरुरत नहीं है ! जिन कैंडिडेट्स के नाम बीपीएल सूची में हैं, और वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं ! उनके नाम स्वतः आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में आ जाते हैं ! 

जिसके बाद आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखकर मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं ! तो हम आप लोगों को इस पोस्ट में कार्ड में नाम कैसे जोड़े आदि के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं! जिन्हें भी आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ना है ! वह इस पोस्ट की मदद लेकर आसानी से आयुष्मानकार्ड में नाम जोड़ सकते हैं! 

Ayushman Bharat Yojana – 2023

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरुआत की जाने वाली योजना आयुष्मान भारत योजना या जन आरोग्य योजना केन्द्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना है ! इसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है ! जिस कार्ड पर प्रतिवर्ष 5 लाख का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है ! इस कार्ड का उपयोग सूची बद्ध सरकारी तथा निजी अस्पतालों से कराया जा सकता है ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card Download Kaise Kare : आधार नम्बर से डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Highlights

Article Name Ayushman Card Download
Department Health Department
Portal BIS Portal
Beneficiary all indian citizens
Article Purpose 5 Lac Life Insurance Ayushman Holders
Official Website click here

Ayushman Card Me Name Kaise Jode

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आयुष्मान कार्ड में नाम जोड़ने के बारे में बताने वाले हैं! जिसमें आप एक आयुष्मान कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम जोड़ सकते हैं! नाम जोड़ने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं! 

  • सबसे पहले आपको pmjay.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है ! 
  • वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा ! 
Ayushman Card Me Name Kaise Jode
Ayushman Card Me Name Kaise Jode
  • जिसमें आपको Menu पर जाना है और Portals में  Open Beneficiary Identification System (BIS 2.0) का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें Register/Sign in पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर sign in पेज खुल जाएगा ! जिसमें मोबाइल नम्बर इंटर करके पेज को ओपन कर लेना है ! 
  • अगर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है तो इसे रजिस्टर कर लेना है ! फिर लॉग इन कर लेना है ! लॉग इन करने के बाद आयुषमान कार्ड डाउनलोड तथा सदस्यों के नाम जोड़ सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Ayushman Card : अब 5 लाख वाला हेल्थ कार्ड डिजिलाकर पर उपलब्ध

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड 

  • अब आपको बायीं साइड में Download & Delivery में जाकर Download Ayushman Card पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर राज्य का चयन करके आधार नम्बर पर क्लिक करके Get Otp पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी, जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई होने के बाद लाभार्थी की डिटेल्स स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! जिसमें लाभार्थी का नाम , पिता का नाम, जन्मतिथि आदि डिटेल्स दी गयी होगी !
  • इस प्रकार से आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़ें 

  • अब आपको Family Members Details  में जाकर राज्य तथा योजना को सेलेक्ट कर लेना है ! 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
  • जिसके बाद Add Member में जाकर सदस्य की डिटेल्स भरनी है जैसे नाम , जन्मतिथि , जेंडर आदि !
  • और next बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद अब आधार नम्बर इंटर करके otp , finger , iris , face किसी में से एक पर क्लिक कर देना है ! 
  • click कर ओटीपी वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई होने के बाद I Agree पर टिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है ! 
  • इसके बाद आवेदक की डिटेल्स फोटो सहित स्क्रीन पर शो करेगी ! 
  • अगले पेज में आधार कार्ड आईडी अपलोड करनी है ! और Submit बटन पर क्लिक कर पेज को सबमिट कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आप Ayushman Card Me Name Kaise Jode  का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं ! 
  • आयुष्मान योजना से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं !

यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत में कैसे चेक करे नाम जानिए Ayushman card kaise check kare sabse aasan tarika

निष्कर्ष -Ayushman Card Me Name Kaise Jode

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़ें के बारे में बताया गया है ! तथा इससे जुडी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !