Pan Card Apply Kaise Kare Online : मोबाइल से बनाये पैन कार्ड

Mobile Se Pan Card Apply Kaise Kare Online : पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला बहुत आवश्यक दस्तावेज है ! पैन कार्ड, आधार कार्ड की तरह प्रयोग में लाया जाने वाला दस्तावेज हैं ! पैन कार्ड कार्ड का उपयोग बहुत से जगहों पर किया जाता है ! जैसे –  टैक्स भरने , आईटीआर फाइल करने , किसी परीक्षा प्रवेश में, ऑनलाइन खाता खुलवाने आदि ! 

PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है ! जिसमें 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है ! जोकि सभी जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! पैन कार्ड को nsdl, utiitsl, e-filling तीनों में किसी एक पोर्टल से बनाया जा सकता हैं! 

यह भी पढ़ें : Free e-Pan Card Download Kaise Kare पैन कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका

अगर आपको तुरंत नया पैन कार्ड बनवाना है तो आप ई-फिलिंग पोर्टल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! इसे इंस्टेंट पैन कार्ड कहते हैं ! इंस्टेंट पैन कार्ड को घर बैठे फ्री में बना सकते हैं ! instant pan card apply करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है ! 

अब आप फोटो तथा सिग्नेचर के साथ मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! पोस्ट की मदद से आसानी से पैन कार्ड बनाया जा सकता हैं! ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें! 

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए पात्रता 

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदक नागरिकों के लिए कुछ आवश्यक पात्रता निर्धारित की गयी हैं ! जिनके आधार पर पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए !
  • जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ! 
  • 16 वर्ष की आयु वाले नागरिक के लिए minor पैन कार्ड बनता है !
  • आवेदक के पास बताये गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए !  

यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : जानें नया तरीका ! अब मोबाइल से फ्री में बनाएं पैन कार्ड

Pan Card Apply करने के लिए दस्तावेज 

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! तभी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आधार कार्ड 
  • पते के लिए प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 
  • हस्ताक्षर 
  • ईमेल आईडी 

पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें || How to Apply Pan Card Online 

अब आप लोग घर बैठे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत आसान है ! जिसके बारे में अब हम आप लोगों को प्रोसेस बताने वाले हैं ! 

  • सबसे पहले आपको nsdl की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है ! होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
Pan Card Apply Kaise Kare
Pan Card Apply Kaise Kare

यह भी पढ़ें : Pan Card Status Kaise Check Kare : आधार नम्बर से ट्रैक करें पैन स्टेटस

  • इसमें सबसे पहले एप्लीकेशन टाइप तथा केटेगरी सेलेक्ट कर लेना है !
  • जिसके बाद आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि , ईमेल आईडी तथा मोबाइल नम्बर इंटर करके कंडीशन पर टिक कर देना है ! और कैप्चा कोड इंटर करके Submit पर क्लिक कर देना है ! 
  • सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! और टोकन नम्बर स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! जिसके बाद अगले पर आपको बढ़ जाना है ! 
  • अब आपको फिजिकल पैन कार्ड पर सेलेक्ट करते हुए आधार कार्ड के लास्ट चार नम्बर और आधार रजिस्टर्ड नाम , आवेदक का नाम , पिता का नाम , माता का नाम इंटर करके अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • अगले पेज में कांटेक्ट डिटेल्स , एड्रेस डिटेल्स आदि भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • नेक्स्ट पेज में AO Code डिटेल्स भरना होगा ! जिसमें Declaration  भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं ! 
  • डाक्यूमेंट्स में फोटो तथा सिग्नेचर 50 kb से अधिक के नहीं होने चाहिए ! तथा आधार आईडी की फोटो 300 kb से अधिक की नहीं होनी चाहिए ! 
  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरकर नेक्स्ट पेज फीस पेमेंट पर चले जाना है ! 
  • और आपको ऑनलाइन 107/-  रुपये का पेमेंट करना है ! 
  • इसके बाद आपको पैन 49A फॉर्म पीडीएफ अपलोड करनी है ! और पेज को फाइनल सबमिट कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आप Pan Card Apply Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
  • पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई से जुडी और अधिक जानकारी के लिए लिए आप मारे इस youtube video को देख सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Mobile se Pan Card Kaise Banaye : अब नये प्रोसेस के साथ बनाये पैन कार्ड

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Card Apply Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! उम्म्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !